दयानंद आर्य कन्या महाविद्यालय में चल रहे पांच दिवसीय परिचयात्मक गाइडिंग कोर्स शिविर का हुआ समापन
मुरादाबाद।भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित दयानंद आर्य कन्या महाविद्यालय में बी०एड०विभाग में चल रहे पांच दिवसीय परिचयात्मक गाइडिंग कोर्स में शिविर के अंतिम दिन अंतिम शिविर का शुभारम्भ प्राचार्य प्रोफेसर सीमा रानी ने स्काउट- गाइड झंडा फहराकर किया।
गाइड्स लीडर्स ने शिविर निर्माण , हस्तकला प्रदर्शनी,रंगोली, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि का प्रदर्शन किया, जिसका निरीक्षण डॉक्टर सुरेंद्र कुमार वर्मा जिला सचिव भारत स्काउट एंड गाइड, विजय मल्होत्रा सदस्य भारत स्काउट गाइड, विजय कुमारी व महाविद्यालय के प्रबंधक समिति उमाकांत गुप्ता, संतोष रानी गुप्ता, विद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर सीमा रानी, प्रोफेसर जॉली गर्ग ,डॉक्टर सुजाता ,डॉक्टर कंचन ,डॉक्टर सीमा महेंद्र आदि द्वारा किया गया।
सभी अतिथियों ने गाइड्स का उत्साहवर्धन किया व उनके उज्जवल भविष्य के कामना की,शिविर में प्रशिक्षक गौरव सक्सैना, जिला संगठन आयुक्त स्काउट व कुमारी रानी द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। शिविर में डॉ.सुषमा,डॉ. अंजू पाठक व वुशरा का विशेष रूप से योगदान रहा । शिविर का संचालन डा.विदुषी यादव बी०एड० विभाग की विभागाध्यक्ष ने किया ।
Feb 23 2024, 16:53