/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz दो मार्च को मुरादाबाद में गुरु रविदास जयंती के कार्यक्रम में भाग लेंगे विश्व हिंदू महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष Muradabad
दो मार्च को मुरादाबाद में गुरु रविदास जयंती के कार्यक्रम में भाग लेंगे विश्व हिंदू महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष

मुरादाबाद।विश्व हिंदू महासंघ के मुरादाबाद मंडल प्रभारी प्रदीप शर्मा ने शहर के दिल्ली रोड स्थित चंदनवन रिजॉर्ट में एक प्रेस वार्ता करते हुए बताया की विश्व हिंदू महासंघ 24 फरवरी से 2 मार्च तक संत रविदास जयंती मना रहा है ।

इस अवधि में महासंघ संत रविदास जी के चित्र पर माल्यार्पण ,पुष्पांजलि ,दीप प्रज्ज्वलन ,संतों का सम्मान ,दलितों के साथ सहभोज , रविदास मंदिर की साफ सफाई ,सेवा , सहयोग , संगोष्ठियों का आयोजन , संत सम्मेलन ,संत सम्मान इत्यादि कार्यक्रम आयोजित कर रहा है।इसी क्रम में विश्व हिंदू महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति 2 मार्च को मुरादाबाद पहुच रहे है।जहाँ चंदन वन रिसॉर्ट में एक बैठक प्रदीप शर्मा मण्डल प्रभारी की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी।

बैठक में मुख्य वक्ता भिखारी प्रजापति होंगे , बैठक को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सत्यानंद गिरी जी महाराज 1008, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉक्टर इन्द्रदेव सिंह, विनोद सक्सेना, विष्णु कांत चौबे, श्याम बिहारी अवस्थी, शरद परमार, संभाग प्रभारी हस्तिनापुर संजय गुप्ता, संभाग प्रभारी ब्रज शरद प्रजापति भी संबोधित करेंगे, इसके पश्चात भंडारे का आयोजन किया गया है।वार्ता के दोरान मीडियम प्रभारी महेश शर्मा ने बताया कि बैठक में मंडल प्रभारी मेरठ, मंडल प्रभारी सहारनपुर, दोनों मंडलों के जिला अध्यक्ष , मुरादाबाद मंडल के सभी जिला अघ्यक्ष, तहसील अध्यक्ष, महानगर अध्यक्ष, नगर अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष,संघ के सभी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी अपनी कार्यकारिणी सदस्यों के साथ जिलों से आ कर सम्मिलित हों।

*प्रियंका गांधी के ससुराल मुरादाबाद पहुंची भारत जोड़ो न्याय यात्रा, “बहु” और उनके भाई राहुल गांधी के स्वागत में उमड़ा जनसैलाब*

मुरादाबाद- कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के मुरादाबाद पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया।कांग्रेस नेता राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी ने मुरादाबाद में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दूसरे चरण का शुभारंभ किया। वेस्ट यूपी में कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 2 दिन रहेगी। भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दूसरे चरण का शुभारंभ मुरादाबाद से किया गया है।

शहर के जामा मस्जिद इलाके से भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुरू हुई। यात्रा में कांग्रेसियों का जन सैलाब उमड़ पड़ा। आलम यह था कि प्रियंका गांधी वाड्रा की ससुराल मुरादाबाद में उनका और उनके भाई राहुल गांधी का जोरदार स्वागत हुआ। लोगों ने न्याय यात्रा पर पुष्प वर्षा की। वहीं राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की एक झलक पाने को लोग बेताब दिखे। कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में कई दिग्गज कांग्रेसी नेता शामिल रहे।

यात्रा जामा मस्जिद इलाके से शुरू होकर ईदगाह, डबल फाटक,करूला,कोहिनूर तिराहा होते हुए पाकबड़ा के रास्ते अमरोहा जनपद को रवाना हुई। इस दौरान राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का मुरादाबाद महानगर में जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने यात्रा के दौरान हाथ हिला कर मुरादाबाद महानगर वासियों का भव्य स्वागत करने के लिए आभार जताया।

