कल बापू सभागार में हम पार्टी का होगा पंचायत स्तरीय सम्मेलन
पटना : हम पार्टी के संरक्षक जीतन राम मांझी ने पटना में अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। इस दौरान मांझी ने कल होने वाले कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि पंचायत स्तरीय सम्मेलन हम पार्टी कल बापू सभागार में करेगी।
पंचायत स्तर के नेताओं की मतदान में बड़ी भूमिका होती है,
लोगों को मतदान केंद्र तक लाने की बड़ी भूमिका होती है।
हम पार्टी के कार्यकर्ताओं को कल कार्यक्रम के माध्यम से तकनीक बताया जाएगा किस तरह से लोगों को मतदान केंद्र पर लाए।
मांझी ने कहा एनडीए में हम पार्टी अपने सीट पर और सहयोगी दल के उम्मीदवारों की सहायता के लिए अपने कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करेंगे।
बिहार में 40 सीटों पर जीत को लेकर तैयारी है, देश में नरेंद्र मोदी के सामने दूसरा कोई विपक्ष नहीं है। इंडिया गठबंधन खुद में चरमरा कर टूट गई है।
वही मांझी ने तेजस्वी प्रसाद यादव पर हमला बोला और कहा सदन में न रहकर सदन से बाहर जाकर कार्यक्रम कर रहे हैं। सदन के बाहर जाकर घटिया बात कर रहे थे।
तेजस्वी यादव खुद को मुख्यमंत्री मानकर लोगों के बीच बात कर रहे हैं। 17 महीना में उन्होंने नौकरी दिया है, नौकरी तेजस्वी कैसे दे सकते हैं।
वह मंत्री थे और यह दायित्व मुख्यमंत्री का होता है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बगैर वह नौकरी कैसे दे सकते हैं।
सरकार में कोई भी हुआ काम का नायक मुख्यमंत्री होता है ना कि उपमुख्यमंत्री।
मांझी ने आगे कहा तेजस्वी प्रसाद यादव मंत्रिमंडल से बाहर निकल चुके हैं कुछ भी बोल सकते हैं।
नीतीश कुमार समय पर चुनाव कराने के लिए तैयार हैं। मध्यवती चुनाव को लेकर कोई बात सामने नहीं आ रही है।
तेजस्वी का आरोप पर कहा कि मध्यावती चुनाव बिहार में नहीं होगी। लोकसभा चुनाव अपने समय पर और विधानसभा चुनाव अपने समय पर होगी।
वही केके पाठक के मामले पर जीतन राम मांझी ने कहा कम्युनिकेशन गैप होने से यह मामला हो रहा होगा। लिखित रूप से आदेश न मिलने पर यह समस्या उत्पन्न हुई होगी। मुख्यमंत्री ने जो बात स्कूल को लेकर कहा है वही बात होगी।
तेजस्वी यादव के द्वारा आरजेडी को माई बाप की पार्टी कहने पर मांझी ने चुटकी ली और कहा आगे चलकर बहन बहनोई और भाई भौजाई की पार्टी भी हो सकती है, यह लोग क्या बोलते हैं। यही सब करते रहेंगे।
पटना से मनीष प्रसाद
Feb 22 2024, 19:06