नियोजित शिक्षकों की सक्षमता परीक्षा का MLC सच्चिदानंद राय ने किया समर्थन, शिक्षकों और सरकार दोनो को दी यह सलाह
पटना : नियोजित शिक्षकों द्वारा सक्षमता परीक्षा का विरोध किया जा रहा है। इसे लेकर शिक्षक राजधानी पटना में लगातार प्रदर्शन कर रहे है। इसी बीच शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी के बाद अब बिहार विधान परिषद के सदस्य सच्चिदानंद राय ने विरोध कर रहे नियोजित शिक्षकों और सरकार दोनो को बड़ी सलाह दी है।
सच्चिदानंद राय ने कहा कि मैं दोनों पक्ष को कहूंगा, बिहार सरकार को भी बिहार के शिक्षकों को भी कहूंगा, क्योंकि बिहार के बच्चों के भविष्य की सवाल है। कोई आयोग शिक्षक और बच्चों को नहीं पढ़ा सकता। आयोग शिक्षक को पढ़ाकर किसी को योग्य नहीं बना सकता।
सक्षमता परीक्षा के जो खिलाफ है वह बिहार के बच्चों के भविष्य के खिलाफ है। सक्षमता परीक्षा देनी चाहिए। अगर आप सक्षमता परीक्षा पास कर लेते हैं तो आप सम्मान के साथ गुरु बन सकते हैं। अगर सक्षमता परीक्षा नहीं दे रहे हैं तो सरकार से मेरी सुझाव होगी कि ऐसे लोगों को आड़े हाथे ले।
उन्होंने कहा कि सरकार को भी एक सुझाव है कि इतने दिनों से नियोजित बना कर रखे हुए थे।ये लोग इस रोजगार में अपना जीवन खपा दिए तो इनको आप अवसर दीजिए। 3 के बदले पांच अवसर दीजिए कि सक्षमता परीक्षा पास कर ले। इतने प्रयासों के बाद भी पास नहीं करते तो शिक्षक तो नहीं रह सकते हैं।क्योंकि सरकार को वैसे शिक्षक की आवश्यकता नहीं है।बहुत से विभाग और बहुत से पद हैं जिसपर इनको स्थानांतरित किया जा सकता है। उनसे रोजगार ना छीना जाए उनसे नौकरी ना छीनी जाए।
साथ ही शिक्षकों से भी आग्रह होगा कि सक्षमता परीक्षा से भागे नहीं। क्योंकि आप लोग योग्य है अपना योग्यता सिद्ध करें। किसी कारण से आप नहीं कर पाते हैं क्योंकि बहुत दिनों से पढ़ने पढ़ाने की आदत छूट गई है।ऐसी स्थिति में सरकार उनके योग्यता के अनुसार नियोजित करें यह मेरा सुझाव है।
पटना से मनीष प्रसाद
Feb 15 2024, 18:22