थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस ने की मॉक ड्रिल,जमकर बहाया पसीना
अंबेडकर नगर।मालीपुर थाने के बीच प्रशासन विरोधी नारे लगते ही मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने अपने हथियारों के साथ स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास शुरू कर दिया। थाने में हुई नारेबाजी से लोगों में हलचल मच गई।
हालांकि लोगों का कौतूहल तब समाप्त हुआ जब पता चला कि यह एक अभ्यास था, जहां आगामी त्यौहारों और लोकसभा चुनाव के मद्देनजर नजर शांति और सुरक्षा व्यवस्था की मजबूती को लेकर पुलिस ने अप्रिय परिस्थितियों से निपटने की मॉकड्रिल का अभ्यास किया।
मालीपुर थाना अध्यक्ष प्रियंका पांडेय के नेतृत्व में सभी उप निरीक्षक तथा पुलिसकर्मी इस मॉक ड्रिल में शामिल हुए। अप्रिय परिस्थितियों से निपटने का अभ्यास किया जहां पुलिस कर्मियों ने ही आंदोलनकारी की भूमिका निभाई और पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर बीते दिनों हुए प्रदर्शनों जैसी आपात स्थिति की रचना की।मौजूद पुलिस कर्मियों ने स्थिति को संभालने के लिए दमखम दिखाते हुए सकुशल आंदोलन कार्यों पर काबू किया।
इस दौरान पुलिस कर्मियों ने अपने दमखम का प्रदर्शन करते हुए आपात स्थिति से निपटने का अभ्यास किया।
Feb 25 2024, 14:40