पटना में पांच दिवसीय राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव 'प्रस्तुति उत्सव-2024' का आयोजन,लोकगायिका कल्पना पटवारी के गीतों से होगी महोत्सव की शुरुआत
पटना में पांच दिवसीय राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव 'प्रस्तुति उत्सव-2024' का आयोजन 24 से 28 फरवरी तक प्रेमचंद रंगशाला में होगा। महिला रंगमंच को समर्पित इस महोत्सव का थीम अकेली औरत का नाट्य है।
उक्त बात की जानकारी गुरुवार को गाँधी मैदान स्थित आईएमए हॉल में आयोजित प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए प्रस्तुति की सचिव शारदा सिंह ने कही।
उन्होंने कहा कि इस महोत्सव में राष्ट्रीय स्तर के कई नामचीन कलाकार व रंगकर्मी अपनी प्रस्तुतियां देने वाली हैं जिनमें लोकगायिका कल्पना पटवारी, देश की चर्चित रंगकर्मी व टीवी कलाकार राशिका अगाशे, ज्योति डोगरा, अनुभा फतेहपुरिया, सविता रानी शामिल हैं।
मौके पर उपस्थित रंगमंच के प्रसिद्द निर्देशक संजय उपाध्याय ने बताया कि इस महोत्सव के उद्घाटन सत्र में रमेश प्रसाद सिंह स्मृति रंग सम्मान अभिनेता व नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के निदेशक चितरंजन त्रिपाठी को प्रदान किया जाएगा।साथ ही प्रतिदिन नुक्कड़ नाटक व रंग संवाद का भी आयोजन होगा।
वहीं भाजपा बिहार प्रदेश के कला एवं संस्कृति प्रकोष्ठ के अध्यक्ष वरुण कुमार सिंह ने इस महोत्सव में ज्यादा से ज्यादा लोगों को शामिल होने के लिए आमंत्रित किया।
पटना से मनीष प्रसाद की रिपोर्ट
Feb 23 2024, 11:27