बिहार भाजपा ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त को सौंपा 22 सूत्री मांग पत्र
पटना : बिहार भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल आज पटना में भारत निर्वाचन आयोग की बिहार आई टीम के समक्ष लोकसभा क्षेत्रों में अनुमति के लिए एकल विंडो सिस्टम का प्रावधान करने का सुझाव दिया है।
प्रतिनिधिमंडल में विधायक नितिन नवीन, संजय सरावगी तथा चुनाव प्रबंधन विभाग, भाजपा के प्रदेश संयोजक राधिका रमण शामिल थे।
भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त से मिलकर भाजपा की ओर से 22 सूत्री सुझाव और मांग पत्र सौंपा।
सुझाव पत्र में कहा गया है कि मतदाता सूची में एक ही मतदाता का नाम अपने विधान सभा के अलावा पास के कई अन्य विधान सभा क्षेत्रों में है। इसकी सघन जाँच करायी जाय और दोहरी एवं तिहरी प्रविष्टि को समाप्त की जाए।
भाजपा ने मतदाताओं को मतदान केन्द्रों की जानकारी के लिए एसएमएस एवं कॉल करने का सुझाव देते हुए एसएमएस के माध्यम से मतदाता को मतदाता पर्ची उपलब्ध कराने के भी सुझाव दिए हैं।
इसके अलावा भाजपा ने सभी लोकसभा क्षेत्रों में अनुमति के लिए एकल विंडो सिस्टम का प्रावधान करने की भी वकालत की है। भाजपा तकनीकी या संबंधित वजहों से अनुमति देने में असमर्थता की परिस्थिति में वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर मैनुअल अनुमति की भी व्यवस्था कराए जाने की भी मांग की है।
भाजपा ने चुनाव आयोग से शत प्रतिशत मतदाताओं को फोटो पहचान पत्र जारी करने, स्वच्छ एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए मतदान केन्द्र पर किसी भी तरह के ढके हुए चेहरे वाले मतदाताओं के चेहरे का मिलान स्वीकृत पहचान पत्र से करने और पहचान सुनिश्चित करने के बाद ही उन्हें मतदान की अनुमति देने की मांग रखी है।
भाजपा ने दियारा एवं टाल क्षेत्र में घुड़सवार सुरक्षाकर्मियों की तैनाती तथा नदी मार्ग पर चुनाव के दौरान नदी वाले इलाकों में नावों की सघन जांच कराने, केन्द्रीय पारा मिलिट्री फोर्स का फ्लैग मार्च कराने, चुनाव के दिन जिला एवं लोकसभा क्षेत्र का बॉर्डर सील करने, सभी मतदान भवन पर सेंट्रल पारा मिलिट्री फोर्स की व्यवस्था सुनिश्चित कराने तथा तीन वर्ष से लगातार एक जगह पर पदस्थापित चुनाव पदाधिकारियों को तत्काल स्थानांतरित करने की भी मांग चुनाव आयोग से की है।
चुनाव आयोग से भाजपा ने सभी मतदान भवन एवं मतदान केन्द्रों की निगरानी सीसीटीवी कैमरे से कराने, पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी को मात्र 5 (पाँच) वाहन की अनुमति देने, आवर्जवर, माइक्रो अवार्जवर, पुलिस आवर्जवर इत्यादि के रहने का स्थान टेलीफोन नम्बर, मोबाइल नम्बर, फैक्स नम्बर, ईमेल आइडी आदि को राजनीतिक पार्टी को उपलब्ध कराये जाने की मांग की है।
भाजपा के प्रतिनिधियों ने अतिपिछड़ा, दलित एवं कमजोर तबके बहुल इलाकों में मतदान के दिन के साथ-साथ मतदान के एक दो दिन पहले से केन्द्रीय अर्धसैनिक बलों की सघन गश्ती कराने तथा दल स्तर पर जिला के पदाधिकारी के वाहन खर्च को प्रत्याशी के बजाय दल से जोड़ने की भी मांग की गई है।
भाजपा ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए भी कई सुझाव दिए हैं। भाजपा ने चुनाव आयोग से राजनीतिक दल को Alphabetical मतदाता सूची उपलब्ध कराने की भी मांग की है।
भाजपा ने धार्मिक स्थल और धार्मिक शिक्षण संस्थान में अवस्थित मतदान केंद्रों को तत्काल बदलने की मांग भी चुनाव आयोग से की है।
पटना से मनीष प्रसाद
Feb 21 2024, 09:39