/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz संत रविदास जयंती के अवसर पर दर्जनों स्थानों पर पहुंचे अजय शर्मा : जिला पंचायत सदस्य Sant Kabir Nagar
संत रविदास जयंती के अवसर पर दर्जनों स्थानों पर पहुंचे अजय शर्मा : जिला पंचायत सदस्य

दिलीप उपाध्याय,संत कबीर नगर। - खलीलाबाद क्षेत्र के दर्जनों स्थानों पर संत रविदास जयंती आयोजन हुआ इस कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य अजय शर्मा ने पहुंच कर पूजा अर्चना किया ! साथ ही साथ सभी लोगों से संत रविदास जी के आदर्शों का पालन करने के लिए आग्रह किया ।

जिला पंचायत सदस्य अजय शर्मा ने कहा जब भी जिले में कहीं किसी तरह का कोई आयोजन होता है तो मैं या मेरे भाई पंकज शर्मा जरूर पहुंचते हैं ! इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ समाजसेवी अरविंद पांडेय, पिंटू तिवारी, खेदन प्रसाद,राज यादव, आदि लोग उपस्थित रहे ।

एक और पत्रकार साथी सुहेल अहमद के आकस्मिक मृत्यु पर डाक बंगले पर शोक सभा का हुआ आयोजन

दिलीप उपाध्याय,संतकबीरनगर । जिला मुख्यालय खलीलाबाद शहर में स्थित डाक बंगले पर संतकबीर नगर प्रेस क्लब के पत्रकारों के द्वारा शोक सभा का आयोजन किया गया।

संतकबीरनगर जिले के डीडी न्यूज़ के वरिष्ठ पत्रकार

सुहैल अहमद की आकस्मिक मृत्यु की खबर से जिले के सभी पत्रकार स्तब्ध हो गए। डाक बंगले पर दर्जनों की संख्या में पत्रकार एकत्रित हुए और 2 मिनट का मौन धारण कर सुहेल अहमद के आत्मा को शांति देने के लिए भगवान से प्रार्थना किया।

इस मौके पर शोक सभा में उपस्थित पवन श्रीवास्तव,रमेश शर्मा,बाबुल श्रीवास्तव,संजय कुमार यादव, राजेश्वर चंद्र,नवनीत श्रीवास्तव, सदरे आलम , मोहन राजभर,जितेंद्र पाठक, आशुतोष त्रिपाठी,गोरखनाथ मिश्रा,साहिल खान, गणेश चौरसिया,रितेश उपाध्याय,विजय गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।

स्थानांतरित हेड कांस्टेबल संजय निषाद को दी गई भाव भीनी विदाई

रमेश दूबे ,संत कबीर नगर। जनपद के महुली थाना के मुखलिस पुर चौकी पर तैनात हेड कांस्टेबल संजय निषाद को बृहस्पतिवार को भावभीनी विदाई दी गई ।

संजय निषाद का स्थानांतरण खलीलाबाद कोतवाली के लिए हो गया है जहां उनका कांटे चौकी पर प्रभार दिया गया है।

संजय निषाद को विदाई देते वक्त सबकी आंखें भर आई। चौकी इंचार्ज उप निरीक्षक हरिकेश भारती ने कहा संजय निषाद सरल व्यक्तित्व के धनी व्यक्ति हैं। यह हमेशा कानून को ध्यान में रखकर कोई भी कार्य करते हैं।

समाज में भी इनका अच्छा प्रभुत्व रहा है । हम इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।

संजय निषाद ने कहा कि जितना दिन वह इस चौकी पर कार्यरत रहे लोगों का अपार स्नेह और प्यार मिला‌ जिसको वह कभी भूल नहीं पाएंगे। इस मौके पर सभी पुलिसकर्मी स्थानीय सामाजिक व्यक्ति सभी राजनीतिक पार्टियों के लोग मौजूद रहे।

महिलाएं चौखट से बाहर निकले : शीला यादव

रमेश दूबे ,संत कबीर नगर । महिलाएं आज हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही है वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में लोक लाज में घर में कैद हो कर अत्याचार सह रही है ।

महिलाएं चौखट से बाहर निकले और अत्याचार के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करें।

