जो 70 साल में नही हुआ वह मोदी सरकार ने दस साल में कर दिखाया: सीएम योगी
रायबरेली। जिले में एम्स के लोकार्पण के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में बीते 10 वर्षों में इस प्रदेश ने क्रांतिकारी परिवर्तन देखे है। जो सत्तर साल में नही हुआ वह डबल इंजन की सरकार ने दस साल में कर के दिखा दिया।इस दरम्यान एक नए भारत का निर्माण हुआ है। जिसमें भारत के हर नागरिक को सुरक्षा की गारंटी व बेहतर स्वास्थ्य की गारंटी देने व युवाओं के खाली हांथों आजीविका से जोड़ने व उत्तर प्रदेश का सौभाग्य है कि रायबरेली के एम्स के लोकार्पण के बाद प्रदेश में दो-दो एम्स मिलने जा रहे हैं। मुख्यमत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि यह एम्स प्रदेश की जनता को बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराएगा। पिछले 70 वर्षों में जितना कार्य नहीं हुआ वह मोदी जी के नेतृत्व में 10 वर्षों में हुआ है।
एम्स के लोकार्पण में आए योगी ने कांग्रेस पर साधा निशाना
स्वास्थ्य सेवाओं में तो अमूलचूल विकास हुआ। उन्होने 2017 में सत्तासीन होने के समय को याद दिलाते हुए कहा कि उस समय कहीं डेंगू तो कहीं इंफेलाइटिस जैसी अनेक बीमारियां अपना विकराल रूप धारण करती थीं।स्वास्थ्य सेवाएं ठीक नहीं थीं। उन्होने कहा कि 1947 से 2017 के मध्य प्रदेश में मात्र 12 सरकारी मेडिकल कालेज थे लेकिन आज प्रदेश के 75 जिलों में 65 सरकारी व गैरसरकारी मेडिकल कालेज हैं और 14 और जिलों में मेडिकल कालेज निर्माणार्धीन हैं। सरकार ने प्रदेश के विभिन्न जनपदों में निजी क्षेत्र को मेडिकल कालेज खोलने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। इस तरह सरकार प्रति जनपद मेडिकल कालेज बनाने की परिकल्पना साकार होने को दिख रही है। श्री योगी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार गरीब से गरीब जनता को स्वास्थ्य लाभ देने के लिए तन्मयता से काम कर रही है। उन्होने कहा कि रायबरेली का यह एम्स स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा। खाद्य सम्बन्धी बहुत सारी लेबोरेट्री का उद्घाटन प्रधानमंत्री के द्वारा हो रहा है। इसका सीधा लाभ जनता को मिलेगा। श्री योगी ने प्रदेश को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार व प्रदेश की जनता को बधाई देते हुए कहा कि रायबरेली में एम्स के लोकार्पण के साथ प्रयागराज में सुपरस्पेस्लिटी अस्पताल शिलान्यास भी होने जा रहा है। उन्होने प्रधानमंत्री को आश्वस्त भी किया कि उनकी डबल इंजन की सरकार पूरी अंदर उनके मंशानुरूप योजनाओें को जमीनी धरातल पर उतारने का कार्य करेगी।
जो 19 में अमेठी में हुआ वह 24 में रायबरेली में होगा
केंद्रीय मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा की जिले में नामदार और कामदार के काम को अच्छी तरह देख लिया है।एम्स रायबरेली उसका जीता जागता उदाहरण है। अमेठी में जो मेडिकल कालेज 70 साल में नही बना वह मोदी सरकार तीन माह की कागजी कार्रवाई के बाद बना दिया। जो 19 में अमेठी में हुआ वह 24 में रायबरेली में होगा।बहुओं को गर्भवती होने पर उनके देखरेख के लिए 6 हजार रुपए सरकार खाते में देती है। केंद्रीय मंत्री एस पी बघेल ने कहा यूपी में कानून व्यवस्था का स्वर्ण युग चल रहा है। सबसे ज्यादा लाभ आयुष्मान कार्ड धारकों को मिल रहा है।कार्यक्रम को राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह,विधायक अदिति सिंह, मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह आदि ने भी संबोधित किया।
नामदार और कामगार के फर्क उदाहरण है एम्स : स्मृति ईरानी
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने एम्स के लोकार्पण में कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला उन्होंने कहा कि रायबरेली एम्स नामदार और कामगार के फर्क का सबसे बड़ा उदाहरण है। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से 2013 तक देश में 380 मेडिकल कॉलेज बने थे। वहीं 2014 से 2024 के बीच आज देश में 706 मेडिकल संचालित हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अमेठी में जो तीस साल में नहीं हो पाया वो मुख्यमंत्री योगी ने तीन माह में कर दिखाया। उन्होंने कहा कि 2019 में हुए लोकसभा चुनाव का परिणाम आने के तीन माह के अंदर अमेठी को मेडिकल मिल गया। यह मुख्यमंत्री योगी के कारण संभव हो पाया। आज अमेठी में डायलिसिस सेंटर, ट्रामा सेंटर और ब्लड बैंक है, लोगों को इलाज के लिए कहीं बाहर नहीं जाना पड़ता है।उन्होंने कहा की जो 2019 में अमेठी में हुआ वह 2024 मे रायबरेली में होगा। आयुष्मान भारत के तहत महिला स्तन कैंसर में 24 करोड़ महिलाओं ने उपचार और टेस्टिंग कराई। उन्होंने कहा जो 70 साल में नही हुआ वह 10 साल में मोदी सरकार ने करके दिखाया। गरीब की बहू गर्भवती होती है तो अब मातृ वंदन योजना के तहत तीन करोड़ पचास लाख रुपए की सौगात अब तक दी जा चुकी है।इस योजना के तहत गर्भवती को 6 हजार रुपए मिलते है।उन्होंने अपने उद्बोधन कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।
Feb 26 2024, 19:46