ऐतिहासिक होगा से एस आर इंटरनेशनल एकेडमी का एनुअल फंक्शन पूर्व विधायक जय चौबे मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि डॉ उदय प्रताप होंगे
रमेश दुबे, संतकबीरनगर।जिले के दक्षिणांचल में स्थित प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान एसआर इंटरनेशनल एकेडमी नाथनगर में 17 फरवरी को आयोजित ऐतिहासिक वार्षिकोत्सव समारोह और गुडलक पार्टी की सभी तैयारियां अंतिम दौर में हैं।
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में खलीलाबाद सदर के पूर्व विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे, विशिष्ट अतिथि के रूप में जिले में समाजसेवा के स्तंभ सूर्या ग्रुप के चेयरमैन डा उदय प्रताप चतुर्वेदी और सूर्या सीनियर सेकेंड्री स्कूल खलीलाबाद की एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर सविता चतुर्वेदी भी मौजूद रहेंगे। संस्थान के नौनिहालों के अभिभावक भी अतिथि के रूप में समारोह की शोभा बढ़ाएंगे।
सभी अतिथियों के स्वागत और अभिनंदन के लिए संस्थान के एमडी एवम् पूर्व ब्लॉक प्रमुख राकेश चतुर्वेदी और एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर शिखा चतुर्वेदी भी मौजूद रहेंगी। उक्त जानकारी एसआर इंटरनेशनल एकेडमी के डिप्टी डायरेक्टर मनोज कुमार पांडेय ने दी है। श्री पांडेय ने बताया कि गुड लक और फेयरवेल पार्टी में 10 वी और 12वीं के नौनिहालों को बोर्ड परीक्षा के लिए अतिथियों और उनके जूनियर्स द्वारा शुभकामनाएं भी प्रेषित की जाएंगी। श्री पांडेय ने बताया कि वार्षिकोत्सव समारोह में संस्थान के नौनिहालों द्वारा अलौकिक और अद्भुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक झांकियां प्रस्तुत की जाएंगी। इसके लिए नौनिहालों ने अपनी तैयारियां पूरी कर लिया है। आयोजन को लेकर चल रही तैयारियां भी अंतिम दौर में है। श्री पांडेय ने बताया कि 17 फरवरी को दिन में 10 बजे से आयोजित होने वाले इस ऐतिहासिक समारोह के लिए प्रधानाचार्य दुर्गेश गोस्वामी के निर्देशन में सभी शिक्षक शिक्षिकाएं अपनी जिम्मेदारियों के निर्वहन में जुटी हुई हैं। समारोह के सफल और ऐतिहासिक आयोजन के लिए संस्थान के नौनिहालों ने गुरुवार को आयोजित आखिरी अभ्यास सत्र में भी जम कर पसीना बहाया।
Feb 16 2024, 16:46