पुलिस भर्ती परीक्षा में अन्तर्राज्यीय साल्वर को किया गया गिरफ्तार
रमेश दूबे,संत कबीर नगर। जनपद के थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस द्वारा पुलिस भर्ती परीक्षा में अन्तर्राज्यीय साल्वर को फर्जी अभ्यर्थी के प्रश्न पुस्तिका, OMR, आधार कार्ड, प्रवेश पत्र का मूल प्रपत्र (4) व प्रपत्र (8) के साथ गिरफ्तार किया गया ।
घटना का संक्षिप्त विवरण-
17.02.2024 को आवेदक अभिषेक शर्मा (केन्द्र व्यवस्थापक) गन्ना विकास इण्टर कालेज खलीलाबाद द्वारा थाना कोतवाली खलीलाबाद में लिखित तहरीर दी गयी कि उ0प्र0 पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के पदो पर सीधी भर्ती की लिखित परीक्षा प्रथम पाली की परीक्षा में गन्ना विकास इण्टर कालेज खलीलाबाद में शशिकपूर पुत्र श्री रामचेत ग्राम व पोस्ट रजनौली, सिरसि खास थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर रो0नं0 2057471 की परीक्षा कक्ष सं0 03 में थी ।
उपरोक्त अभ्यर्थी के स्थान पर प्रशांत कुमार उर्फ शिंकू पुत्र लक्ष्मण सिंह निवासी जोनी थाना विक्रमगंज जिला रोहतास सासाराम बिहार द्वारा परीक्षा दिया जा रहा था । वादी की तहरीर पर थाना कोतवाली खलीलाबाद में सम्बन्धित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया ।
तथा अभियुक्त प्रशांत कुमार उर्फ शिंकू पुत्र लक्ष्मण सिंह निवासी जोनी थाना विक्रमगंज जिला रोहतास सासाराम बिहार को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से फर्जी अभ्यर्थी के प्रश्न पुस्तिका, OMR, आधार कार्ड, प्रवेश पत्र का मूल प्रपत्र (4) व पपत्र (8) बरामद किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त को विधिक कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायालय रवाना किया गया ।
पूछताछ का विवरण-
पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने अपना नाम प्रशान्त कुमार उर्फ सिद्धू पुत्र लक्ष्मण सिंह निवासी- जोनी, थाना- विक्रम गंज जिला- रोहतास (सहसाराम विहार) बताया । पूछताछ पर बताया कि मैं शशिकपूर पुत्र श्री चेतराम ग्रा०पो०- रजनौली, सिरसी खास, थाना धनघटा, जिला- स0क0नगर के स्थान पर परीक्षा दे रहा हूँ ।
यह भी बताया की घनश्याम ने जो हमसे मिला था और बताया था कि हम तुम्हें पैसा देंगे तुमको शशिकपूर के जगह पर परीक्षा देना है तथा हमें कुछ पैसा ट्रान्सफर किया था और बताया था कि तुम ट्रेन से गोरखपुर स्टेशन पर पहुँचना वहाँ पर विनय नाम का व्यक्ति मिलेगा वह तुमको खलीलाबाद परीक्षा केन्द्र पर पहुँचा देगा।
उसी ने मुझे गोरखपुर से खलीलाबाद पहुँचाया था । सेन्टर के बाहर शशिकपूर मिला और अपना पुरा कागज दे कर चला गया । मै परीक्षा देने लगा ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण-
01. प्रशान्त कुमार उर्फ सिंकू पुत्र लक्ष्मण सिंह निवासी जोनी थाना विक्रम गंज जिला रोहतास (सासाराम,बिहार)
बरामदगी-
फर्जी अभ्यर्थी के प्रश्न पुस्तिका, OMR, आधार कार्ड, प्रवेश पत्र का मूल प्रपत्र (4) व प्रपत्र (8)
पंजीकृत अभियोग-
मु0अ0सं0 125/2024 धारा 419/420/467/468/471/120B भादवि व 6/10 परीक्षा अधिनियम
Feb 19 2024, 14:50