केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अपने चार दिवसीय दौरे पर अमेठी में
अमेठी सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अपने चार दिवसीय दौरे पर अमेठी में है इस दौरान आज दौरे के पहले दिन उन्होंने एक तरफ जहां दर्जनों गांव में जन चौपाल में लोगों की शिकायतों को सुना । वहीं उन्होंने जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर पर आयोजित होने वाली ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में हिस्सा लिया सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि अमेठी का सौभाग्य है कि यूपी के मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री ने 2014 में अमेठी में बदलाव लाने का वादा किया था और आज बदलाव हो रहा है आज लोग अमेठी को सत्ता का केंद्र मानते थे।
सांसद स्मृति ईरानी ने कहा कि आज जब राहुल गांधी अमेठी आए तो लोगों ने उनकों सहयोग नहीं दिया बल्कि लोग उनसे आक्रोशित दिख रहे हैं अमेठी का एक-एक नागरिक आज परेशान दिख रहा है। क्योंकि यहां के पूर्व सांसद ने रामलला का निमंत्रण ठुकरा दिया रायबरेली सीट को भी इस पार्टी ने छोड़ दिया जो छूट गए और छोड़ कर गए उनकों आज अमेठी- नजर आती हैं । वह भी जब चुनाव होता है राहुल गांधी का सूनी सड़कों पर अमेठी में उनके लोगों ने स्वागत नहीं किया। अमेठी में कांग्रेस कार्यकर्ता खुद इस यात्रा में शामिल नहीं हुए जिन्हें खुद सहारे की जरूरत है वह दूसरों का सहारा कैसे बनेंगे यह बातें अमेठी सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कही।
Feb 20 2024, 19:44