आरपी ग्रुप आफ कालेज के माध्यम से सीबीएसई पाठ्यक्रम पर मिलेगी आधुनिक शिक्षा
रमेश दुबे, संत कबीर नगर।महुली क्षेत्र को उच्च शिक्षा और व्यावसायिक शिक्षा से लैस करने के बाद अब आरपी यादव ग्रुप ऑफ कॉलेज ने क्षेत्र के नौनिहालों को सीबीएसई पैटर्न की शिक्षा से लैस करने का बीड़ा उठाया है।
इसके लिए महुली में ही आरपी इंटरनेशनल एकेडमी की स्थापना अंतिम चरण में है। संस्थान आगामी शैक्षणिक सत्र 2024-25 में प्लेवे से लेकर 8वीं तक के नौनिहालों के नामांकन की रूपरेखा तैयार की गई है। उक्त जानकारी आरपी यादव ग्रुप ऑफ कॉलेज के चेयरमैन कृष्णचंद्र यादव 'केसी' ने दी है। श्री यादव ने बताया कि महुली के आसपास के गांवों के अधिकांश बच्चे नजदीक में संस्थान न होने के चलते आधुनिक शिक्षा से वंचित रह जा रहे है थे।
सीबीएसई पैटर्न की शिक्षा के लिए यहां के बच्चों को नाथनगर से लेकर जिला मुख्यालय तक का चक्कर लगाना पड़ता है। मासूम नौनिहालों को सुदूर क्षेत्र में शिक्षा ग्रहण करने के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ती है जिसके चलते बच्चे थकान से ग्रसित हो जाते हैं। श्री यादव ने बताया कि क्षेत्र के नौनिहालों को सीबीएसई पैटर्न पर संस्कार युक्त एवम् गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना ही आरपी इंटरनेशनल एकेडमी का लक्ष्य होगा
। श्री यादव ने बताया कि आगामी शैक्षणिक सत्र से ही संस्थान का संचालन शुरू करा दिया जायेगा। इसके लिए सभी तैयारियां युद्ध स्तर पर की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि बच्चों की बेहतर शिक्षा के लिए प्रशिक्षित एवम् अनुभवी टीचर्स की तैनाती होगी। इसके लिए सुदूर शहरों और राज्यों के शिक्षकों से भी वार्ता अंतिम दौर में है।
श्री यादव ने क्षेत्र के अभिभावकों को बेहतर शिक्षा के प्रति आश्वस्त करते हुए कहा कि पहले सत्र में प्ले वे से लेकर 8वीं तक की कक्षाएं संचालित कराई जाएंगी। जैसे जैसे संस्थान आगे बढ़ेगा उच्च क्लास की कक्षाओं का संचालन सुचारू रूप से शुरू करा दी जायेंगी। उन्होंने कहा कि जल्द ही आरपी इंटरनेशनल एकेडमी का भव्य समारोह के साथ शुभारंभ कर दिया जाएगा।
Feb 15 2024, 18:02