दिवाकर समाज सेवा समिति ने बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया संत गाडगे जी महाराज का जन्मदिन

मुरादाबाद।दिवाकर समाज सेवा समिति द्वारा संत गाडगे जी महाराज का 149 वां जन्मदिन बड़े ही धूम धाम के साथ मनाया गया,शहर की एमडीए कॉलोनी नवीन नगर में संत गाडगे जी महाराज के जन्मदिवस पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया,इस अवसर पर 10वीं और 12वीं में उत्कृष्ट नंबर लाने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित भी किया गया।बता दें कि शुक्रवार को संत बाबा गाडगे जी महाराज का 149वां जन्म उत्सव बड़े ही हर्सोल्लास के साथ मनाया गया।

दिवाकर समाज सेवा समिति द्वारा महानगर के नवीन नगर वार्ड नंबर 7 में स्थित पार्क संत गाडगे बाबा में जन्म उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया,कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मंडल वित्त प्रबंधक उत्तर रेलवे संजय कुमार ने संत गाडगे जी महाराज के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षा में उत्तम अंक लाने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया गया और समाज सेवा में उल्लेखनीय योगदान देने वाले गणमान्य व्यक्तियों को शॉल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में विभिन्न संगठनों से आए अतिथियों को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आरोही,आयुषी, अनुरोध,अनमोल,आदि बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। दिवाकर समाज सेवा समिति के महासचिव सुरेश चंद्र शिवा ने संत गाडगे जी महाराज के जीवन पर प्रकाश डाला।

समिति के सदस्य राजकुमार दिवाकर ने समिति के उद्देश्य को विस्तार से बताया। इस अवसर पर राजकुमार दिवाकर, सुरेश चंद, मोतीलाल दिवाकर, ज्योति दिवाकर,पूनम दिवाकर आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष बंसीलाल दिवाकर ने की तथा संचालन महासचिव सुरेंद्र चंद्र शिवा ने किया।

दयानंद आर्य कन्या महाविद्यालय में चल रहे पांच दिवसीय परिचयात्मक गाइडिंग कोर्स शिविर का हुआ समापन

मुरादाबाद।भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित दयानंद आर्य कन्या महाविद्यालय में बी०एड०विभाग में चल रहे पांच दिवसीय परिचयात्मक गाइडिंग कोर्स में शिविर के अंतिम दिन अंतिम शिविर का शुभारम्भ प्राचार्य प्रोफेसर सीमा रानी ने स्काउट- गाइड झंडा फहराकर किया।

गाइड्स लीडर्स ने शिविर निर्माण , हस्तकला प्रदर्शनी,रंगोली, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि का प्रदर्शन किया, जिसका निरीक्षण डॉक्टर सुरेंद्र कुमार वर्मा जिला सचिव भारत स्काउट एंड गाइड, विजय मल्होत्रा सदस्य भारत स्काउट गाइड, विजय कुमारी व महाविद्यालय के प्रबंधक समिति उमाकांत गुप्ता, संतोष रानी गुप्ता, विद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर सीमा रानी, प्रोफेसर जॉली गर्ग ,डॉक्टर सुजाता ,डॉक्टर कंचन ,डॉक्टर सीमा महेंद्र आदि द्वारा किया गया।

सभी अतिथियों ने गाइड्स का उत्साहवर्धन किया व उनके उज्जवल भविष्य के कामना की,शिविर में प्रशिक्षक गौरव सक्सैना, जिला संगठन आयुक्त स्काउट व कुमारी रानी द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। शिविर में डॉ.सुषमा,डॉ. अंजू पाठक व वुशरा का विशेष रूप से योगदान रहा । शिविर का संचालन डा.विदुषी यादव बी०एड० विभाग की विभागाध्यक्ष ने किया ।

21 साल से फरार चल रहे 25 हजार के इनामी अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मुरादाबाद। थाना बिलारी पुलिस ने वर्ष 2003 से डकैती के मामले में फरार चल रहे 25 हजार के ईनामी अपराधी को गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता हासिल की है।इस मामले में शुक्रवार को रिजर्व पुलिस लाइंस में एसपी ग्रामीण संदीप कुमार मीणा ने प्रेस वार्ता की।

