/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496033543160754.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496033543160754.png StreetBuzz नियोजित शिक्षक संघ के विरोध के बीच आज से शुरु हुई शिक्षकों की सक्षमता परीक्षा Patna
नियोजित शिक्षक संघ के विरोध के बीच आज से शुरु हुई शिक्षकों की सक्षमता परीक्षा

पटना – नियोजित शिक्षक संघ पिछले कई दिनों से जारी विरोध के बीच आज से नियोजित शिक्षकों को राज कमी का दर्जा दिए जाने को लेकर ली जाने वाली सक्षमता परीक्षा आज से शुरू हो गई है।

इसके लिए पटना, मुजफ्फरपुर, दरभंगा सहित कई जिलों में परीक्षा केंद्र बनाया गया है. आज से शुरु हुई यह परीक्षा 6 मार्च तक चलेगी। यह परीक्षा ऑनलाइन हो रही है। प्रथम पाली 10:00 बजे शुरू होगी या 12:30 बजे खत्म होगी। 

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति परीक्षा ले रहा है। जिसमें लगभग 1 लाख के आसपास नियोजित शिक्षक परीक्षा में भाग ले रहे हैं। पटना में भी कई ऑनलाइन केंद्र बनाया गया है। 

कदाचार मुक्त और स्वच्छ परीक्षा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था व्यापक प्रबंधन किये गये है। जिला प्रशासन को परीक्षा कराने की जिम्मेदारी सौंप गई है।

पटना से मनीष प्रसाद

भाजपा किसान मोर्चा के 'ग्राम परिक्रमा रथ' को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने झंडी दिखाकर किया रवाना, मौके पर कही यह बात

पटना : भाजपा किसान मोर्चा के ग्राम परिक्रमा रथ को आज भाजपा प्रदेश कार्यालय से रवाना किया गया। यह रथ केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा किसानो के लिए चलाई जा रही लाभकारी योजनाओं का प्रचार और प्रसार करेगा।

भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा एवं किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने ग्राम परिक्रमा रथ को झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में भाजपा के नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

उप मुख्यमंत्री श्री चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने किसानों की उन्नति और प्रगति के लिए कई योजनाएं चला रही हैं। उन्होंने कहा कि यह रथ पूरे प्रदेश में घूम घूमकर केंद्र सरकार व राज्य सरकार की किसान के हेतु चलाई जा रही लाभकारी योजनाओं का प्रचार और प्रसार करेगा।

उन्होंने कहा कि इस रथ के जरिए किसान उन योजनाओं को भी जान सकेंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार हो या राज्य की सरकार हो किसान उनकी प्राथमिकता हैं।

श्री चौधरी ने कहा कि कृषि में तकनीक का उपयोग कर किसान अपनी उत्पादकता बढ़ा सकते हैं, लेकिन कई किसान ऐसे है जिन्हें इन नई तकनीको की जानकारी नहीं है। इसके लिए सरकार किसानों को मदद भी कर रही है।

पटना से मनीष प्रसाद

राजधानी पटना में अधिवक्ता समागम समारोह का हुआ आयोजन, प्रदेश के दोनों डिप्टी सीएम कार्यकर्म में हुए शामिल

पटना : राजधानी पटना के विद्यापति भवन मे अधिवक्ता समागम समारोह का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा शामिल हुए। इस मौके पर सम्राट चौधरी ने कहा कि अधिवक्ता वर्ग एक ऐसा वर्ग है जो समाज की दशा-दिशा को ठीक करने का काम करता है। एक ऐसा वर्ग जिसे कानुन् और संविधान का ज्ञान है। ऐसे सुशिक्षित वर्ग को सम्बोधित करना मेरे लिए गौरव की बात है। इसी वर्ग ने स्वतंत्रता दिलाने मे काफी योगदान दिया। अधिवक्ता ने समाज को मुक्ति दिलाने का काम किया।

सम्राट चौधरी ने कहा कि मै आपलोगों को आश्वस्त करता हू कि एक-एक का सम्मान होगा। इस सरकार मे एक-एक व्यक्ति पर विचार होगा। सभी लोगो पर चर्चा करने का काम करेंगे। उन्होंने ने कहा कि सपना अभी पूरा नही हुआ है। पहले ल़ड़ रहे थे आज सत्ता मे है। सभी आयोग को रद्द कराया। चोर दरवाजे से कुछ लोग आ गये थे। जिन्हें कान पकड़ कर सत्ता से बाहर किया। बीजेपी दूसरे को सबक सिखाने का काम करती है। बीजेपी के विधायकों को तोड़ने का काम किया गया ,ऐसे लोगो को किसी भी कीमत पर नही छोड़ेगे।

