जिले में आज आयेंगे मुख्यमंत्री, करेंगे एम्स का लोकार्पण
रायबरेली।अखिल भारतीय और विज्ञान संस्थान एम्स मुंशीगंज के निदेशक ने पत्रकार वार्ता किया। पत्रकार वार्ता में निदेशक प्रो डॉ अरविंद राजवंशी, उपनिदेशक एसके सिंह, डीन प्रो डॉ नीरज कुमारी, अधीक्षक प्रो डॉ सुयश सिंह ने पत्रकार वार्ता के माध्यम से 25 फरवरी दिन रविवार को होने वाले कार्यक्रम व एम्स के लोकर्पण के बारे में जानकारी दी। जानकारी देते हुए निदेशक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजकोट से 5 एम्स का लोकार्पण करेंगे। जिसमें रायबरेली का भी लोकार्पण प्रधानमंत्री करेगे । लोकार्पण के समय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं राज्य मंत्री एसपी बघेल, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह संबोधित करेंगे।
उन्होंने कहा कि संचालित हॉस्पिटल 610 बिस्तर है। जिसमें आपातकालीन व ट्रॉमा के लिए 30 बिस्तर आईसीयू सुपर स्पेशलिस्ट बिस्तर शामिल है। सौ सीटों के साथ एमबीबीएस की क्लासेज संचालित हो रही हैं। छात्र आवास व आवासी कमरे भी शामिल है । एम्स का उद्देश्य एवं लक्ष्य बताते हुए कहा कि चिकित्सा शिक्षा प्रशिक्षण स्वास्थ्य देखभाल में उत्कृष्ट केंद्र स्थापित करना वैज्ञानिक संस्कृति से उत्पन्न बीमारी के प्रति करुणा और वंचितों की सेवा हेतु एम्स प्रतिबद्ध है। जिसमें 17 विभाग क्रियाशील है । रेडियोलॉजी सेवा 24 घंटा एम्स दे रहा है। फ्री क्लीनिकल ,क्लीनिकल सुपर स्पेशलिटी विभाग क्रियाशील है ।
ओपीडी , अमृत फार्मेसी, एम्बुलेंस की सेवा भी उपलब्ध है। डायग्नोस्टिक ब्लॉक मे एक्स-रे, अल्ट्रासोनोग्राफी ,सीटी स्कैन , एमआरआई स्कैन, इंटरवेंशन रेडियोलॉजी, पैथोलॉजिकल सेवाएं साइटोलॉजी, हेमेटोलॉजी, बायोमार्कर सहित हिस्टोपैथोलॉजी एबीजी इलेक्ट्रोलिसिस एवं आपातकालीन जांच सेवाएं नियमित रूप से चल रही हैं। कुल 12 ओटी में से दो आपातकालीन ,दो स्त्रियों एव प्रसूती विभाग, शेष अन्य विभागों के लिए समर्पित है। आईपीडी सेवाए जिसमें अब तक भर्ती मरीज की संख्या 66207 कोविड के 91 मरीज का इलाज किया गया है। इमरजेंसी सेवा 24 घंटे उपलब्ध है।
Feb 25 2024, 19:52