बता दे की 3 अप्रैल 1989 की रात्रि में थाना बिलारी के गांव को स्योंडारा में रामफल पुत्र शिव चरण के घर 8 बदमाशों द्वारा डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था। इस मामले में थाना बिलारी पुलिस ने बदायूं जनपद के फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के गांव रहोली के रहने वाले अबरार पुत्र अलाउद्दीन,नौशे पुत्र फ़न्तु, संभल जनपद के कुल फतेहगढ़ थाना क्षेत्र के गांव शाहबाजपुर निवासी रामवीर सिंह पुत्र बट्टे सिंह, बिलारी थाना क्षेत्र के गांव नरु खेड़ा निवासी वीर सिंह पुत्र कुंवर सिंह, बदायूं जनपद के फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के गांव दानपुर निवासी रामस्वरूप पुत्र कृपाल सिंह,ओमकार पुत्र गोकुल,निट्ठे उर्फ चंद्रपाल पुत्र बुद्धे लोधा और संभल जनपद के थाना कुढ़ फतेहगढ़ क्षेत्र के गांव मुडिया खेड़ा निवासी नेपाल गिरी पुत्र मुंशी गिरी को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।

जहां से नेपाल गिरी जेल से जमानत कर रिहा होने के बाद फरार हो गया था, जिसकी गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा 25000 का इनाम भी घोषित किया गया था, इस मामले में बिलारी थाना पुलिस लगातार इस फरार इनामी अपराधी की तलाश में जुटी हुई थी और आखिरकार 21 साल बाद बिलारी थाना पुलिस ने फरार चल रहे इनामी अपराधी नेपाल गिरी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है।

वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ बालाजी मंदिर का हुआ भूमि पूजन

रुदौली अयोध्या। अयोध्या जनपद के पटरंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा सरैठा में भव्य बालाजी मंदिर का वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भूमिपूजन किया गया पूजन कार्य आचार्य बृजकिशोर मिश्रा द्वारा संपन्न कराया गया तथा अयोध्या में भगवान श्री राम का जब से भव्य श्री राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम संपन्न हुआ है तभी से सरैठा गांव निवासी भाजपा नेता अंकित सिंह ने संकल्प ले लिया और उन्होंने अपने सामान्य जीवन का त्याग करते हुए योग जीवन धारण कर भगवान श्री रामचंद्र की भक्ति में लीन रहने लगे।

उन्होंने बताया भगवान श्री रामचंद्र जी के अनन्य भक्त श्री हनुमान जी महाराज थे इसलिए उनकी भक्ति के बगैर राम चंद्र जी की भक्ति अधूरी है इसलिए मंदिर का शिलान्यास कर हम अपने ही मंदिर पर पूजा पाठ कर अपने जीवन सहित सनातन समाज को सतमार्ग पर लेकर चलते हुए धन्य बनाएंगे। भूमि पूजन कार्यक्रम में पूर्व प्रधान नरेंद्र बहादुर सिंह, बलबीर सिंह, भूतपूर्व कोटेदार सहज राम गुप्ता, राम नेवाज तिवारी, रिटायर्ड फौजी महेश मिश्रा, पत्रकार महेंद्र रावत सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

8 वर्ष पूरे होने पर बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया गोल्डन गेट ग्लोबल स्कूल का स्थापना दिवस

