ज्ञान भारती विधालय नगरी के छात्र छात्राओं ने गीत वा नृत्य पेश कर बांधा समां
गिरिडीह /डुमरी:क्षेत्र के ज्ञान भारती विधालय नगरी के छात्राओं ने सरस्वती पूजा के दूसरे दिन भी धूमधाम से मनायी गयी, वहीं दूसरी ओर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया।ज्ञान भारती विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ।जिसका उद्घाटन जिप सदस्य धनंजय प्रसाद,डॉ प्रदीप बर्णवाल,प्रधानाध्यापक अजय कुमार रजक,विजय कुमार पांडेय, देवनन्दन प्रसाद,अनील रजक,विवेक कुमार,कोकिल साव व सुनील साव ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। तत्पश्चात बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित अभिभावकों एवं ग्रामीणों वा समाज को रिया कुमारी,पम्मी कुमारी,मनीषा, सिमरन,किरन,पायल,साक्षी,राधिका,शिवानी,साक्षी कुमारी, दीपिका, सोनम,संगम,अंशू,आंशिका, नविका,निशा,करण,इंद्रजीत,उपेंद्र, अरूण,ललन, कृष्णा,अंश कुमार रजक,प्रेम,अर्जून आदि बच्चों ने फेसबुक, ट्यूटर,वाट्सएप,टीकटॉक, आदि सोसियल मीडिया के यूजर्स को इनके फायदे वा नुकसान का संदेश दिया इस तरह से ओर कई नाटकों के माध्यम से समाज में फैली कुर्तियों से नुकसान ओर रोकथाम का संदेश दिया।मौके पर आस्था प्रिया,अंशु कुमारी,मधु कुमारी,शुभम पांडेय,कृष्णा प्रसाद बर्णवाल,अर्जुन पांडेय आदि मौजूद थे।

गिरिडीह /डुमरी:क्षेत्र के ज्ञान भारती विधालय नगरी के छात्राओं ने सरस्वती पूजा के दूसरे दिन भी धूमधाम से मनायी गयी, वहीं दूसरी ओर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया।ज्ञान भारती विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ।जिसका उद्घाटन जिप सदस्य धनंजय प्रसाद,डॉ प्रदीप बर्णवाल,प्रधानाध्यापक अजय कुमार रजक,विजय कुमार पांडेय, देवनन्दन प्रसाद,अनील रजक,विवेक कुमार,कोकिल साव व सुनील साव ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। तत्पश्चात बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित अभिभावकों एवं ग्रामीणों वा समाज को रिया कुमारी,पम्मी कुमारी,मनीषा, सिमरन,किरन,पायल,साक्षी,राधिका,शिवानी,साक्षी कुमारी, दीपिका, सोनम,संगम,अंशू,आंशिका, नविका,निशा,करण,इंद्रजीत,उपेंद्र, अरूण,ललन, कृष्णा,अंश कुमार रजक,प्रेम,अर्जून आदि बच्चों ने फेसबुक, ट्यूटर,वाट्सएप,टीकटॉक, आदि सोसियल मीडिया के यूजर्स को इनके फायदे वा नुकसान का संदेश दिया इस तरह से ओर कई नाटकों के माध्यम से समाज में फैली कुर्तियों से नुकसान ओर रोकथाम का संदेश दिया।मौके पर आस्था प्रिया,अंशु कुमारी,मधु कुमारी,शुभम पांडेय,कृष्णा प्रसाद बर्णवाल,अर्जुन पांडेय आदि मौजूद थे।

फोटो: बैठक में उपस्थित सदस्यगण
गिरिडीह / डुमरी:सरस्वती पूजा शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को ले सोमवार को अनुमंडल कार्यालय सभागार में अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई।एसडीएम शहजाद परवेज की अध्यक्षता में सम्पन्न इस बैठक में जनप्रतिनिधि,पंचायत प्रतिनिधि व प्रबुद्ध जन उपस्थित हुए।बैठक में सरस्वती पूजा शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक के दौरान डुमरी एसडीएम ने कहा कि पूजा हेतु शांति समिति की बैठक नहीं करना पड़े इस दिशा में समाज के सभी वर्गों को गंभीर होना होगा वहीं उन्होंने बताया कि पूजा व विसर्जन में डीजे बजाने पर प्रतिबंध रहेगा साथ ही उन्होंने आमजनों खासकर युवाओं से शराब सेवन नहीं करने की अपील की।इस दौरान विसर्जन जुलूस का वीडियो रिकॉर्डिंग कराने,भड़काऊ नारेबाजी नहीं करने व पूजा कमेटी की सदस्यो की जानकारी थाना को देने तथा संध्या 6:30 बजे तक प्रतिमा विसर्जन करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में उपस्थित अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि
बिरनी / गिरिडीह :-बिरनी प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में शांति व सौहार्दपूर्वक सरस्वती पूजा सपन्न कराने को लेकर बिरनी थाना परिसर में रविवार को शाम चार बजे शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में प्रखंड से तमाम शांति समिति सदस्य व ग्रामीण तथा बुद्दिजीवियों समाजसेवियों भारी संख्या में उपस्थित हुए। उपस्थित लोग ने अपने अपने क्षेत्र में पूजा समय उत्पन्न होने वाली समस्या से अवगत कराया। सभी ने किसी भी पूजा व त्योहार में अश्लील गाना , डीजे , शराब पर प्रशासन से रोक लगाने की मांग किया है।
Feb 17 2024, 16:46
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.5k