गोंडा लोकसभा से पूर्व कैबिनेट मंत्री स्व बेनी प्रसाद वर्मा की पौत्री श्रेया वर्मा को दिया टिकट
नवाबगंज (गोंडा) ।पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यको को ज्यादा से ज्यादा समाजवादी विचारधारा मे जोडकर जनपद की शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त कर सडको का जाल बिछाने का काम करने की प्राथमिकता होगी तथा स्व बाबूजी के सपनो को साकार करना है, राष्ट्रीय अध्यक्ष के हाथो को मजबूत करने के लिए गोंडा मे कराना प्राथमिकता आधार पर मैदान मे उतर रही हूँ।
उक्त बाते सपा की गोंडा लोकसभा सेघोषित प्रत्याशी श्रेया वर्मा ने दूरभाष पर सोमवार को बताया।
2024 लोकसभा चुनाव का बिगुल बज उठा है। इसकी शुरुआत समाजवादी पार्टी ने गोंडा लोकसभा से पूर्व कैबिनेट मंत्री स्व बेनी प्रसाद वर्मा की पौत्री श्रेया वर्मा को टिकट देकर कर दिया है।
सपा अपने परंपरागत वोटों के साथ भाजपा के कुर्मी वोटों पर एक बार फिर सेंधमारी करने के लिए पिछडे वर्ग से कुर्मी युवा सपा नेत्री महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रेया वर्मा को टिकट देकर चुनाव मैदान मे उतारा है। जैसा कि मालूम है कि श्रेया पार्टी कीयुवा नेताओ मे पहचान रखती है वही इनके पिता भी सपा सरकार मे कारागार मंत्री राकेश वर्मा है।
वही इनके बाबा, जो कि गोंडा लोकसभा से कांग्रेस से सांसद और बाद मे इस्पात मंत्री स्व बेनी प्रसाद वर्मा रहे हैं, श्रेया इस चुनाव मे पार्टी की विचारधारा व पिछड़ी दलित और अल्पसंख्यक जातियों के वोटों पर निगाह रख चुनाव मैदान मे उतर रही है। इस चुनाव में वह स्व बेनी प्रसाद वर्मा के कार्य को आगे बढ़ाकर लोगों के बीच आ रही है। उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को गोंडा के लोगों की सेवा के लिए मौका देने के लिए धन्यवाद भी दिया।
Feb 19 2024, 20:00