परीक्षा के पूर्व प्रश्न पत्र उपलब्ध कराये जाने की बात कहकर लोगों से धन उगाही कर रहे एक अभियुक्त गिरफ्तार
रमेश दुबे, संतकबीरनगर ।महुली पुलिस द्वारा पुलिस भर्ती परीक्षा में वाट्सएप के माध्यम से परीक्षा के पूर्व प्रश्न पत्र उपलब्ध कराये जाने की बात कहकर लोगों से धन उगाही कर रहे एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।अभियुक्त के कब्जे से विभिन्न अभ्यर्थियो के प्रवेश पत्र चार अदद व एक अदद मोबाइल फोन वीवो, 14 अदद वाट्स एप चैट बरामद।
अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन, गोरखपुर डा0 के एस प्रताप कुमार पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र, बस्ती आर0के0 भारद्वाज के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता के मार्गदर्शन में थाना महुली पुलिस द्वारा पुलिस भर्ती परीक्षा में वाट्स एप के माध्यम से परीक्षा के पूर्व प्रश्न पत्र उपलब्ध कराये जाने की बात कहकर लोगो से धन उगाही कर रहे 01 अभियुक्त को विभिन्न अभ्यर्थियो के प्रवेश पत्र चार अदद व एक अदद मोबाइल फोन वीवो, 14 अदद वाट्स एप चैट के साथ गिरफ्तार किया गया ।
घटना का संक्षिप्त विवरण-
एसओजी प्रभारी जनपद संतकबीरनगर सर्वेश राय को सूचना मिली कि ग्राम चन्द्रौटी के अभिषेक यादव उर्फ मन्टू यादव पुत्र चक्रधारी यादव एवं इनके भाई अश्वनी यादव द्वारा भर्ती परीक्षा में अनुचित लाभ लेकर लड़को को पास कराये जाने का जिम्मा लिया गया है। यह लोग कुछ लड़को के प्रवेश पत्र की छाया प्रतियाँ लेकर उन्हे वाट्सएप के माध्यम से परीक्षा के पूर्व प्रश्न पत्र उपलब्ध कराये जाने की बात कहकर लोगो से धन उगाही कर रहे है।
विधिक कार्यवाही के पश्चात अश्वनी यादव पुत्र चक्रधारी यादव निवासी चन्द्रौली थाना महुली जनपद सन्तकबीर नगर को विभिन्न अभ्यर्थियो के प्रवेश पत्र चार अदद व एक अदद मोबाइल फोन वीवो, 14 अदद वाट्स एप चैट के साथ उसके घर से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त को विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय रवाना किया गया ।
पूछताछ का विवरण-
पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि मेरे भाई अभिषेक यादव उर्फ मन्टू यादव के द्वारा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओ मे भर्ती कराये जाने हेतु अभ्यर्थियों से बातचीत की जाती है तथा उनसे पैसे लिये जाते है । मैने अपने भाई के कहने पर ही कुछ अभ्यर्थियो को भर्ती कराने के लिये उनसे बातचीत की थी । जो प्रवेश पत्र मेरे पास है यह सब अभ्यर्थियों के है तथा जिनसे मैने वाट्स एप पर बात की है वह सभी अभ्यर्थी अथवा उनके परिवारीजन है। मेरा इन लोगो से दस लाख रूपये में भर्ती कराने की बात हुयी थी ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण-
01. अश्वनी यादव पुत्र चक्रधारी यादव निवासी चन्द्रौली थाना महुली जनपद सन्तकबीर नगर ।
गिरफ्तारी करने वाली टीम का विवरण-
सर्वेश राय प्रभारी एसओजी, उ0नि0 विनोद कुमार यादव प्रभारी स्वाट टीम, का0 सर्वेश मिश्रा, का0 अरविन्द यादव, का0 दीपक सिंह, का0 अनिल साहनी, हे0का0 प्रदीप कुशवाहा, हे0का0 अभय उपाध्याय, सतीश कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना महुली जनपद सन्त कबीर नगर, का0 दुर्गेश यादव ।
बरामदगी-
प्रवेश पत्र चार अदद विभिन्न अभ्यर्थियो के व एक अदद मोबाइल फोन वीवो, 14 अदद वाट्स एप चैट
पंजीकृत अभियोग-*
मु0अ0सं0 58/2024 धारा धारा 420 भादवि व 9 उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम ।
Feb 28 2024, 17:24