उक्त बातें खलीलाबाद के चिलौना में भारतीय महिला महा सभा द्वारा आयोजित बैठक को सम्बोधित करती संगठन के प्रदेश अध्यक्ष शीला यादव ने कही। उन्होंने कहा कि संगठन का महिलाओं को जागरूक करने का प्रमुख लक्ष्य है ।

महिलाओं को जागरूक कर उनके हक व अधिकार की लड़ाई आर-पार होगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं को आगाह करते हुए कहा भ्रष्टाचार व उत्पीड़न की घटनाओं पर पैनी नजर रखे और सूची बना लें ।‌सभी मामलों को लेकर सम्बन्धित अधिकारियों से मिलकर न्याय की मांग किया जाएगा न्याय न मिलने पर बृहद आन्दोलन संगठन द्वारा किया जायेगा।

बैठक की अध्यक्षता माधुरी गौतम तथा संचालन वंदना यादव ने किया बैठक में प्रमुख रूप से संरक्षक गण इंद्रमणि गौतम कृष्ण कुमार निर्भीक दिग्विजय गोस्वामी मीरा मिश्रा सुनीता शर्मा कुसुम चौहान अनीता गायत्री शर्मा बर्फी देवी सावित्री देवी प्रमिला देवी सुशीला देवी राजमती देवी शीला केतकी देबी रेशमा देवी गुजराती देवी चंद्रकला देवी कंचन इसरावतीदेवी सहित तमाम लोग उपस्थित रही।

पूर्वांचल वॉलीबॉल प्रतियोगिता का ग्राम प्रधान मनोज अग्रहरि, ग्राम प्रधान अजीत सिंह ने फीटा काटकर किया उद्घाटन

रमेश दूबे,संत कबीर नगर ।जनपद के नाथनगर विकासखंड के मुखलिसपुर ग्राम सभा में पूर्वांचल वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।

प्रतियोगिता का उद्घाटन ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मुखलिसपुर मनोज अग्रहरि एवं ग्राम प्रधान गायघाट अजीत सिंह ने फीता काटकर किया।

प्रतियोगिता मैं कुल 10 टीम में भाग ले रही है।इससे पूर्व आयोजक अब्दुल रहमान , अब्दुल समद,निसार अहमद ,राजेंद्र माझी, विशाल माझी, विकास अग्रहरि लव कुश अग्रहरि, जमाल अहमद, करीम अंसारी ,दाउद अंसारी दिव्यांशु द्विवेदी के द्वारा मुख्य अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया।

दोनों ग्राम प्रधान द्वारा बच्चों के उत्साह वर्धन के लिए 5100 की राशि प्रतियोगिता में दी गई।

परीक्षा के पूर्व प्रश्न पत्र उपलब्ध कराये जाने की बात कहकर लोगों से धन उगाही कर रहे एक अभियुक्त गिरफ्तार

रमेश दुबे, संतकबीरनगर ।महुली पुलिस द्वारा पुलिस भर्ती परीक्षा में वाट्सएप के माध्यम से परीक्षा के पूर्व प्रश्न पत्र उपलब्ध कराये जाने की बात कहकर लोगों से धन उगाही कर रहे एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।अभियुक्त के कब्जे से विभिन्न अभ्यर्थियो के प्रवेश पत्र चार अदद व एक अदद मोबाइल फोन वीवो, 14 अदद वाट्स एप चैट बरामद।

अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन, गोरखपुर डा0 के एस प्रताप कुमार पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र, बस्ती आर0के0 भारद्वाज के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता के मार्गदर्शन में थाना महुली पुलिस द्वारा पुलिस भर्ती परीक्षा में वाट्स एप के माध्यम से परीक्षा के पूर्व प्रश्न पत्र उपलब्ध कराये जाने की बात कहकर लोगो से धन उगाही कर रहे 01 अभियुक्त को विभिन्न अभ्यर्थियो के प्रवेश पत्र चार अदद व एक अदद मोबाइल फोन वीवो, 14 अदद वाट्स एप चैट के साथ गिरफ्तार किया गया ।

