दबंगो ने जेसीबी से निर्माणाधीन बाउंड्री को गिराया
अमेठी। प्रसाशन लोगों के प्रधानमंत्री आवासों को गिराने में लगा है तो दूसरी तरफ दबंग सरेआम जेसीबी से गरीबो के निर्माणों को गिराने में लगे है। शिकायत के बाद पुलिस आरोपियों पर कार्रवाई के बजाय पीड़ितों को थाने से भगाने में जुटी है।
जामो थाना क्षेत्र में दबंगो ने जेसीबी से एक निर्माणाधीन बाउंड्री को गिरवा दिया।इस दौरान कई लड़कियां रोती बिलखती रही।दबंगो ने जेसीबी से एक किशोरी के ऊपर मिट्टी भी डाल दी। दबंगो की गुंडई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल ये पूरा मामला जामो थाना क्षेत्र के बाबा का पुरवा गांव का है जहाँ का रहने वाला उदय राज वर्मा अपने पुराने घर को गिरवाकर नया घर बनवा रहा था। इसी बीच गांव के ही दबंग पप्पू पांडेय अपने बेटों और अन्य सहयोगियों के साथ जेसीबी लेकर पहुँचा और पूरे निर्माण को जेसीबी से गिरवा दिया।
इस दौरान पीड़ित की बेटियां रोती बिलखती रही लेकिन उसको नजर अंदाज कर घर निर्माणाधीन बाउंड्री वाल गिराने का सिलसिला जारी रहा। एक किशोरी जेसीबी के सामने आकर बैठ गई, जिसके बाद दबंगो ने उसके ऊपर भी जेसीबी से मिट्टी डाल दिया गया।
घंटो तक दबंग तांडव मचाने के बाद मौके से फरार हो गए।पीड़ित जब शिकायत लेकर थाने पहुँचे तो पुलिस ने उनपर ही गलत निर्माण का आरोप लगाते हुए थाने से भगा दिया।पीड़ित शिकायत लेकर थाने पहुँचे लेकिन वहां कोई अधिकारी नही मिले।पीड़िता महिला शिवकुमारी ने कहा कि पप्पू पांडेय समेत कई लोगो ने जेसीबी से उसके घर और पेड़ को जेसीबी से ढकेल दिया।
जब उन लोगों ने विरोध किया तो दबंगो ने उनके साथ मारपीट और गाली गलौज भी की।जब वो लोग शिकायत लेकर थाने पहुँचे तो उनकी सुनवाई नही हुई।
सीओ ने कहा
वही पूरे मामले पर सीओ मयंक द्विवेदी ने कहा कि दोनो पक्षों द्वारा जमीन के विवाद के बाद राजस्व और पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में कुछ दिन पहले खूंटा गाड़ दिया गया था।आज पप्पू पांडेय द्वारा खाई खोदी जा रही थी जिसमें प्रथम पक्ष का ईंटा गिर गया जिसके बाद दोनों में विवाद हो गया लेकिन मौके पर पहुँची पुलिस ने मामले को शांत करवा दिया है।
Feb 23 2024, 09:12