जनपद संभल की चंदौसी में युवा व्यापारियों ने वैलेंटाइन डे को लेकर विरोध प्रदर्शन किया
नगर चन्दौसी स्थित फुब्बारा चौक पर अखिल भारतीय युवा उधोग व्यापार मण्डल द्वारा नगर अध्यक्ष अनुज वार्ष्णेय अन्नू के नेतृत्व में युवा व्यापारियों ने वैलेंटाइन डे के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया।
नगर अध्यक्ष अनुज वार्ष्णेय अन्नू ने कहा कि "वैलेंटाइन डे" एक अश्लीलता, अनैतिकता, बेशर्मी और कामुकता से भरा होने के साथ विदेशी परंपरा को दशार्ता है। भारतीय संस्कृति के अनुरूप केवल यह समाज को असंस्कारित एवं अमर्यादित करने के उद्देश्य को पूर्ण करता हैं।
प्रदेश मंत्री शाहआलम मंसूरी ने कहा कि आज का दिन देश के लिये अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण है क्योंकि इस दिन पुलवामा में आतंकी हमले से हमारे देश के 40 जवान शहीद हो गए थे, देश के गौरव और शहीदों के सम्मान के लिये युवा पीढ़ी को पश्चिमी सभ्यता के रिवाज को भूलकर आज काला दिवस के रूप में मनाना चाहिए।
नगर महामंत्री शुभम अग्रवाल ने कहा कि ऐसे दिन पर सभी माता-पिता और अभिभावकों को चौकन्ना रहना चाहिए क्योंकि युवा पीढ़ी इस दिवस को आधुनिकता की निशानी समझकर किसी नरपशु के हाथों अपना सब कुछ न लुटा बैठें। इस दौरान नगर अध्यक्ष अनुज वार्ष्णेय अन्नू, नगर महामंत्री शुभम अग्रवाल, ऋषभ रस्तौगी, मयंक वार्ष्णेय चिंकल, विक्की रस्तौगी, तुषार क्रिस्टल, अतुल कश्यप, अभिनव शर्मा, आचार्य नरेन्द्र कुमार, अभिषेक वार्ष्णेय आदि रहे।
Feb 22 2024, 13:24