बिल्कुल थक चुके हैं सीएम नीतीश कुमार, उनका विजन हो चुका है खत्म : तेजस्वी यादव
पटना : बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव आज से दूसरे चरण की विश्वास यात्रा पर निकल गए हैं।
वहीं विश्वास यात्रा पर निकलने से पहले पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार बिल्कुल थक चुके हैं और उनका विजन खत्म हो चुका है।
राज की जनता का उनसे विश्वास उठ चुका है। पार्टी भी उनसे नाराज है। जो उनके साथ पहले थे वह भी उब चुके हैं जो अभी उनके साथ हैं वह भी उब चुके हैं।
कहा कि पहले उन्होंने भाजपा को छोड़ा और फिर हमारे पास आए। फिर हमको छोड़ भाजपा के पास गए। फिर हमारे पास आए और हमको छोड़कर फिर भाजपा के पास चले गए।
उन्होंने कहा कि मांझी जी ने ठीक कहा है कि अगर उनके चार विधायक नहीं होते तो सरकार चली जाती। उन्होंने कहा कि मांझी जी ने भी यह भी कहा है कि के. के पाठक कौन है लेकिन हम तो कर रहे हैं कि मंथरा भी कौन है। इसको देखना चाहिए और समय आने पर इसका भी हम लोग खुलासा करेंगे।
तेजस्वी यादव ने सीधे तौर पर मुख्यमंत्री पर हमला बोलते हुए कहा कि वह कितना पलटेगें। सुबह कहीं और पलटे लेकर जाएंगे शाम कहीं और पलट कर जाएंगे।
जब उनसे पूछा गया कि जनता दल यूनाइटेड यह कह रही है कि राज्य हित में निर्णय लेना पड़ा। तो बोले कि इसका क्या मतलब हो सकता है समझिए सुबह कहीं और पलटेंगे शाम कहीं और पलटेंगे
तेजस्वी यादव ने कहा कि आखिर एक महीने होने के बाद भी कैबिनेट का विस्तार कहीं क्यों नहीं हो पा रहा है। यह तो उनको बताना चाहिए। उन्होंने कहा कि इससे राज की विकास पर सीधा असर पड़ रहा है।
पटना से मनीष प्रसाद
Feb 25 2024, 13:46