पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता उदित राज ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा– कांग्रेस मोदी सरकार के भर्ष्टाचार को कर रही है उजागर
पटना: पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता उदित राज ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि कांग्रेस मोदी सरकार के भर्ष्टाचार को उजागर कर रही है, अभी वाइट पेपर लेकर बीजेपी आई थी, यूपीए के समय 33 लाख केंद्रीय कर्मचारी थे।
अब मोदी के समय 31 लाख केंद्रीय नौकरी बची है, कांग्रेस और राजद के दवाब से दो लाख से अधिक लोगों को नौकरी मिली, नीतीश कुमार ने पहले नौकरी क्यों नहीं दी, सवा दो लाख से कम बैंको की क़र्ज़ माफ़ी हुई थी, मोदी जी के समय 14.56 लाख करोड़ क़र्ज़ उद्योग पति का माफ हुआ, 2011 में ही वर्ल्ड बैंक ने भारत को तीसरा बड़ी अर्थव्यवस्था बताया था, 2014 से 58.6 लाख करोड़ रूपये से बढ़कर 173.3 करोड़ अब देश के ऊपर क़र्ज़ है, यूपीए के समय शिक्षा का बजट 4 फीसद था, अब एनडीए के समय 2% बजट में आवंटन हुआ है, यूपीए के समय 71 रूपये प्रति लीटर पेट्रोल था, किसान क्या दिल्ली नहीं आ सकते, हमारी डेमोक्रेसी ख़त्म हो चुकी है, अब देश के किसान दिल्ली नहीं तो क्या पाकिस्तान जायेगा, मीडिया को प्रधानमंत्री कार्यालय से सवालों की लिस्ट आती है, मोदीजी झूठ बोलने की गारंटी दे रहे है, एलेक्ट्रोल बांड के नाम पर घोटाला हुआ, एलेक्ट्रोल बांड पर सूचना का अधिकार लागू नहीं होता।
वहीं कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान ने पूर्व मंत्रियो के कार्यकाल के समीक्षा फैसले का किया स्वागत कहा कि सरकार के बस कुछ चेहरे बदले हैं लेकिन तंत्र वही है, पिछले कार्यकाल मे गड़बड़ी हुई तो CM भी वही थे, सिर्फ मंत्रियो की क्यों अधिकारियो की भी जाँच हो, सबकी जाँच हो, अधिकारियो के ट्रांसफर पोस्टिंग की भी जाँच हो, ये सिर्फ कहने के लिए है होना कुछ नहीं है।
विधायक खरीद फरोख्त की जाँच EOU को सौपे जाने पर शकील अहमद खान ने कहा कि मैंने JDU के विधायकों को डरा हुआ खौफ मे देखा है, वो खुद परेशान थे, तोड़ने की बात तो कांग्रेस के साथ हो रही थी लेकिन हुआ क्या, जाँच जरूर हो, लेकिन सरकार अपने नौकरी के वादे से पीछे न हटे।
पटना से मनीष
Feb 19 2024, 12:45