*सूर्या कैंपस में वार्षिकोत्सव में दिखा भारतीय परंपरा , उत्साह और कला का अद्भुत संगम*
रमेश दूबे
संत कबीर नगर जनपद
के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान सूर्या सीनियर सेकेंड्री स्कूल खलीलाबाद का ग्यारहवां वार्षिकोत्सव समारोह बुधवार को संपन्न हुआ। भारतीय संस्कृति और सभ्यता को उकेरती नौनिहालों की शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मौजूद अतिथियों और अभिभावकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। समारोह को संबोधित करते हुए चीफ गेस्ट केंद्रीय विश्वविद्यालय गया के वाइस चांसलर प्रो केएन सिंह ने कहा कि आज की 21वीं सदी आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस की सदी है।
शिक्षक छात्रों को दिशा दिखाने की कोशिश करें न कि पढ़ाने की क्योंकि आज छात्रों की परिभाषा भी बदल गई है। छात्र शिक्षार्थी नही बल्कि लर्नर हैं। टेक्नालॉजी भी बदल गई, अब नई चुनौतियों के साथ शिक्षक उन्हें सिखाने का प्रयास करें। प्रो सिंह ने कहा कि समय के सदुपयोग और परिवार के साथ ही समाज में संवाद का माहौल बनाने को प्रेरित करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि आज की पीढ़ी को शिक्षा के साथ ही जीवन जीने की शैली से भी परिपूर्ण करना होगा।उन्होंने कहा कि आज छात्रों को दिशा देने की जरूरत है। नौकरी हासिल कर लेना और पैसा कमाना ही जीवन में पर्याप्त नहीं है। नाम और पैसा होते हुए भी यदि व्यक्ति सामाजिकता और परिवार से परे हो जाता है तब भी उसका पतन हो सकता है।
इसलिए हर परिस्थिती से निपटने और उससे विचलित न होने की सीख जरूरी है। विशिष्ट अतिथि गोरखपुर विश्वविद्यालय की प्रोफेसर विनीता पाठक ने कहा कि अभिभावक अपने पाल्यों का भाग्य विधाता बनने की जिद छोड़ दें अपना कैरियर चुनने का अवसर खुले मन से दें,बस उन्हें सही मार्गदर्शन और सहयोग देते रहें। उन्होंने कहा कि बच्चों पर अपनी मर्जी थोपने से वे दबाव महसूस करेंगे। जिसका परिणाम होगा कि वे अपनी बात आपके समक्ष रखने में भी संकोच करेंगे।उन्होंने सूर्या इंटरनेशनल स्कूल के छात्र छात्राओं की प्रस्तुति को सराहनीय बताया।
विशिष्ट अतिथि प्रो ओपी पांडेय ने वार्षिकोत्सव पर छात्र छात्राओं की प्रस्तुति को अनुकरणीय बताया। उन्होंने कहा कि छात्रों का परफारमेंस बेहद शानदार रहा।उन्होंने सूर्या संस्थान को रोजगार परक शिक्षा देने का हब बताया। प्रो पांडेय ने कहा कि सूर्या संस्थान सिर्फ बेस्ट परफॉर्मर्स ही नही बल्कि देश के लिए एक संस्कारित नागरिक का भी निर्माण कर रहा है। संस्थान के चेयरमैन डा उदय प्रताप चतुर्वेदी ने आए हुए अतिथियों और अभिभावकों का आभार प्रकट किया।
समारोह में अतिथियों का माल्यार्पण कर उन्हें शाल और बुकें भेंट कर सम्मानित किया गया।प्रबंध निदेशिका सविता चतुर्वेदी ने संस्थान को नित नई ऊंचाईयों पर ले जाने का संकल्प दोहराते हुए अतिथियों के प्रति आभार जताया। प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में विद्यालय की स्थापना से लेकर अबतक के इतिहास को सभी के सामने प्रस्तुत किया।
उन्होंने कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए शिक्षक और शिक्षिकाओं का आभार जताया। छात्र -छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रस्तुति की झड़ी लगा दी। बिहार और असम से लेकर पंजाब और राजस्थान की संस्कृतियों से अपने ऐतिहासिक मंचन से मौजूद लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
संचालन उप प्रधानाचार्य शरद त्रिपाठी ने किया। इससे पहले मुख्य अतिथि प्रो केएन सिंह विशिष्ट अतिथि प्रो ओपी पांडेय, प्रो विनीता पाठक, सूर्या ग्रुप के चेयरमैन डा उदय प्रताप चतुर्वेदी, एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर सविता चतुर्वेदी, एसआर के एमडी राकेश चतुर्वेदी, सूर्या ग्रुप के युवराज अखंड प्रताप चतुर्वेदी, एसआर ग्रुप के युवराज अमरेंद्र चतुर्वेदी, प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से मॉ सरस्वती और संस्थान के संस्थापक स्व पंडित सूर्य नारायण चतुर्वेदी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण करके समारोह का शुभारंभ किया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव, अपना दल व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष पुष्कर चौधरी, सपा के जिला महासचिव नित्यानंद यादव, भाजपा नेता राजीव गुप्ता, रत्नेश मिश्र, अजय मिश्र, प्राचार्य वेद प्रकाश पांडेय,एसआर के असिस्टेंट डायरेक्टर मनोज पांडेय, एसआर के प्रधानाचार्य दुर्गेश गोस्वामी, समाजसेवी दानिश खान, नितिश द्विवेदी, आशुतोष पांडेय, धीरज पांडेय,निहाल चंद्र पांडेय, अंकित पाल, रवींद्र यादव सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
Feb 11 2024, 13:30