गाँव में काम न मिलने पर मनरेगा मजदूरों ने ब्लाक पर किया प्रदर्शन
रमेश दूबे, संत कबीर नगर।पौली ब्लाक के लगभग दो दर्जन ग्राम पंचायतों मे काम न मिलने से नाराज मनरेगा मजदूर संघ से जुड़े श्रमिकों ने मंगलवार क़ो पौली ब्लाॅक मुख्यालय पर प्रदर्शन किया।
मजदूरों ने चेतावनी दी कि यदि काम नहीं मिला तो वृहद आंदोलन किया जाएगा। प्रदर्शन कर मजदूरों ने आरोप लगाया कि प्रधान और सचिव उनके साथ सौतेला व्यवहार कर रहे हैं।
बीडीओ ने मजदूरों को समझा-बुझाकर शांत कराया। सचिवों और रोजगार सेवकों को पत्र जारी कर 15 दिन के भीतर अपनी-अपनी ग्राम पंचायतों में कार्य उपलब्ध कराने की बात कही। संगठन के जिलाध्यक्ष महासचिव सलाहुद्दीन खान ने बताया कि विगत चार महीना पहले बीडीओ से काम कि मांग किया था लेकिन किसी मजदूर क़ो काम नहीं मिला जब कि कई ग्राम पंचायतों मे काम चल रहा है उस के बाद भी हम मजदूरो के साथ सौतेला वेवहार किया जा रहा है।
मजदूर रामचन्द्र,रामस्वरुप,राममिलन,कन्तलाल,लालमन,झिनकान,गुड्डी,सुभावती,प्रेमा,सुनीता,इन्द्रावती सहित दर्जनो मजदूर् बीडीओ कार्यालय के सामने जमकर प्रदर्शन किया।
मजदूरों का आरोप था कि काम के लिए अर्जी लगाते लगाते थक चुके हैं। कोई सुनवाई नहीं हो रही है। ब्लाॅक कर्मी गुमराह करके उनकी मांगों को नजरअंदाज कर दे रहे हैं। बीडीओ से अविलंब काम उपलब्ध कराने की मांग किया। इसके बाद बीडीओ ने पत्र जारी करके एक पखवाड़ा में काम उपलब्ध कराने का ब्लाॅक सचिवों को निर्देश दिया।
Feb 14 2024, 16:38