मुरादाबाद।शहर में शिक्षा के क्षेत्र में गोल्डन गेट ग्लोबल स्कूल ने अपने 8 वर्ष पूरे किए हैं, इन 8 वर्षों में गोल्डन गेट ग्लोबल स्कूल ने मुरादाबाद महानगर में अपनी एक अलग की पहचान बना ली है 8 वर्ष पूरे होने पर विद्यालय में स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया, साथ ही सम्मान समारोह कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। स्कूली बच्चों के साथ ही स्टाफ और विद्यालय प्रबंधन के द्वारा बड़े ही धूमधाम के साथ स्थापना दिवस मनाया गया। महानगर के रामगंगा विहार टी.डी.आई. सीटी में स्थित विद्यालय 'गोल्डन गेट ग्लोबल स्कूल' में 'स्थापना दिवस' समारोह बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ओम प्रकाश गोयल' एवं प्रमोद खन्ना', डायरेक्टर अंकुर खन्ना' एवं राजीव गोयल' व अन्य अतिथि मौजूद रहे। पुरस्कार वितरण की श्रेणी में 2023-24 विद्यालय में खेल दिवस मनाते हुए शिक्षकों एवं कक्षा 12वीं के छात्रों के बीच क्रिकेट मैच में विजेता शिक्षकों को पुरस्कृत किया गया तथा अंतर्सदन प्रतियोगिता में विजेता को ट्रॉफी से पुरस्कृत किया गया। इसके साथ ही गत वर्ष आयोजित विभिन्न क्षेत्रीय खेल, नृत्य, गायन, लेखन, वाचन, अनुशासित, विद्यालय उपस्थित नियमितता की भूमिका को निभाने वाले विजेता मेधावी छात्र-छात्राओं को भी पुरस्कार वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा किया गया जो की मंत्र मुग्ध था।

कार्यक्रम में पुरस्कार वितरण के बाद कार्यक्रम को समापन की ओर ले जाते हुए विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉक्टर घावरी ने अपने उत्साह वर्धक शब्दों से उपस्थित जनों को प्रभावित करते हुए कहा कि "काश इन सुनहरी यादों को बांध लूं ऐसे, इन पलों को जीते हुए पलकों में सपना पाल लूं जैसे"।प्रधानाचार्य ने आगे कहा कि "यह विद्यालय केवल 20 बच्चों से प्रारंभ किया गया था, किंतु आज हम हजारों विद्यार्थियों की संख्या बताते हुए गौरव महसूस करते हैं। इसका पूरा श्रेय डायरेक्टर, शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं समस्त कर्मचारियों को जाता है, केवल किसी एक के हाथ से बिना सहयोग से कोई भी आगे नहीं बढ़ सकता, इसमें हम सबका एक टीम वर्क है।

जनपद के 110 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच यूपी बोर्ड की परीक्षाएं प्रारंभ

मुरादाबाद।पूरे प्रदेश के साथ ही मुरादाबाद जनपद में भी यूपी बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो गई है, जनपद के 110 परीक्षा केंद्रों पर गुरुवार से बोर्ड परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराई जा रहीं हैं, यूपी बोर्ड परीक्षाओं को लेकर विद्यार्थियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है, यूपी बोर्ड परीक्षा का आज पहला पेपर हिंदी का आयोजित हुआ।सुबह की पाली में हाई स्कूल और शाम की पाली में इंटर की परीक्षा आयोजित कराई जा रही है, हाई स्कूल और इंटर दोनों में मिलाकर कुल 81690 विद्यार्थी इस वर्ष यूपी बोर्ड की परीक्षाएं दे रहे हैं।मुरादाबाद जनपद के सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के खास इंतजाम हैं,परीक्षा छूटने के बाद सभी विद्यार्थियों ने कहा की पहले दिन का पेपर काफी अच्छा हुआ और आगे की तैयारी भी पूरी है।

बता दे कि गुरुवार 22 फरवरी से यूपी बोर्ड की परीक्षाएं पूरे प्रदेश के साथ ही मुरादाबाद जनपद में भी शुरू हो चुकी है।यूपी बोर्ड परीक्षाओं को लेकर शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन द्वारा पहले ही अपनी सारी तैयारियां दुरुस्त कर ली गई थी, सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, सीसीटीवी कैमरों से परीक्षा केंद्रों पर निगरानी की जा रही है,वहीं सभी परीक्षा केंद्रों पर केंद्र व्यवस्थापकों के साथ ही मजिस्ट्रेट और स्टैटिक मजिस्ट्रेट भी तैनात रहे। यूपी बोर्ड हाई स्कूल इंटर की परीक्षा के पहले दिन प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा भी परीक्षा केंद्रों पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया,गुरुवार को हाई स्कूल का हिंदी का पेपर आयोजित हुआ।