वहीं राजद और तेजस्वी पर पर निशाना साधते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि कुछ लोग घूम-घूम कर कह रहे है कि उनकी पार्टी माई के साथ-साथ बाप की पार्टी है। लेकिन बीजेपी के लिए जनता ही माई-बाप है। लालू कहते थे कि रानी के पेट से राजा पैदा नही होगा। लेकिन सत्ता मे रहते अपनी पत्नी को मंत्री बनाया। बीजेपी मे सबका ध्यान रखा जाता है। पार्टी ने मुझे दूसरी मां की तरह प्यार दिया। बहुत सम्मान दिया इसका मै आभारी हूं। बीजेपी को आगे लेकर जाना है।देश मे बीजेपी ही पार्टी है जो कमिटमेंट से चलती है।

प्रधानमंत्री  ने धारा-370 को कश्मीर से उखाड़ कर फेक दिया। बिहार के गरीबो को अनाज देने का काम किया। बिहार मे आयुष्मान भारत के तहत इलाज की व्यवस्था की गयी। रेलवे कितना काम कर रहा था ये पता नही था लेकिन अभी पता चला है। 2024 मे सत्तर हजार करोड़ की योजना बिहार मे चल रही है। कोई पीएम इतने बड़े सपने को लेकर नही चल सकता है। आज हमारे पास ऐसा पीएम हैं जो भारत का नाम दुनिया मे कर रहे है।

पटना से मनीष प्रसाद

अगले 10 दिनों में पीएम 2 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा की योजनाओं का बिहार को देंगे तोहफा : सम्राट चौधरी

पटना : बिहार भाजपा के प्रदेश कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 110 वें मन की बात कार्यक्रम को आज भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी समेत तमाम नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बड़ी शिद्दत के साथ सुना।

भाजपा कार्यालय में मन की बात कार्यक्रम को सुनने वालों में प्रदेश अध्यक्ष श्री चौधरी के अलावा, उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, नीतीश मिश्रा, ऋतुराज सिन्हा, संगठन महामंत्री भिखूभाई दलसनिया, सिद्धार्थ शंभू, संजय खंडेलिया, जगन्नाथ ठाकुर, ललन मंडल, राकेश कुमार सिंह, अरविंद सिंह, सुरेश रूंगटा, योगेंद्र पासवान, पियूष शर्मा , प्रवीण राय सहित बड़ी संख्या नेता और कार्यकर्ता शामिल रहे। 

कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए उप मुख्यमंत्री श्री चौधरी ने कहा कि 110 वे संस्करण में प्रधानमंत्री जी ने मन की बात में ड्रोन दीदी के जरिए किसानों की मदद की चर्चा की तो नए वोटरों का उत्साह भी बढ़ाया। पीएम ने विकास की चर्चा की तो नए मतदाताओं से देश के विकास के लिए मतदान करने का आग्रह भी किया। 

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री चौधरी ने आगे कहा कि आज प्रधानमंत्री जी बिहार के लिए स्वास्थ्य विभाग की करोड़ों रुपए की लागत की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन कर रहे हैं। कल यानी सोमवार को रेलवे के द्वारा बिहार में 70 हजार करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन वर्चुअली करेंगे। 

श्री चौधरी ने विरोधियों पर तंज कसते हुए कहा कि वे लोग पूछते है कि भाजपा सरकार ने क्या किया तो उन्होंने कहा कि वे जान लें अगले 10 दिनों में यशस्वी प्रधानमंत्री बिहार में करीब दो लाख करोड़ रुपए की योजनाओ का वर्चुअली या बिहार आकर उद्घाटन या शिलान्यास करेंगे।

पत्रकारों के एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री दो मार्च को बिहार के औरंगाबाद और बेगूसराय आ रहे हैं और उस दौरान कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। उन्होंने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी का भी कार्यक्रम है और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का भी दौरा है। 

इसके बाद लोकसभा चुनाव की घोषणा के पूर्व संभवत: प्रधानमंत्री जी का एक बार और बिहार आने का कार्यक्रम होगा जिसमे योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास होगा।

