शिक्षा के अधिकार के तहत लॉटरी से हो रहा पात्र विद्यार्थियों का चयन
अंबेडकरनगर।पहले चरण में आरटीई के तहत चयनित छात्र-छात्राओं को लॉटरी सिस्टम से स्कूल का आवंटन किया जा रहा है। वहीं दूसरे चरण का आवेदन 1 मार्च से 30 मार्च तक होगा। योजना के तहत प्रथम चरण में 512 छात्र-छात्राओं के आवेदन के सापेक्ष 481 आवेदन वैध मिले।
शिक्षा के अधिकार के तहत आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राओं को कक्षा 8 तक निशुल्क शिक्षा दी जाती है प्रथम चरण के आवेदन की प्रक्रिया 20 जनवरी से 18 फरवरी तक चली थी जिसमें कुल 512 आवेदन मिले थे। जिसमें से 31 आवेदन पात्रता की कसौटी पर खरे नहीं उतरे।
बीएसए भोलेंद्र प्रताप सिंह ने जानकारी दी कि दूसरे चरण का आवेदन 1 मार्च से 30 मार्च तक होगा जिसमें 1 अप्रैल से 7 अप्रैल तक सत्यापन के बाद 8 अप्रैल को लॉटरी द्वारा विद्यालय आवंटित किए जाएंगे। इसके बाद 15 अप्रैल से 8 मई तक तीसरे और चौथे चरण के लिए 1 जून से 20 जून तक आवेदन लिए जाएंगे।
Feb 26 2024, 12:49