पीएम और रक्षा मंत्री के बिहार दौरे पर बोले बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रुढ़ी, प्रधानमंत्री के बिहार सबसे है प्रिय
पटना : लोकसभा चुनाव में अब चंद महीने बचे है। इसे लेकर सभी दलों द्वारा तैयारी जोरो पर है। इसी कड़ी मे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बिहार दौरा भी प्रस्तावित है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तो आज बिहार दौरे पर है। वहीं पीएम मोदी जल्द ही बिहार दौरे पर आने वाले है।
इधर पीएम मोदी और बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के बिहार दौरे को लेकर बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रुढ़ी का बड़ा बयान सामने आया है। सांसद राजीव प्रताप रुढ़ी ने कहा कि बिहार प्रधानमंत्री के लिए सबसे प्रिय है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बिहार के दौरे पर हैं और प्रधानमंत्री का दो दिवसीय दौरा अगले हफ्ते बेगूसराय और बेतिया मे होने वाला है। जो विकास की बड़ी योजनाएं संरचना है सड़कों का जाल, गंगा नदी पर पुल बहुत सारी योजनाओं का जाल बिहार में बिछा है उसका उद्घाटन करेंगे।
सांसद ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री का बिहार के प्रति लगाव है। वह बार-बार कहते हैं कि एक जगह में जरूर जाना पसंद करता हूं वह बिहार है। बिहार के भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए बड़ी खुशी की बात की प्रधानमंत्री बिहार आते हैं। उसके साथ-साथ बिहार के लोगों को भी बड़ा अच्छा लगता है। प्रधानमंत्री जी का आगमन होता रहे।
वही राजद और कांग्रेस के विधायकों के टूट पर राज्य प्रताप रूढ़ी ने कहा कि पाले बदलना ही महत्वपूर्ण नहीं है। विश्वसनीय समाप्त हो रही है। राजद और कांग्रेस का बिहार में कांग्रेस का पूरे भारत में उसी का परिणाम है कि कई सारे ऐसे जनप्रतिनिधि हैं जो उनके साथ चलने के लिए तैयार नहीं है और आने वाले दिनों में इन पार्टियों का क्या हर्ष होना है यही प्रदर्शित हो रहा है।
तेजस्वी से पूछना चाहिए कि उनको लोग छोड़ कर जा रहे हैं। पहले नीतीश जी छोड़ कर चले गए हैं। बिहार की जनता उनसे छोड़कर चली विधायक छोड़कर चले गए बड़ा कष्ट के समय है।
पटना से मनीष प्रसाद
Feb 28 2024, 14:21