सीटेट अभ्यर्थियों ने कर दिया एलान, मांग पूरी नहीं हुई तो चुनाव में सिखाएंगे सबक

पटना – बिहार में सीटेट अभ्यर्थियों द्वारा अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन का दौर जारी है। इसी कड़ी में आज बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी के आवास पर सैकड़ो की संख्या में सीटेट अभ्यर्थी पहुंचे। हालांकि शिक्षा मंत्री से मिलने के बाद उन्हें आश्वासन तो जरूर मिला लेकिन आश्वासन निराशाजनक था। 

अभ्यर्थियों ने कहा कि उम्र सीमा बढ़ाने को लेकर और 5 अटेम्प्ट देने के लिए हम सभी कई बार मुख्यमंत्री से मिल चुके हैं। क्योंकि हम एक नंबर दो नंबर से फेल है हमें आश्वासन मिला था सरकार भले बदल जा रही है लेकिन हम लोगों को अधिकारी और मंत्रियों के आवास के चक्कर लगाना पड़ रहा है।  

आज शिक्षा मंत्री ने हमें बेइज्जत कर बाहर निकाला। हमलोग अब इन्हें जब वोट मांगने आएंगे हमारे दरवाजे पर आएंगे तो हम लाठी डांटे से पीट कर इन्हें बाहर करेंगे। आज हम रो रहे हैं कल यह रोएंगे। 

कहा कि शिक्षा मंत्री से मिलने के बाद शिक्षा मंत्री ने यह कहा कि सरकार अस्थिर है सही तरीके से सरकार नहीं चलने के कारण हम लोग किसी को कुछ नहीं कर सकते। सीटेट के कई महिला अभ्यर्थियों वहां पर रोने लगी और मुर्दाबाद के नारे लगाने लगी। रोती रोती कहने लगी कि हमें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का आश्वासन देने वाली सरकार आज बेटियों को बेइज्जत कर रही हैं। 

उनके आवास पर गए थे हम नौकरी मांगने और हमें बेइज्जत कर शिक्षा मंत्री ने बाहर किया। इसका बदला हम अपने वोट से लेंगे। हमें मांग कर रहे हैं की उम्र सीमा बढ़ाई जाए और हमें पांच अटेंड दिया जाए।

पटना से मनीष प्रसाद

बिल्कुल थक चुके हैं सीएम नीतीश कुमार, उनका विजन हो चुका है खत्म : तेजस्वी यादव

पटना : बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव आज से दूसरे चरण की विश्वास यात्रा पर निकल गए हैं।

वहीं विश्वास यात्रा पर निकलने से पहले पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार बिल्कुल थक चुके हैं और उनका विजन खत्म हो चुका है। 

राज की जनता का उनसे विश्वास उठ चुका है। पार्टी भी उनसे नाराज है। जो उनके साथ पहले थे वह भी उब चुके हैं जो अभी उनके साथ हैं वह भी उब चुके हैं। 

कहा कि पहले उन्होंने भाजपा को छोड़ा और फिर हमारे पास आए। फिर हमको छोड़ भाजपा के पास गए। फिर हमारे पास आए और हमको छोड़कर फिर भाजपा के पास चले गए।

 उन्होंने कहा कि मांझी जी ने ठीक कहा है कि अगर उनके चार विधायक नहीं होते तो सरकार चली जाती। उन्होंने कहा कि मांझी जी ने भी यह भी कहा है कि के. के पाठक कौन है लेकिन हम तो कर रहे हैं कि मंथरा भी कौन है। इसको देखना चाहिए और समय आने पर इसका भी हम लोग खुलासा करेंगे।

 तेजस्वी यादव ने सीधे तौर पर मुख्यमंत्री पर हमला बोलते हुए कहा कि वह कितना पलटेगें। सुबह कहीं और पलटे लेकर जाएंगे शाम कहीं और पलट कर जाएंगे।

 जब उनसे पूछा गया कि जनता दल यूनाइटेड यह कह रही है कि राज्य हित में निर्णय लेना पड़ा। तो बोले कि इसका क्या मतलब हो सकता है समझिए सुबह कहीं और पलटेंगे शाम कहीं और पलटेंगे

 तेजस्वी यादव ने कहा कि आखिर एक महीने होने के बाद भी कैबिनेट का विस्तार कहीं क्यों नहीं हो पा रहा है। यह तो उनको बताना चाहिए। उन्होंने कहा कि इससे राज की विकास पर सीधा असर पड़ रहा है।

