रोजगार सेवकों ने ब्लाक मुख्यालय के मेन गेट पर ताला लगा किया प्रदर्शन
वजीरगंज(गोण्डा)। ग्यारह महीनों से बकाये वेतन की मांग को लेकर वजीरगंज विकासखंड के दर्जनों रोजगार सेवकों ने ब्लाक मुख्यालय के मेन गेट पर ताला लगा दिया तथा प्रदर्शन करते हुये बीडीओ उमेश ओझा व बड़े बाबू अनिल कुमार गुप्ता पर उनका वेतन खा जाने का गंभीर आरोप लगाते हुये जमकर नारेबाजी की।
इस दौरान वहां पहुंचे ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि से भी वह भिड़ गये तथा उनकी बड़ी आग्रह पर उन्हें अंदर प्रवेश करने दिया।
रोजगार सेवक संघ के ब्लाक अध्यक्ष फूलचंद्र चौहान ने बीडीओ व बड़े बाबू पर गंभीर आरोप लगाते हुये कहा कि,ग्यारह महीने से उनका वेतन रोक कर रखा गया है। जिसके चलते वे और उनका परिवार गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहा है।अब तक चार बार वेतन आ चुका है जो बीडीओ व बड़े बाबू मिलकर खा गये हैं। ब्लाक अध्यक्ष ने बताया कि,ईपीएफ के पैसों के बारे में भी कुछ पता नहीं चल रहा।
फूलचंद्र ने कहा कि,इस बारे में बीडीओ सिर्फ आज और कल का आश्वासन ही देते हैं पर उनका वेतन उन्हें नहीं देते।
उन्होंने चेतावनी देते हुये कहा कि,यदि उनका वेतन नहीं दिया गया तो वह अनिश्चितकालीन आंदोलन करने पर बाध्य हो जायेंगे।
वहीं जब इस संबंध में ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि राम बहादुर सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि,थोड़े ही समय के अंतराल में 4/5 बीडीओ का स्थानांतरण हुआ है।नये बीडीओ को आये अभी हफ्ता ही हुआ है। उनसे हमारी बात हुई है।
उन्होंने बताया है कि,रुपये आ गये हैं ।तो उनसे मेरे द्वारा कहा गया कि,तत्काल डोंगल लगा कर सभी रोजगार सेवकों को उनका वेतन दें। इस पर उनके द्वारा कहा गया डोंगल अभी एक्टिवेट नहीं हुये हैं।
उन्होंने रोजगार सेवकों को आश्वस्त करते हुये कहा कि, दो एक दिन में सभी का पेमेंट हो जायेगा।
इस दौरान वहां मौजूद रोजगार सेवक पवन कुमार वर्मा प्रमुख प्रतिनिध से भिड़ गये तथा उन्होंने आक्रोशित होते हुये कहा कि,डोंगल एक्टिवेट नहीं हुआ तो इसमें बड़े बाबू की गलती है।उन्होंने जानबूझकर नहीं कराया जिसकी वजह से पैसा खत्म हो गया। इस पर प्रमुख प्रतिनिध ने कहा कि 28 फरवरी तक सभी का पैसा उनके खाते में पहुंच जायेगा।
Feb 19 2024, 14:52