कुड़मि विकास मोर्च कि हुई बैठक हुंकार रैली को सफल बनाने पर बनी रणनीति
बगोदर / गिरिडीह : -बगोदर प्रखण्ड के अन्तर्गत बेको पुर्व पंचायत के गंधोनिया में कुड़मी विकास मोर्चा बगोदर ईकाई की बैठक पूर्व जिप सदस्य जितेन्द्र सिंह के अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न की गई जबकि बैठक के संचालन रामप्रसाद महतो ने किया। बैठक में 18फरवरी 2024को मोरहाबादी मैदान रांची में आयोजित हुंकार महारैली को सफल बनाने को लेकर रणनीति बनाई गयी । वहीं हुंकार महारैली के माध्यम से दो सूत्री मांग को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है । जिसमें टोटेमिक कुरमी/कुड़ममी को अनुसूचित जनजाति की सूची में शामिल किया जाय साथ हीं कुड़माली भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल किया जाय इन मांगों को लेकर कुडमी जनजाति समाज वर्षो से संघर्ष कर रहा है। परंतु जायज मांगों को भी अभी तक पूरा नहीं हो सका। जिसके कारण हुंकार महारैली के माध्यम से सरकार को चेतावनी दी जाएगी।भारत सरकार और झारखंड सरकार समय रहते मांगों को पूरा नहीं करती है तो चुनाव में करारी हार से जबाब मिलेगा। केद्रीय अध्यक्ष सीतल ओहदार कार्यक्रम को लेकर लगातार दर्जनों गांवों में बैठक कर रहे हैं।बैठक में मुख्य अतिथि के रूप कुवियुमों के जिलाध्यक्ष श्रीं प्रवीण महतो प्रखंड अध्यक्ष कुंजलाल महतो, जितेन्द्र महतो, संजय महतो, उमेश महतो, धनपत महतो , जागेश्वर महतो, दौलत महतो, तुलेश्वर महतो समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।
Feb 11 2024, 17:49