औद्योगिक इकाइयों के प्रशिक्षण के लिए राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण कार्यालय हजारीबाग द्वारा किया गया कार्यशाला का आयोजन
हज़ारीबाग: भारत सरकार के सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण कार्यालय हजारीबाग के द्वारा स्थानीय डीवीसी के सम्मेलन कक्ष में वार्षिक उद्योग सर्वेक्षण 2022-23 के लिए विभिन्न उद्यमों से आए हुए चार्टर्ड एकाउंटेंट, एकाउंटेंट एवं अन्य अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में परियोजना प्रधान सह निदेशक, डीवीसी, श्री संजय कुमार विशेष रूप से उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरुआत सांख्यिकी के जनक डॉ (प्रो०) प्रशांत चंद्र महालनोबिस की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया। तत्पश्चात कार्यालय के वरिष्ठ सांख्यिकीय अधिकारी सह कार्यालय प्रभारी श्री सूरज कुमार के द्वारा सभी प्रशिक्षणार्थियों का स्वागत भाषण के द्वारा स्वागत किया गया एवं वार्षिक उद्योग सर्वेक्षण से संबंधित जानकारी ऑनलाइन मोड में मंत्रालय के पोर्टल में प्रविष्टि करने का तरीका विस्तार से बताया गया। उन्होंने कहा कि एनएसएसओ के द्वारा संग्रहित डाटा के आधार पर ही पूरे देश के विभिन्न भागों हेतु विभिन्न योजनाओं का निर्माण किया जाता है।
उसके बाद एक डॉक्यूमेंट्री वीडियो प्रोजेक्टर के द्वारा प्रदर्शित किया गया। मुख्य अतिथि ने भी अपने परिसर में सभी का स्वागत करते हुए डाटा के ससमय भरे जाने के फायदे से अवगत कराया।
उन्होंने कहा कि पूरे विश्व में एनएसएसओ डाटा इकट्ठा करने वाली सबसे बड़ी संस्थान है। आगे वार्षिक उद्योग सर्वेक्षण से संबंधित अनुसूची को कैसे भरना है, इसकी जानकारी कार्यालय के वरिष्ठ सांख्यिकीय अधिकारी श्री के० वी० शेखर एवं श्री जयदेव कुमार के द्वारा विस्तार से दिया गया। इन्होंने ए एस आई के रिटर्न ऑनलाइन दो तरीके से भरने अर्थात् बैलेंस शीट विधि और डायरेक्ट प्रविष्टि विधि के बारे में ब्लॉक वाइज बताया।
कार्यशाला में भाग लेने वालों में जिंदल स्टील, आर के कोल्ड, राधागोपाल इस्पात, डिवाइन स्टील साईं इलेक्ट्रोकास्टिंग, वत्सल हुंडई, अन्नपूर्णा कोल्ड स्टोरेज,पद्मावती कोल्ड स्टोरेज, एनार इंडस्ट्री, रिश्ता पॉलिमर, सत्यम फीड, भंडारी कोल्ड स्टोरेज, प्रतीक स्टील, जेकेआई इंफ्रास्ट्रक्चर, सनराइज, मेहता फीड, मोहित वेंचर, चंद्रावती राइस, दयाल स्टील, बिहार वुड, श्रेष्ठ स्टील, सोलर एनर्जी आदि के अधिकारी, निदेशक , अकाउंटेंट आदि लोग उपस्थित हुए।
मंच संचालन का कार्य स्वयं कार्यालय प्रभारी श्री सूरज कुमार ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ सांख्यिकीय अधिकारी श्री कुमार विमलेंदु शेखर के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यालय के कनिष्ठ सांख्यिकीय अधिकारी श्री आशीष कुमार कंधवे, श्री जानकी नाथ मिश्र,श्री सतीश गुप्ता, सर्वेक्षण पर्यवेक्षक श्री अनुराग रंजन, सर्वेक्षण प्रगणक श्री बृज किशोर सिंह तथा श्री राहुल रंजन, एमटीएस श्री श्रीकांत खां एवम आदेशपाल जय प्रकाश पासवान ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
Feb 12 2024, 20:30