चीफ पीएमजी द्वारा नवसृजित नोडल डिलीवरी सेन्टर पटना जीपीओ का जीर्णोद्धारोपरांत किया गया लोकार्पण
पटना : आज मुख्य डाक महाध्यक्ष, बिहार परिमंडल, अनिल कुमार, (भा.डा.से) के कर कमलों द्वारा नवसृजित नोडल डिलीवरी सेन्टर, पटना जीपीओ का जीर्णोद्धारोपरांत लोकार्पण किया गया।
नोडल डिलीवरी सेन्टर,पटना जी.पी.ओ. में ग्राहकों को त्वरित एवं ससमय पार्सल उनके घर तक उपलब्ध कराने हेतु वितरण क्षेत्र का विस्तार किया गया है।
पूर्व में नोडल डिलीवरी सेन्टर, पटना जी.पी.ओ. द्वारा 18 उप डाकघरों के वितरण क्षेत्र में पार्सल का वितरण किया जाता था, जिसे विस्तृत कर पटना पूर्वी, उत्तरी एवं दक्षिणी क्षेत्र के लगभग 90% क्षेत्र के ग्राहकों को त्वरित सेवा उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है।
जिसमें प्रमुख रूप से लोहियागर, रामकृष्ण नगर, जगनपुरा, राजेन्द्र नगर, अशोक राजपथ (बांकीपुर), महेन्द्र, रूपसपुर, सरिस्ताबाद, अनीसाबाद एवं शेखपुरा आदि डाकघरों के वितरण क्षेत्र है।
गौरतलब है कि प्रतिदिन लगभग 2000-2500 पार्सल का वितरण किया जाता है। गुणवत्ता के साथ त्वरित सेवा हेतु सभी डाकियों को मोटरसाईकिल, मारुति वैन एवं पिकअप भान व मोबाइल एवं जी.पी.एस से लैस किया गया है।
डाकिया को मोबाइल से लैस करने की वजह से पार्सल भेजने वालों को इसके वितरित होते ही सूचना प्राप्त हो जाती है। इस कारण हाल के दिनों में ग्राहकों की रूचि पार्सल सेवा के प्रति बढ़ी है और इससे भविष्य में दिन दुगनी रात चौगनी बढ़ने की पूर्ण संभावना है स्वच्छता की ओर एक कदम के तहत पवन कुमार, डाक निदेशक (मुख्यालय), बिहार परिमंडल, द्वारा पटना जी.पी.ओ. के कर्मचरियों के सुविधा हेतु नवनिर्मित महिला एवं पुरुष के लिए पृथक प्रसाधन का भी उद्घाटन किया गया। जिससे इस कार्यालय में कार्य करने वाले कर्मचारियों व आम जनता को एक स्वच्छ व सुन्दर वातावरण का एहसास हो सके।
इससे पटना जी.पी.ओ. के कर्मचारियों व ग्राहकों में काफी हर्ष का माहौल है।
इस मौके पर शम्भु सिंह, मुख्य डाकपाल, पटना जी.पी.ओ, अनिल कुमार, उप मुख्य डाकपाल (प्रशासन), प्रणव मोहन, डाक निरीक्षक (लोक शिकायत), पटना जी.पी.ओ. एवं डाक विभाग के अन्य अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे।
पटना से मनीष प्रसाद
Feb 27 2024, 16:31