16फरवरी को भारत बंद एवं औद्योगिक हड़ताल करेंगे मजदूर एवं किसान
गोण्डा। सीआईटीयू से सम्बद्ध संगठन रेलवे ठेका मजदूर यूनियन गोण्डा इकाई की बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता साथी दिनेश कुमार तथा संचालन पवन कुमार ने किया।
बैठक को संबोधित करते हुए सीआईटीयू प्रदेश उपाध्यक्ष कॉमरेड कौशलेंद्र पांडेय ने कहा कि आगामी 16 फरवरी को ग्रामीण बंद एवं औद्योगिक आम हड़ताल का अयोजन पूरे हिंदुस्तान में सरकार की जनविरोधी एवं मजदूर किसान विरोधी नीतियां के कारण किया जा रहा है तथा उपश्रमायुक्त देवीपाटन मण्डल मुख्यालय गोण्डा पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा ।
जिसमें मुख्य रूप से 12 घंटे तक काम कराने, भविष्य निधि, बोनस ईएसआई न देने के खिलाफ सहित चारो श्रम संहिताओं को रद्द करने के लिए किया जा रहा है।
जोनल महामंत्री कॉमरेड मोहम्मद खालिद ने कहा कि सभी श्रमिकों को न्यूनतम मजदूरी रूपये 26000/ और पेंशन रूपये 10000/ मिलना चाहिए तथा बिजली महंगी न हो इसलिए बिजली संशोधन विधेयक 2022 को तत्काल वापस लेने की बात कही है। बैठक में स्वामीनाथ, बंटी, बबलू, रामबचन, कमला, शैलकुमारी, राधा देवी, गुड़िया, ननके गौतम, पूनम देवी, चंद्रेश कुमार , राजकुमारी, नीलम, दाया, जगदीश, विनोद आदि शामिल रहे।
Feb 14 2024, 18:25