गावां में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई सरस्वती पूजा
गावां थाना क्षेत्र के पसनौर मांझने, बीरने, सेरूआ, साख, पटना, माल्डा, गदर, खरसान, पिहरा, नीमाडीह सहित पुरे क्षेत्र में सरस्वती मॉ की पूजा भक्ति, उत्साह एवं काफी धूमधाम के साथ मनाया गया। सुबह से ही पूजापंडाल में लाउडस्पीकर के माध्यम से वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा एवं मंगलध्वनी गूंजने लगी। शिक्षा संस्थान से लेकर अन्य आयोजन स्थलों में पूजा-अर्चना एवं पुष्पांजलि के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। खासकर छात्र छात्राओं ने नये वस्त्र धारण कर मां की पूजा की तथा पढ़ाई लिखाई के लिए मन्नते मांगी तथा नौनिहालों को शिक्षा गुरु के द्वारा हाथ खड़ी के माध्यम से विद्यार्थी बनने का रस्म निभाया गया। इस पर्व को लेकर दिनभर भक्तिमय वातावरण बना रहा। क्षेत्र में बितें कई दिनों से माता राणी की पुजा आराधना के लिए क्षेत्र के युवा व्यस्थ थे। सरस्वती की पूजा लेकर पुरा क्षेत्र में उत्साह का माहौल है। बुधवार सुबह से ही क्षेत्र में पुजा आर्चना शुरु हुआ ओर चार बजे तक पुजा पाठ का कार्यक्रम चला मॉ सरस्वती को उनकी प्रार्थना एवं प्रणाम इस प्रकार से किया गया। विद्या की देवी भगवती सरस्वती जो कुन्द के फूल, चन्द्रमा, हिमराशि और मोती के हार की तरह धवल वर्ण की हैं और जो श्वेत वस्त्र धारण करती हैं, जिनके हाथ में वीणा-दण्ड शोभायमान है, जिन्होंने श्वेत कमलों पर आसन ग्रहण किया है तथा ब्रह्मा, विष्णु एवं शंकर शङ्कर आदि देवताओं द्वारा जो सदा पूजित हैं, वही सम्पूर्ण जड़ता और अज्ञान को दूर कर देने वाली मां सरस्वती हमारी रक्षा करें। लोग माता राणी को खुश करने के लिये मन्नत मांगा के लिए पुजा आर्चना किया गया। वहीं पूजा के शुभ अवसर पर क्षेत्र में बिभिन्न प्रकार के पूजा पंडाल निर्माण किया गया है ओर आकर्षक रोशनी एवं लॉउडस्पीकर के धुन से पुरा क्षेत्र भक्ति में डुबा हुआ है।
Feb 16 2024, 22:21