घटना का संक्षिप्त विवरण-

एसओजी प्रभारी जनपद संतकबीरनगर सर्वेश राय को सूचना मिली कि ग्राम चन्द्रौटी के अभिषेक यादव उर्फ मन्टू यादव पुत्र चक्रधारी यादव एवं इनके भाई अश्वनी यादव द्वारा भर्ती परीक्षा में अनुचित लाभ लेकर लड़को को पास कराये जाने का जिम्मा लिया गया है। यह लोग कुछ लड़को के प्रवेश पत्र की छाया प्रतियाँ लेकर उन्हे वाट्सएप के माध्यम से परीक्षा के पूर्व प्रश्न पत्र उपलब्ध कराये जाने की बात कहकर लोगो से धन उगाही कर रहे है।

विधिक कार्यवाही के पश्चात अश्वनी यादव पुत्र चक्रधारी यादव निवासी चन्द्रौली थाना महुली जनपद सन्तकबीर नगर को विभिन्न अभ्यर्थियो के प्रवेश पत्र चार अदद व एक अदद मोबाइल फोन वीवो, 14 अदद वाट्स एप चैट के साथ उसके घर से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त को विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय रवाना किया गया ।

पूछताछ का विवरण-

पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि मेरे भाई अभिषेक यादव उर्फ मन्टू यादव के द्वारा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओ मे भर्ती कराये जाने हेतु अभ्यर्थियों से बातचीत की जाती है तथा उनसे पैसे लिये जाते है । मैने अपने भाई के कहने पर ही कुछ अभ्यर्थियो को भर्ती कराने के लिये उनसे बातचीत की थी । जो प्रवेश पत्र मेरे पास है यह सब अभ्यर्थियों के है तथा जिनसे मैने वाट्स एप पर बात की है वह सभी अभ्यर्थी अथवा उनके परिवारीजन है। मेरा इन लोगो से दस लाख रूपये में भर्ती कराने की बात हुयी थी ।

गिरफ्तार अभियुक्तगण-

01. अश्वनी यादव पुत्र चक्रधारी यादव निवासी चन्द्रौली थाना महुली जनपद सन्तकबीर नगर ।

गिरफ्तारी करने वाली टीम का विवरण-

सर्वेश राय प्रभारी एसओजी, उ0नि0 विनोद कुमार यादव प्रभारी स्वाट टीम, का0 सर्वेश मिश्रा, का0 अरविन्द यादव, का0 दीपक सिंह, का0 अनिल साहनी, हे0का0 प्रदीप कुशवाहा, हे0का0 अभय उपाध्याय, सतीश कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना महुली जनपद सन्त कबीर नगर, का0 दुर्गेश यादव ।

बरामदगी-

प्रवेश पत्र चार अदद विभिन्न अभ्यर्थियो के व एक अदद मोबाइल फोन वीवो, 14 अदद वाट्स एप चैट

पंजीकृत अभियोग-*

मु0अ0सं0 58/2024 धारा धारा 420 भादवि व 9 उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम ।

पुलिस भर्ती परीक्षा में अन्तर्राज्यीय साल्वर को किया गया गिरफ्तार

रमेश दूबे,संत कबीर नगर। जनपद के थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस द्वारा पुलिस भर्ती परीक्षा में अन्तर्राज्यीय साल्वर को फर्जी अभ्यर्थी के प्रश्न पुस्तिका, OMR, आधार कार्ड, प्रवेश पत्र का मूल प्रपत्र (4) व प्रपत्र (8) के साथ गिरफ्तार किया गया ।

घटना का संक्षिप्त विवरण-

17.02.2024 को आवेदक अभिषेक शर्मा (केन्द्र व्यवस्थापक) गन्ना विकास इण्टर कालेज खलीलाबाद द्वारा थाना कोतवाली खलीलाबाद में लिखित तहरीर दी गयी कि उ0प्र0 पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के पदो पर सीधी भर्ती की लिखित परीक्षा प्रथम पाली की परीक्षा में गन्ना विकास इण्टर कालेज खलीलाबाद में शशिकपूर पुत्र श्री रामचेत ग्राम व पोस्ट रजनौली, सिरसि खास थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर रो0नं0 2057471 की परीक्षा कक्ष सं0 03 में थी ।

