चुनाव आयोग ने मतदाताओं से लोकतंत्र के महापर्व मे बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का किया अपील
पटना : आगामी लोक सभा चुनाव को लेकर भारत निर्वाचन आयोग की टीम पटना मे है। जहां दो दिनो तक आयोग की टीम ने चुनाव की तैयारी की समीक्षा की। वही आज प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया।
इस दौरान चीफ इलेक्शन कमिश्नर राजीव कुमार ने कहा कि पिछले दो दिनों से पॉलीटिकल पार्टी के नेताओं से मुलाकात हमने की। कुछ दलों ने कहा कि मतदाता सूची में जो नाम डिलीट हुए हैं उन्हें ठीक किया जाए और नए वोटर को कार्ड समय रहते पहुंच जाए।
उन्होंने कहा कि सुझाव आया है कि बुथों पर अर्ध सैनिक बलों की तैनाती हो जो दूसरे के बदले वोट देने आते हैं उन पर कार्रवाई की जाए। पोस्टर वॉलेट की गिनती पहले शुरू हो और मतदान का समय बढ़ाया जाए।
बिहार में 40 सीट और झारखंड में 14 है। बिहार में 7.64 करोड़ मतदाता है कोई भी वोटर ना छूटे इसके लिए हम तैयारी कर रहे हैं। किसी प्रकार की कोई गलत चीज ना हो उसके लिए भी हम काम कर रहे हैं। किसी भी बूथ के लिए शिकायत अगर हो तो आप cvigil पर अपना शिकायत करेंगे तो हम लोकेशन पर तुरंत एक्शन करेंगे।
वहीं उन्होंने कहा कि वोटिंग परसेंटेज बढ़ाया जाएगा और लॉ एंड ऑर्डर पर सबसे ज्यादा फोकस किया जाएगा।
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि ऑनलाइन वेट के माध्यम से अवैध ऑनलाइन कैश ट्रांसफर पर कड़ी नागरानी रखी जाएगी। लेवल फ्लाइंग फील्ड में डिस्टर्ब हुआ तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। स्पष्ट निर्देश sp और डीएम को दिया गया।
साथ ही साथ उन्होंने कहा कि जो सीनियर सिटीजन है उनकी सुविधा का पूरा ख्याल भी रखा जाएगा और जो लोग 40% से अपंग है उनके लिए घर पर वोटिंग की सुविधा कराई जाएगी।
उन्होंने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि अपने वोट का जरूर उपयोग करें। लोकतंत्र के महापर्व मे बढ़-चढ़कर अपनी हिस्सेदारी निभाए।
पटना से मनीष प्रसाद
Feb 22 2024, 11:53