पटना से मनीष प्रसाद

पत्नी मंजू सिन्हा की पुण्यतिथि पर सीएम नीतीश कुमार ने किया नमन, प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अर्पित किए श्रद्धा सुमन

पटना : आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की दिवंगत पत्नी मंजू सिन्हा की पुण्य तिथि है। इस मौके पर सीएम नीतीश कुमार राजधानी पटना के कंकडबाग स्थित पार्क पहुंचे। जहां उन्होने अपनी पत्नी मंजू सिन्हा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। 

वहीं श्रद्धांजलि अर्पित करने के वहां मौजूद लोगो से मुलाकात की। साथ ही कंकड़बाग स्थित अपने ससुराल भी गए। 

हालांकि इस दौरान उन्होंने मीडिया के साथ कोई बातचीत नहीं की। ससुराल में परिजनों से मुलाकात के बाद वे अपने आवास लौट गए। 

पटना से मनीष प्रसाद

मन चंगा तो कटौती में गंगा' समता के प्रवर्तक संत रविदास की 647 वीं जयंती पर महावीर मन्दिर में कार्यक्रम

पटना: "करम बंधन में बन्ध रहियो, फल की ना तज्जियो आस। कर्म मानुष का धर्म है, सत् भाखै रविदास।। ' ऐसे प्रेरणादायक दोहों के रचयिता संत शिरोमणि रविदास जी की 647 वीं जयंती पर महावीर मन्दिर में परंपरा अनुसार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शनिवार को माघ पूर्णिमा के दिन अपराह्न में महावीर मन्दिर प्रांगण में स्थित संत रविदास की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।

समता मूलक समाज का आह्वान करनेवाले मध्यकालीन भारत के प्रमुख संतों में माने जानेवाले रविदास जी के प्रतिमा मंडप को फूलों से आकर्षक रूप से सजाया गया था। महावीर मन्दिर के अधीक्षक के सुधाकरन की देखरेख में संपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

महावीर मन्दिर न्यास द्वारा प्रबंधित पटना सिटी के प्रसिद्ध जल्ला महावीर मन्दिर के पुजारी घनश्याम दास हंस ने संत रविदास की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। महावीर मंदिर के पुरोहित गजानन जोशी ने संत रविदास की आरती की। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि संत रविदास ने समाज में व्याप्त भेदभाव को समाप्त कर समतामूलक समाज की स्थापना का मार्ग प्रशस्त किया।

उनकी उक्ति 'मन चंगा तो कटौती में गंगा' आडंबरों के उलट मन की शुद्धता पर जोर देती है। महावीर मन्दिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने संत रविदास जयंती के अवसर पर अपने संदेश में कहा कि महावीर मन्दिर में दलित पुजारी की परंपरा वर्षों से चल रही है। संत रविदास के दिखाए मार्ग का अनुकरण सबको करना चाहिए।

महावीर मन्दिर प्रांगण में देव प्रतिमाओं के अतिरिक्त सिर्फ़ दो महापुरुषों की ही प्रतिमाएँ हैं। परिसर के उत्तरी भाग में पश्चिम कोने पर रामचरितमानस के रचयिता गोस्वामी तुलसीदास जी और पूर्वी कोने पर संत रविदास जी की प्रतिमा है। ये दो मध्यकालीन भारत के महान संत हुए जिन्होंने करोड़ों जनमानस पर अपनी अमिट छाप छोड़ी है।

जल्ला महावीर मन्दिर में भी मनी रविदास जयंती महावीर मन्दिर न्यास द्वारा प्रबंधित पटना सिटी के प्रसिद्ध जल्ला महावीर मन्दिर में भी संत रविदास की जयंती समारोह पूर्वक मनायी गयी। मन्दिर के पुजारी घनश्याम दास हंस की देखरेख में संपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर पुरोहित रविशंकर पांडेय ने संत रविदास की आरती की। इस कार्यक्रम में संजय यादव, अभिषेक कुमार, मुकेश कुमार, मनोज तिवारी, राम उद्गार आदि शामिल हुए।

आरजेडी प्रदेश कार्यालय में संत रविदास की जयंती समारोह का हुआ आयोजन

पटना: आरजेडी प्रदेश कार्यालय में संत रविदास की जयंती समारोह का आयोजन किया है प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के नेतृवत में पार्टी के कई नेताओ ने संत रविदास की फोटो पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी, इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने कहा संत रविदास जी एक महान संत थे। 

