ग्राम पंचायत स्तरीय सोशल आडिट टीम हेतु पात्र अभ्यर्थियों का निर्धारित तिथियों में किया जायेगा चयन/साक्षात्कार
अमेठी जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत स्तरीय सोशल आडिट टीम हेतु प्रत्येक विकास खण्ड में प्रति 15 ग्राम पंचायत पर 04 सदस्यीय सोशल आडिट टीम के पैनल तैयार किये जाने के लिए पूर्व में प्रकाशित विज्ञप्ति के अनुसार अन्तिम तिथि 20 जनवरी 2024 तक कार्यालय में जमा/प्राप्त आवेदन पत्रों में पात्र अभ्यर्थियों का चयन/साक्षात्कार 20 फरवरी 2024 से 23 फरवरी 2024 तक प्रतिदिन पूर्वान्ह 11 बजे विकास भवन में कार्यालय जिला विकास अधिकारी के कक्ष में आयोजित किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि उक्त सोशल आडिट टीम के तहत विकास खण्ड क्रमशः अमेठी के 50, भादर के 53, भेटुआ के 47 ग्राम पंचायत में 6-6 टीम एवं संग्रामपुर के 37 ग्राम पंचायत में 5 टीम का साक्षात्कार 20 फरवरी 2024 तथा मुसाफिरखाना के 56, शुकुल बाजार के 54 ग्राम पंचायत में 6-6 टीम एवं जगदीशपुर के 71 ग्राम पंचायत में 7 टीम का साक्षात्कार 21 फरवरी 2024 को किया जायेगा। इसी क्रम में गौरीगंज के 58 ग्राम पंचायत में 6 टीम, जामों के 66 ग्राम पंचायत में 7 टीम एवं शाहगढ़ के 39 ग्राम पंचायत में 5 टीम का साक्षात्कार 22 फरवरी 2024 तथा तिलोई के 59 व सिंहपुर के 58 ग्राम पंचायत में 6-6 टीम एवं बहादुरपुर के 34 ग्राम पंचायत में 5 टीम का साक्षात्कार 23 फरवरी 2024 को किया जायेगा।
इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि सोशल आडिट टीम के गठन हेतु आयोजित साक्षात्कार में मूल शैक्षिक अभिलेख, आधार कार्ड, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी जाति प्रमाण पत्र, स्वयं सहायता समूह से सम्बन्धित साक्ष्य हेतु अभिलेख एवं मनरेगा श्रमिक अभ्यर्थी जॉबकार्ड सहित निर्धारित तिथि को ससमय उपस्थित होने के साथ ही उन्हें कोई यात्रा भत्ता देय नही होगा तथा समस्त खण्ड विकास अधिकारी एवं ब्लाक सोशल आडिट कोआर्डिनेटर को निर्देशित किया कि समस्त सम्बन्धित/अभ्यर्थियों को साक्षात्कार हेतु बुलावा/प्रमाण पत्र/सूचना प्राप्त कराना सुनिश्चित करें।
Feb 18 2024, 11:34