उपरोक्त अभ्यर्थी के स्थान पर प्रशांत कुमार उर्फ शिंकू पुत्र लक्ष्मण सिंह निवासी जोनी थाना विक्रमगंज जिला रोहतास सासाराम बिहार द्वारा परीक्षा दिया जा रहा था । वादी की तहरीर पर थाना कोतवाली खलीलाबाद में सम्बन्धित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया ।

तथा अभियुक्त प्रशांत कुमार उर्फ शिंकू पुत्र लक्ष्मण सिंह निवासी जोनी थाना विक्रमगंज जिला रोहतास सासाराम बिहार को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से फर्जी अभ्यर्थी के प्रश्न पुस्तिका, OMR, आधार कार्ड, प्रवेश पत्र का मूल प्रपत्र (4) व पपत्र (8) बरामद किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त को विधिक कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायालय रवाना किया गया ।

पूछताछ का विवरण-

पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने अपना नाम प्रशान्त कुमार उर्फ सिद्धू पुत्र लक्ष्मण सिंह निवासी- जोनी, थाना- विक्रम गंज जिला- रोहतास (सहसाराम विहार) बताया । पूछताछ पर बताया कि मैं शशिकपूर पुत्र श्री चेतराम ग्रा०पो०- रजनौली, सिरसी खास, थाना धनघटा, जिला- स0क0नगर के स्थान पर परीक्षा दे रहा हूँ ।

यह भी बताया की घनश्याम ने जो हमसे मिला था और बताया था कि हम तुम्हें पैसा देंगे तुमको शशिकपूर के जगह पर परीक्षा देना है तथा हमें कुछ पैसा ट्रान्सफर किया था और बताया था कि तुम ट्रेन से गोरखपुर स्टेशन पर पहुँचना वहाँ पर विनय नाम का व्यक्ति मिलेगा वह तुमको खलीलाबाद परीक्षा केन्द्र पर पहुँचा देगा।

उसी ने मुझे गोरखपुर से खलीलाबाद पहुँचाया था । सेन्टर के बाहर शशिकपूर मिला और अपना पुरा कागज दे कर चला गया । मै परीक्षा देने लगा ।

गिरफ्तार अभियुक्तगण-

01. प्रशान्त कुमार उर्फ सिंकू पुत्र लक्ष्मण सिंह निवासी जोनी थाना विक्रम गंज जिला रोहतास (सासाराम,बिहार)

बरामदगी-

फर्जी अभ्यर्थी के प्रश्न पुस्तिका, OMR, आधार कार्ड, प्रवेश पत्र का मूल प्रपत्र (4) व प्रपत्र (8)

पंजीकृत अभियोग-

मु0अ0सं0 125/2024 धारा 419/420/467/468/471/120B भादवि व 6/10 परीक्षा अधिनियम

पेड़ पर फंदे से लटकती मिली 22 वर्षीय युवक की लाश पुलिस ने लिया कब्जे में

रमेश दूबे,संत कबीर नगर। जनपद के धनघटा थाना क्षेत्र के चपरा पूर्वी गांव के युवक की पेड़ पर फंदे से 22 वर्षीय लाश मिलने से सनसनी फैल गई । सूचना पाते ही धनघटा पुलिस मौके पर पहुंच गई पुलिस ने लाश को नीचे उतर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जानकारी के मुताबिक चपरा पूर्वी गांव निवासी 22 वर्षीय युवक का शव धनघटा थाना क्षेत्र के नेतवापुर पेट्रोल पंप के पीछे शीशम के पेड़ से फदे से लटकता पाया गया। सूचना पाते ही प्रभारी निरीक्षक धनघटा इंस्पेक्टर अनिल कुमार पुलिस बल के साथ पहुंच गए‌ ।शव को नीचे उतारकर पहचान करवाई।

शव की पहचान चपरा पूर्वी गांव निवासी सूरज चौहान पुत्र दयाराम चौहान उम्र 22 वर्ष के रूप में हुई ।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

ऐतिहासिक होगा से एस आर इंटरनेशनल एकेडमी का एनुअल फंक्शन पूर्व विधायक जय चौबे मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि डॉ उदय प्रताप होंगे

