सरायकेला खरसावां के सभी 3 उत्कृष्ट विद्यालयों (CM School of Excellence) में वर्ष 2024-25 हेतु नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ
सरायकेला : आदर्श विद्यालय योजना अंतर्गत संचालित सरायकेला खरसावां जिले के 03 उत्कृष्ट विद्यालय- NR+2 उच्य विद्यालय सरायकेला, के.वी.पी.एस.डी.एस.एस. गर्ल्स हाई स्कूल सरायकेला एवं KGBV सरायकेला शामिल है। जो कि शैक्षणिक सत्र 2023-24 से केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के तहत सम्बद्धता प्राप्त कर संचालित किए जा रहे हैं में शैक्षणिक सत्र 2024-25 हेतु नामांकन की प्रकिया प्रारंभ शुरू हो चुकी है.
शैक्षणिक सत्र 2024-25 में कक्षा 6 एवं अन्य कक्षाओं में रिक्त सीटों मैं नामांकन के लिए आवेदन लिया जा रहा है.
कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों में कक्षा 6 में कुल स्वीकृत 75 सीटों में से 25 राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत सीटों पर मेधावी छात्राओं का कक्षा 6 में नामांकन लिया जाएगा।
इस हेतु चयन की कार्रवाई चयन परीक्षा के माध्यम से जिला स्तरीय चयन समिति के द्वारा की जायेगी। चयन परीक्षा हेतु प्रश्न पत्र राज्यस्तर से जे.सी.ई.आर.टी. के माध्यम से उपलब्ध कराया जायेगा।
राज्य स्तर से उपलब्ध कराये गये प्रश्न पत्र के आधार पर पर जिला स्तरीय चयन समिति द्वारा चयन परीक्षा आयोजित कर अभ्यर्थियों का चयन मेधा क्रम के अनुसार किया जायेगा।
पूरे नामांकन प्रक्रिया की जानकारी श्री बादल राज प्रभारी उत्कृष्ट विद्यालय झारखंड शिक्षा परियोजना रांची को प्रतिदिन उपलब्ध कराई जा रही है.
जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री जितेंद्र कुमार सिंह एवं अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्रकाश कुमार द्वारा इस संबंध में विद्यालयों को आवश्यकता निर्देश दिए जा रहे हैं
यह जानकारी फील्ड मैनेजर, शिक्षा परियोजना सरायकेला खरसावां मोहम्मद अशफाक हुसैन ने दी.
Feb 21 2024, 20:49