डी एम और एस पी की अगुवाई में हुआ समाधान दिवस
महराजगंज,रायबरेली।तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता कर रही तेजतर्रार जिलाधिकारी हर्षिता माथुर की मौजूदगी में सर्वाधिक राजस्व विभाग की शिकायतें आई। तो वहीं पुरासी गांव में नलकूप विभाग द्वारा खोदी गई सड़कों को लेकर शिकायती पत्र आया। जिस पर सख्त तेवर दिखाते हुए जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने जल निगम के अधिकारियों व राजस्व के कर्मचारियों को कड़ी हिदायत देते हुए कहा कि जल्द ही मामले का निस्तारण कर अवगत करायें।
बताते चले की संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 67 शिकायती पत्र आए जिसमें राजस्व के सर्वाधिक शिकायती पत्र रहे तो वही क्षेत्र के भटपुरवा मजरे डोमापुर गांव निवासी विशुना देवी ने दिए गए शिकायती पत्र में गांव के ही दबंग प्रतिपक्षी गण रामनरेश सुरेश कुमार पुत्र रामपाल और रमेश कुमार राजेश कुमार सुमित कुमार पुत्र ओरीलाल व रामजियाई द्वारा दिनांक 18 फरवरी024 को दबंग प्रतिपक्षी गणों द्वारा बबुला देवी पुत्री सूरजपाल को लाठी डंडों व कुल्हाड़ी से प्राण घातक हमला कर दिया जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
कोतवाली पुलिस से गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त गणों को जेल भेजने की मांग की है, तथा क्षेत्र के ग्राम पुरे रघुनाथ सिंह मजरे भटसरा गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मिलकर कोटेदार हरिश्चंद्र रावत द्वारा की जा रही घटतौली व गाली गलौज तथा एक माह का राशन डकार जाने के संबंध में शिकायत की है जिस पर जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी रायबरेली को तत्काल मौके पर जाकर जांच कर कोटेदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है।
वही हलोर गांव के ग्राम सभा सदस्य सुधीर कुमार चौधरी ने दिए गए शिकायती पत्र में कहा है कि गाटा संख्या 328/ 0.126 ग्राम सभा समसपुर हलोर में हल्का लेखपाल द्वारा पैसे के बल पर 30 वर्ष पुराने आवासीय पट्टे के आधार पर जबरन कब्जा व निर्माण करना चाहती है जबकि निर्माण कार्य करने वाले पिछड़ी जाति के लोग हैं और आवासीय आवंटन 30 वर्ष पूर्ण किया गया था जो अवैध है इसकी जांच कर कर लेखपाल के के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाए तथा कोतवाली क्षेत्र के पूरे उदई मजरे कैर निवासिनी रामलली पत्नी देवता ने दिए गए शिकायती पत्र में गांव के ही दबंग प्रत्याशी गड़ रमेश पाल गोपी राम चरण व रामू के खिलाफ कहा है कि मेरी पुश्तैनी दीवाल को दबंग प्रतिपक्षी नहीं बनने दे रहे हैं जबकि मेरी पक्की नीव पूर्व से भरी हुई है।
निर्माण कार्य करने पर अमादा फौजदारी व जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। वही ग्राम ताजुद्दीनपुर के हरिशेन्द्र सिंह देवेंद्र प्रताप सिंह हरि शरण सिंह शक्ति राज सिंह ने दिए गए शिकायती पत्र में तोमरदास का पुरवा तक नहर गूल की सफाई का कार्य मनरेगा के अंतर्गत नहीं किया गया बल्कि किसानों द्वारा श्रमदान से सफाई की गई जबकि उक्त कार्य का भुगतान मनरेगा योजना में दिनांक 16 8 2023 से 29 8 2023 तक 15 श्रमिकों का रुपया₹21390 रोजगार सेवक द्वारा साक्ष्य में मास्टर रोल संलग्न कर निकाल लिया गया जिस पर ग्रामीणों ने रोजगार सेवक पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।
वही अजय कुमार पुत्र शिव शंकर निवासी पुरासी ने दिए गए शिकायती पत्र में कहा है कि मेरी ग्राम सभा में हर घर जल की योजना के तहत नलकूप विभाग द्वारा जो कार्य कराए गए हैं वह मानक विहीन तथा गांव की सड़क खोद कर गढ्ढायुक्त कर दी गई है जिनको पटवा कर मानक के अनुरूप कार्य करवाया जाए तथा कृष्णावती पत्नी रामकिशन निवासी राघोपुर ने जिलाधिकारी को दिए गए शिकायती पत्र में कहा है कि हल्का लेखपाल राजेंद्र भारती द्वारा मुझ महिला से छेड़छाड़ व अभद्रता की गई है तथा लेखपाल द्वारा शिकायत न करने की अनवरत धमकी भी दी जा रही है।
संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 67 शिकायती जिसमें राजस्व के 29 पुलिस के 08 विकास के 09 अन्य 21 तथा एक शिकायती पत्र का मौके पर निस्तारण किया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी हर्षिता माथुर पुलिस अधीक्षक का अभिषेक अग्रवाल जिला पूर्ति अधिकारी विमल शुक्ला जिला समाज कल्याण अधिकारी वैभव त्रिपाठी सीएमओ डॉक्टर वीरेंद्र सिंह एसडीएम राजितराम गुप्ता तहसीलदार ज्ञान प्रताप सिंह सीओ यादवेंद्र बहादुर पाल खंड विकास अधिकारी वर्षा सिंह अधिशासी अभियंता बिजली विभाग ओपी सिंह सीएचसी अधीक्षक डॉ पी. के. श्रीवास्तव सहित समस्त अधिकारी व कर्मचारी गण मौजूद रहे।
न्याय प्रिय जिलाधिकारी हर्षिता माथुर व तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल की मौजूदगी में संपन्न हो रहे संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की बढ़ती मात्रा को देखते हुए राजस्व कर्मचारी व पूर्ति विभाग के कर्मचारी अपनी कमियों को छुपाने के लिए गेट पर ही फरियादियों को रोकते नजर आए जिसमें कई फरियादियों से राजस्व कर्मचारी व पूर्ति विभाग के कर्मचारियों से कहां सुनी भी हुई।
नवागत पुलिस अधीक्षक के पहले संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचने से सर्कल के सभी थानेदारों की आवक समय से पहले देखी गई तथा अपने-अपने थाना क्षेत्र से कम शिकायती पत्र आने के लिए भी सुबह से ही परेशान दिखे चार थानों के थाना प्रभारी
इनसेट
नगर पंचायत महराजगंज स्थित मेला ग्राउंड पर किए गए अवैध अतिक्रमण की शिकायत व्यापार मंडल अध्यक्ष रिंकू जायसवाल ने हर्षिता माथुर से की वैसे ही मामले को संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी अपर्णा मिश्रा को अतिक्रमण हटवाने के निर्देश दिए जिसका पालन करते हुए अधिशासी अधिकारी ने जेसीबी मशीन भेज कर किए गए अवैध अतिक्रमण को हटवाया व मलवा जब्त कर लिया।
Feb 22 2024, 19:19