रमेश दुबे, संतकबीरनगर।जिले के दक्षिणांचल में स्थित प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान एसआर इंटरनेशनल एकेडमी नाथनगर में 17 फरवरी को आयोजित ऐतिहासिक वार्षिकोत्सव समारोह और गुडलक पार्टी की सभी तैयारियां अंतिम दौर में हैं।

समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में खलीलाबाद सदर के पूर्व विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे, विशिष्ट अतिथि के रूप में जिले में समाजसेवा के स्तंभ सूर्या ग्रुप के चेयरमैन डा उदय प्रताप चतुर्वेदी और सूर्या सीनियर सेकेंड्री स्कूल खलीलाबाद की एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर सविता चतुर्वेदी भी मौजूद रहेंगे। संस्थान के नौनिहालों के अभिभावक भी अतिथि के रूप में समारोह की शोभा बढ़ाएंगे।

सभी अतिथियों के स्वागत और अभिनंदन के लिए संस्थान के एमडी एवम् पूर्व ब्लॉक प्रमुख राकेश चतुर्वेदी और एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर शिखा चतुर्वेदी भी मौजूद रहेंगी। उक्त जानकारी एसआर इंटरनेशनल एकेडमी के डिप्टी डायरेक्टर मनोज कुमार पांडेय ने दी है। श्री पांडेय ने बताया कि गुड लक और फेयरवेल पार्टी में 10 वी और 12वीं के नौनिहालों को बोर्ड परीक्षा के लिए अतिथियों और उनके जूनियर्स द्वारा शुभकामनाएं भी प्रेषित की जाएंगी। श्री पांडेय ने बताया कि वार्षिकोत्सव समारोह में संस्थान के नौनिहालों द्वारा अलौकिक और अद्भुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक झांकियां प्रस्तुत की जाएंगी। इसके लिए नौनिहालों ने अपनी तैयारियां पूरी कर लिया है। आयोजन को लेकर चल रही तैयारियां भी अंतिम दौर में है। श्री पांडेय ने बताया कि 17 फरवरी को दिन में 10 बजे से आयोजित होने वाले इस ऐतिहासिक समारोह के लिए प्रधानाचार्य दुर्गेश गोस्वामी के निर्देशन में सभी शिक्षक शिक्षिकाएं अपनी जिम्मेदारियों के निर्वहन में जुटी हुई हैं। समारोह के सफल और ऐतिहासिक आयोजन के लिए संस्थान के नौनिहालों ने गुरुवार को आयोजित आखिरी अभ्यास सत्र में भी जम कर पसीना बहाया।

87 के उम्र में भी 17 जैसा जज्बा, एक्सरसाइज के साथ-साथ खेतों की करते हैं नियमित निगरानी पूर्व कस्टम अधिकारी

दिलीप उपाध्याय,खलीलाबाद - संत कबीर नगर नेशनल हाईवे पर स्थित पटेल हॉस्पिटल के संस्थापक श्यामलाल चौधरी पूर्व कस्टम एक्साइज अधिकारी के जज्बे को देखकर सभी सलाम करते हैं इस उम्र के पड़ाव में भी दैनिक एक्सरसाइज के साथ-साथ, पटेल हॉस्पिटल की देखरेख, तथा खेतों की देखरेख भी नियमित करते रहते हैं ।

धर्मा रेस्टोरेंट के बगल में स्थित खेतों में लहराते फसल सरसों के फूलों को निहारते हुए पटेल हॉस्पिटल के संस्थापक श्यामलाल चौधरी के तरफ जब कैमरे की नजर पड़ी तो फोटो कैद हो गया उन्होंने अपनी दैनिक दिनचर्या के बारे में बताते हुए कहा कि वह डेली सुबह 4:00 बजे जगते हैं।

2 घंटे एक्सरसाइज करते हैं, फिर 5 किलोमीटर टहलते हैं , सुबह शाम खेतों की नियमित देखभाल करते हुए अपने हॉस्पिटल पर भी पूरा समय देते हैं, इन्हें देखकर आसपास के लोग भी उनका अनुकरण कर रहे हैं