मोबाइल टावर के निर्माण से स्थानीय लोगों में आक्रोश, दिया ज्ञापन
अंबेडकर नगर।बीजेपी सभासदो के नेतृत्व में वार्ड के निवासियों ने जलालपुर कस्बे के घसियारी टोला मोहल्ले में अवैधानिक 5जी मोबाइल टावर लगाने के विरोध में आवाज बुलंद की है।सभासद अजीत कुमार और अनुज सोनकर के नेतृत्व में दर्जनों मोहल्ला वासियों ने घसियारी टोला में लगाए जा रहे मोबाइल टावर को लेकर आपत्ति दर्ज कराते हुए मुख्यमंत्री,एसडीएम जलालपुर और नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में घसियारी टोला मोहल्ले से सटे पुरानी सब्जी मंडी में लगाए जा रहे मोबाइल टावर से सटी घनी आबादी में निवास कर रहे लोगों के स्वास्थ्य एवं पर्यावरण को नुकसान की बाबत आपत्ति जताते हुए बताया गया है कि मोबाइल टावर के चारों तरफ 100 मीटर तक आबादी नहीं होनी चाहिए जबकि मौजूदा स्थिति में मोबाइल टावर के आसपास ही कर अस्पताल स्थित है।
आनंद जायसवाल,रामलाल देवर्षि, रंजू, शालिनी, अरविंद, कृष्णावती समेत स्थानीय लोगों द्वारा टावर में प्रयोग होने वाली बड़ी-बड़ी मशीनों से अग्निकांड का खतरा बना रहने, और पर्यावरण बिजली अग्निशमन विभाग से अनापत्ति प्रमाणपत्र बिना लिए ही कंपनी द्वारा मोबाइल टावर लगाने के संबंध में ध्यान आकृष्ट कराते हुए मोबाइल टावर के निर्माण को रुकवाने की मांग की गई है।
Feb 25 2024, 14:38