मतदाता जागरूकता को लेकर सड़क पर उतरी एनसीसी कैडेट
अंबेडकर नगर।जलालपुर के मुलायम सिंह यादव महिला महाविद्यालय की एनसीसी कैडेट्स व छात्राओं ने बुधवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाली। इस दौरान कैडेट्स ने स्लोगन और नारे लगाते हुए हाथों में जागरूकता पोस्टर के माध्यम से सभी को मतदान के प्रति जागरूक किया।
जागरूकता रैली का शुभारंभ महाविद्यालय के प्रबन्धक फूलचन्द यादव ने झंडी दिखा कर किया। एनसीसी विभाग की एएनओ हर्षिता गुप्ता के संयोजन में निकली रैली के पूर्व कैडेट्स व छात्राओं का आह्वाहन करते हुए प्रबन्धक फूलचन्द यादव ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए जिन की आयु 18 वर्ष या इस से ऊपर हो चुकी है सभी को मतदान करना चाहिए।
महाविद्यालय की डायरेक्टर सोनाली यादव, शुभम यादव व एएनओ हर्षिता गुप्ता ने कहा कि कैडेट्स अपने परिवार,मोहल्ले और गांव में घर घर जा कर मतदान के प्रति जागरूक करें। इस के बाद कालेज से निकली छात्राओं की मतदाता जागरूकता रैली नगरपालिका होते हुए मालीपुर मोड़,जमालपुर चौराहा से पुनः महाविद्यालय में आकर सम्पन्न हुई।
इस दौरान कालेज की शिक्षिका हसन बानों, पूजा चौरसिया,अनुकृति यादव शिक्षक देवेंद्र नाथ वर्मा, मुकेश चन्द्र, विमल गुप्ता, हस्सान असगर, मो.यासिर, प्रदीप यादव,सुजीत निषाद , शत्रुघ्न यादव समेत अन्य मौजूद रहे।
Feb 22 2024, 16:43