फरवरी के अंत तक श्रम विभाग करेगी कई जगहों पर रोजगार मेला का आयोजन,अब तक यह विभाग 14,990 बेरोजगारों को रोजगार दिलाने में रही सफल
(झारखंड डेस्क)
झारखंड सरकार ने राज्य में बेरोजगारी को देखते हुए साबसे अच्छी पहल की युवाओं के लिये रोजगार की व्यवस्था . इसके तहत शिक्षित बेरोजगार युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार देने के लिए राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर सभी जिलों में रोजगार मेले का आयोजन किया जाता है.
अगर हम श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग के रिकॉर्ड की बात करें तो इस विभाग के मुताबिक इस मेले द्वारा अभी तक कुल 14,990 बेरोजगारों को रोजगार दिया गया है.
फरवरी के अंत में श्रम विभाग द्वारा रामगढ़ और मेदिनीनगर स्थित जिला नियोजन परिसर में रोजगार मेला लगेगा. 27 फरवरी को रामगढ़ और 28 फरवरी को मेदिनीनगर में होने वाले इस मेले में करीब 2500 पदों पर नियुक्ति की जाएगी.
इस मेले में आइये जानते हैं कहां कितनी होगी नियुक्ति
मेदिनीनगर में आयोजित मेले में 2060 पदों और रामगढ़ में करीब 492 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. रोजगार मेलों में राज्य सरकार के साथ निजी कंपनियों की भी भागीदारी होगी, ताकि योग्य बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिल सके.
रोजगार मेले के लिए जिले के सभी नियोजन पदाधिकारी को टास्क दिया गया है. अभ्यर्थियों के लिए यह अनिवार्य होगा कि वे राज्य के किसी भी जिले में स्थित एम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज (नियोजनालय) में रजिस्टर्ड हों.
कितने लोगों को मिला अब तक रोजगार
अनुसूचित जनजाति के बेरोजगारों को सबसे अधिक फायदा श्रम विभाग द्वारा रोजगार मेले से अभी तक 14,990 पदों पर रोजगार दिलाया गया है. इसमें 12,834 पुरुष और 2153 महिला हैं.
रोजगार का लाभ लेने वालों में सबसे अधिक अनुसूचित जनजाति के बेरोजगार हैं. कुल 14,990 पदों में 24.2 प्रतिशत (करीब 3627 पदों) पर इन्हें रोजगार मिला है.
ओबीसी और सामान्य जाति के युवक-युवतियों की संख्या क्रमश 22.9 प्रतिशत है। रोजगार मेले के द्वारा पूर्वी सिंहभूम में सबसे अधिक 2116 पदों पर नियुक्ति की गयी है. वहीं, दूसरे, तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर क्रमश रांची (1590) धनबाद (1130), बोकारो (968), पलामू (883) हैं.
Feb 26 2024, 14:32