बीजेपी के 400 सीट पार के लक्ष्य पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने साधा निशाना, चलने दीजिए भाजपा की हवाबाजी
पटना : इस बार लोकसभा चुनाव मे बीजेपी ने अपना लक्ष्य 400 के पार सीट पर कब्जा करने का रखा है। इधर बीजेपी के 400 के पार सीट मूल मंत्र पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने निशाना साधा है।
कहा कि इससे आधा भी पहुंच जाए तो ऊपर वाला है और उनकी यह सब हवाबाजी अभी चलने दीजिए।
वही इलेक्ट्रोल बांड पर सुब्रमण्यम स्वामी के द्वारा प्रधानमंत्री का इस्तीफा मांगने पर कहा कि कांग्रेस का जो स्टैंड था सर्वोच्च न्यायालय ने यही कहा है। हम लोग पहले से इसके पक्ष में थे।
एक तरफ से लोग को रोजगार उपलब्ध कराना और पीछे से इलेक्ट्रोल बांड के रूप में पैसा लेना यह बात कौन नहीं जानता है।
वही तेजस्वी यादव के यात्रा को लुटेरा यात्रा कहने पर अखिलेश सिंह ने कहा कि बीजेपी खुद ही लूटेरा पार्टी है। देश की संपत्तियों को उद्योगपतियों के बीच बेचा जा रहा है। एयरपोर्ट रेलवे सब बेच रहे हैं। यह लोग दूसरे को लूटेरा कर रहे हैं अपने गिरेबान में झांके पता चल जाएगा।
वही कमलनाथ के कांग्रेस के छोड़ने पर कहा कि कोई झटका नहीं देने वाला है।
पटना से मनीष प्रसाद
Feb 19 2024, 13:37