अखिल भारतीय केन्द्रीय ट्रेड यूनियनों औद्यौगिक सेवा प्रतिष्ठानों के स्वतन्त्र फेडरेशन द्वारा भारत बंद पर सौंपा ज्ञापन
गोण्डा। सीटू सहित संयुक्त किसान मोर्चा एवं अखिल भारतीय केन्द्रीय ट्रेड यूनियनों औद्यौगिक सेवा प्रतिष्ठानों के स्वतन्त्र फेडरेशन द्वारा भारत बंद पर उपश्रमायुक्त देवीपाटन मण्डल मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन कर सहायक श्रमायुक्त मोहम्मद अब्बास के माध्यम से प्रधानमंत्री भारत सरकार एवं मुख्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन देने के पूर्व जन सभा का अयोजन किया गया ।
जिसकी अध्यक्षता स्वामीनाथ व राधा देवी ने किया तथा संचालन विनीत तिवारी ने किया। सभा को संबोधित करते हुए सीआईटीयू के प्रदेश उपाध्यक्ष कॉमरेड कौशलेंद्र पांडेय ने बत्तीस सूत्रीय मांग पत्र को विस्तृत रुप से सभा में रखा जिसमें मुख्य रूप से न्यूनतम वेतनमान 26000/रूपये प्रति माह करने, चार लेबर कोड को समाप्त करने, किसानों और खेतिहर मजदूरों को पेंशन रूपये 10000/ प्रतिमाह, संविदा निविदा कर्मचारियों को स्थाई कर्मचारियों के रुप में नियुक्ति करना, पीएफ बोनस चिकित्सा सुविधा आदि शामिल करने, सार्वजनिक संपत्तियों का निजीकरण रोकने आदि मांग पत्र में कहा गया है।
यूपीएमएसआरए के जिला अध्यक्ष सन्तोष कुमार शुक्ला ने कहा कि मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव के लिए सेल्स प्रोमोशन इम्प्लाइज एक्ट 1976 को कड़ाई से लागू करने, फिक्स्ड टर्म एंप्लॉयमेंट को खत्म करने, जीपीएस से निगरानी बंद करने तथा सभी मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव के लिए पीएफ बोनस चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने चाहिए।
पूर्वांचल चीनी मिल कर्मचारी यूनियन के नेता ईश्वर शरण शुक्ल ने कहा कि शुगर के लिए वेज बोर्ड के वेतनमान का पुनरीक्षण किया जाय तथा नई पेंशन योजना बंद कर पुरानी पेंशन योजना लागू किया जाय। धरने में रवींद्र सिंह, अंबरीश तिवारी, पवन पांडेय, आनन्द सिंह, अनंत राम पांडेय, सुनील तिवारी, कौशलेंद्र शुक्ला, गुड़िया, बबलू, पवन कुमार, दिनेश कुमार, मंदिरा , शैल कुमारी, दाया, बंटी, चंद्रेश , आनंद त्रिपाठी , गौरी शंकर मिश्रा सहित तमाम साथी शामिल थे।
Feb 17 2024, 16:19