जिसको लेकर विद्यार्थियों में खासा उत्साह देखने को मिला, विद्यार्थियों ने कहा कि पेपर काफी आसान आया था और समय से पहले हम सभी ने उसे कर लिया। वहीं विद्यार्थियों ने आगे कहा कि आगे के एग्जाम की भी उनकी तैयारी पूरी हैं। वहीं जनपद के 110 केंद्रों पर परीक्षा को नकल विहीन और शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराया जा रहा है, सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के खास इंतजाम किए गए हैं, 22 फरवरी से शुरू हुई यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 9 मार्च तक आयोजित होगी।

नानी के घर रहकर मेहनत मजदूरी करता था युवक, रेलवे ट्रैक पर मिला शव, जानिए क्या है मामला

मुरादाबाद। रामपुर जनपद के रहने वाले एक युवक की कटघर थाना क्षेत्र में ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई, युवक का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा होने की सूचना लगते ही उसके परिवार में कोहराम मच गया, घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन करने के बाद युवक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।बता दे की रामपुर जनपद के टांडा थाना क्षेत्र का रहने वाला केशव सैनी पुत्र नेम चंद्र सैनी, पिछले कुछ महीनो से अपनी नानी के घर मुरादाबाद जनपद के कटघर थाना क्षेत्र बसंत विहार बलदेवपुरी में रहकर एक फैक्ट्री में काम करता था।

बताया जा रहा है कि युवक केशव का शव कटघर थाना क्षेत्र पंडित नगला रेलवे क्रॉसिंग के पास रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिलने की जानकारी लगते ही उसके परिवार में कोहराम मच गया, घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन करने के बाद युवक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है,बताया जा रहा है कि केशव सैनी का एक छोटा भाई जिसका नाम विशाल है और मां का नाम उषा है, जबकि पिता खेती-बाड़ी के साथ ही परचून की दुकान भी चलाते हैं। केशव पिछले कई महीने से अपनी नानी के घर मुरादाबाद जनपद के कटघर थाना क्षेत्र बलदेवपुरी में रहकर मेहनत मजदूरी करता था। आशंका जताई जा रही है की ट्रेन की चपेट में आने से युवक के केशव की मौत हुई होगी, फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

दरोगा को रिश्वत लेना पड़ा महंगा, एंटी करप्शन टीम ने दबोचा

मुरादाबाद। एंटी करप्शन की टीम ने एक दरोगा को 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों धर दबोचा, लाइसेंस की रिपोर्ट लगाने के नाम पर रिश्वत मांगने का आरोप दरोगा पर लगा है। सिविल लाइंस थाने में एसआई को रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन की टीम ने गिरफ्तार किया है।

सीओ एंटी करप्शन मोहम्मद नाजिर सिद्दीकी ने जानकारी देते हुए बताया की हमारे यहां शिकायतकर्ता आए थे निज़ार खान पुत्र फिदा खान, जोकि वार्ड 20 बिशनपुर भीमाठेर थाना सिविल लाइंस मुरादाबाद के रहने वाले हैं। इन्होंने शिकायत की थी कि हमसे लाइसेंस की रिपोर्ट लगाने के नाम पर 20 हजार रुपये की मांग की गई है, जिसमें की आज 5 हजार रुपये लेकर इनको बुलाया गया था, पहली किस्त 5000 रुपये यह एसआई को दे रहे थे।

इस दौरान हमारी टीम ने एसआई को रिश्वत लेते रंगे हाथों धर दबोचा, उन्होंने आगे कहा कि एसआई महेश पाल सिंह को सिविल लाइंस थाने से गिरफ्तार किया गया है, मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है, इन्हें कस्टडी में ले लिया गया है, आगे की कार्रवाई की जाएगी। वही पीड़ित निजार खान ने जानकारी देते हुए बताया कि सिविल लाइंस थाने में घूस ली जा रही।

थी,एसआई महेशपाल सिंह के द्वारा। रिश्वत देना और लेना जुर्म है इसलिए मैं तो देना नहीं चाहता था, मैं तो वैसे भी गरीब आदमी हूं,मगर पिछले दो-तीन महीने से यह मुझे काफी प्रताड़ित कर रहे थे, इसलिए मेरे द्वारा एंटी करप्शन टीम से शिकायत की गई थी।