वो सोशल इनफॉर्मर और धन के दिखावा पन से लाखों दूर रहते थे। प्रदेश अध्यक्ष ने हम अपने ईस्ट का आश्रमन कर श्राद्ध अरपित करते है। जगदानंद सिंह ने कहा की संत रविदास के जीवन को देखिए तो समाज के लिए संदेश है। संत रविदास से साबित किया है की धर्म व्यापार नहीं है यदि मन में भगवान के प्रती श्राद्ध हो तो भगवान भक्तों को कभी निराश नहीं करते है। हमारी पार्टी आरजेडी संत रविदास जी हर समय समन करती है और आगे भी करती रहेगी।

वही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की यात्रा को लेकर एनडीए के नेता तंज कस रहे है जिसका लेकर प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने पलटवार करते हुए कहा जब हमारे पार्टी ने नेता तेजस्वी यादव कह रहें थे की देश में और राज्य में बेरोजगारों की संख्या बढ़ती जा रही सरकार के पास कई विभागो में रिक्त पद खाली है सरकार उन्हे नोकरी से तो यही एनडीए के नेता तेजस्वी यादव का मजाक उड़ाते थे। 

जब तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के साथ सरकार बनाई तो लाखो युवाओं को सरकार नौकरी दी। 

सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए जगदानंद सिंह ने यही नीतीश कुमार 2020 विधान सभा चुनाव के वक्त तेजस्वी यादव के घोषणा पर कहते थे की पैसा कहा से लाओगे, जेल से लाओगे की घोटाला वाला पैसा लाओगे, जब सरकार बनी तो तेजस्वी ने लोगों को रोजगार दीया। और लोगों को समय पर सैलरी भी मिल रही है ,हम सरकार में रहते तो लोगों को और नौकरी देते, लेकिन हम सरकार में नहीं हैं तो तेजस्वी यादव आज अपनो के बीच घूम रहे है। और बिहार की जनता तेजस्वी यादव के साथ खड़ी है। आने वाले दिनों में राज्य की जनता सरकार को जरूर सबक सिखाएगी।

पटना से मनीष

तेजस्वी यादव के 'जन विश्वास यात्रा' का दूसरा चरण कल से, 1400 किलोमीटर का रोड-शो

पटना : नेता विरोधी दल तेजस्वी प्रसाद यादव की 20 फरवरी से शुरू 'जन विश्वास यात्रा' का पहला चरण आज समाप्त हो गया। कल 25 फरवरी को 'जन विश्वास यात्रा' के दूसरा चरण शुरू होने जा रहा है जो 28 फरवरी को समाप्त होगा।

       

कल 25 फरवरी को तेजस्वी जी 'जन विश्वास यात्रा' के दूसरे चरण के लिए सबेरे पटना से निकलेंगे और 28 फरवरी को पटना लौटेंगे। 

इस दूसरे चरण में आमसभा न होकर केवल रोड-शो होगा। 25 फरवरी को हाजीपुर, महुआ, कल्याणपुर, लहेरियासराय, मधुबनी, झंझारपुर होते हुए सुपौल में रात्रि विश्राम करेंगे। 26 फरवरी को सुपौल से त्रिवेणीगंज, अररिया, जोकीहाट, किशनगंज, नवगछिया, भागलपुर होते हुए बांका में रात्रि विश्राम करेंगे।

 अगले दिन 27 फरवरी को बांका, अमरपुर, असरगंज, जमुई, लखिसराय, मुंगेर, खगड़िया,महेशखूंट, सोनबरसा होते हुए मधेपुरा में रात्रि विश्राम करेंगे और 28 फरवरी को मधेपुरा, सहरसा,सिमरी बख्तियारपुर, सोनबरसा, मानसी, साहेबपुरकमाल, बलिया, बेगुसराय, बरौनी, मोकामा, बाढ़, बख्तियारपुर और फतुहां होते हुए पटना वापस लौटेंगे।

    

दूसरे चरण में तेजस्वी जी रोड-शो के माध्यम से लगभग 1400 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे। बिहार के इतिहास नौ दिनों में सड़क मार्ग से लगभग 2500 किलोमीटर की यात्रा होंगी।

पटना से मनीष