/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz *अब मान्यता प्राप्त संगठन बना महिला शिक्षक संघ* Lalitpur1
*अब मान्यता प्राप्त संगठन बना महिला शिक्षक संघ*

ललितपुर- परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा का ज्ञान दे रहीं महिला शिक्षकों की समस्यायें अब प्राथमिकता पर सुनी जायेंगी और समस्याओं का शीघ्र निस्तारण भी कराया जा सकेगा। अब महिला शिक्षक संघ को शासन से मान्यता प्रदान की गयी है। महिला शिक्षक संघ अब प्रभावशाली संगठन होने के साथ-साथ महिलाओं की आवाज को मुखर करेगा। यह बात शनिवार को संबोधित करते हुये महिला शिक्षक संघ की जिलाध्यक्ष आरती सिंह कुशवाहा ने कही।

महिला शिक्षक संघ की जिलाध्यक्ष आरती सिंह कुशवाहा ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष सुलोचना मौर्या के लगातार अथक प्रयासों के चलते बड़ी कामयाबी संगठन को हासिल हुई है। कामयाबी के रूप में महिला शिक्षक संघ को शासन से मान्यता प्राप्त हुयी है। महिला शिक्षक संघ अब महिला सशक्तिकरण का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत करेगा। उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष सुलोचना मौर्या और सभी पदाधिकारियों व सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि महिला शिक्षिकाओं की समस्याओं का अब जिला स्तर पर त्वरित निस्तारण हो सकेगा। आरती सिंह कुशवाहा ने कहा कि एकजुटता ही संगठन की सबसे बड़ी ताकत होती है। इसलिए अब संगठन में अन्य महिला शिक्षकों को बतौर सदस्य के रूप में जोड़कर संगठन का विस्तार किया जायेगा।

महिला शिक्षक संघ को मान्यता प्राप्त होने के बाद जिलाध्यक्ष आरती सिंह कुशवाहा के नेतृत्व में पदाधिकारियों व सदस्यों ने बेसिक शिक्षा अधिकारी हरिकेश यादव से मुख्यालय स्थित उनके कार्यालय में जाकर शिष्टाचार भेंट की। बीएसए को संगठन की ओर से पुष्पगुच्छ भेंट कर मान्यता प्राप्त होने पर मिष्ठान खिलाया गया। मौके पर कुछ महिला शिक्षकों की समस्याओं को भी संगठन की ओर से बीएसए के समक्ष रखा गया, जिसे गंभीरता से लेते हुये बीएसए ने तत्काल समस्याओं का निस्तारण किया। खण्ड शिक्षा अधिकारी तालबेहट व बिरधा की मौजूदगी में महिला शिक्षक संघ की जिलाध्यक्ष आरती सिंह कुशवाहा ने बीएसए को अवगत कराया कि ब्लाक बिरधा के कम्पोजिट विद्यालय यू.पी.एस.पटसेमरा में तैनात सहायक अध्यापिका शशिप्रभा वर्मा का वेतन लम्बे समय से अवरूद्ध चल रहा है, तो वहीं ब्लाक जखौरा के रानीकोडर विद्यालय में तैनात सहायक अध्यापिका रिंकी अग्रवाल का वेतन संबंधी समस्या थी।

इसके अलावा प्राथमिक विद्यालय आलापुर में तैनात सहायक अध्यापिका नेहा बंसल का स्थानान्तरण अंर्तजनपदीय होने पर उनका सात माह से वेतन अवरूद्ध था, यह समस्या भी बीएसए के समक्ष रखी गयी। सभी समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुये बीएसए हरिकेश यादव ने तत्काल अधीनस्थों को निर्देशित कर समस्या निस्तारण के निर्देश दिये। साथ ही बीएसए ने महिला शिक्षक संघ को मान्यता मिलने पर बधाई देते हुये संगठन द्वारा महिला शिक्षकों के हितार्थ किये जा रहे कार्यों को लेकर भूरि-भूरि सराहना की। इस दौरान जिलाध्य्क्ष आरती सिंह कुशवाहा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमलेश राठौर, महामंत्री सुनीता व रितु, मीनाक्षी, बबिता देवी, शशिलता, सीमा सिंह, ममता, रजनी ओझा, बबीता रिछारिया, प्रियंका मिश्रा, ऊषा साहू, रंजना पाठक, सुखदा अग्निहोत्री, गरिमा, शशिप्रभा वर्मा, रिंकी अग्रवाल, नेहा बंसल, प्रीति वर्मा आदि उपस्थित रहीं।

*राजस्व कर्मचारियों की लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे हैं किसान*

ललितपुर- असमान भूमि वितरण आजादी के बाद से ही अधिकांश किसानों की बेहतरी की राह में एक बाधा बना रहा है। जमीन के इस असमान वितरण पर नियंत्रण के लिए कोशिशें भी की गईं। इस संदर्भ में भूमि सुधार कार्यक्रम, हदबंदी का जिक्र हमने सुना है। हदबंदी में वर्तमान में सबसे बड़ी समस्या मिनजुमला नंबरों से है जिनका वटे राजस्व कर्मचारियों की लापरवाही के कारण नहीं हो पाया है, जब किसानों द्वारा हदबंदी के लिए मुकदमा दायर किया जाता है तब अधिकारी यह कहते हुए मुकदमा खारिज कर देते हैं कि यह गाटा संख्या मिनजुमला नंबर है जबकि जिन राजस्व कर्मचारियों द्वारा नक्शा तरमीम नही किया गया उन पर कोई कार्यवाही नहीं होती है।

इस समस्या पर परिचर्चा करते हुए अधिवक्ताओं ने अपने विचार रखें। इस सम्बन्ध में वरिष्ठ अधिवक्ता पूर्व डी.जी.सी. राजस्व गोविंद नारायण सक्सेना कहते हैं कि अगर राजस्व अधिकारी एक समय निर्धारित मिनजुमला नंबरों का नक्शा तरमीम करके बटा नंबर निर्धारित कर दे तब इस समस्या का समाधान संभव है। अधिवक्ता बृजेन्द्र सिंह चौहान कहते हैं कि हदबंदी के मुकदमों को प्रशासन द्वारा लगातार खारिज करना सिर्फ राजस्व कर्मचारियों की लापरवाही पर पर्दा डालना है जबकि इस तरह से सिर्फ दूर दराज से आने वाले किसानों का शोषण हो रहा है जबकि भूमि सुधार के लिए आजादी के पूर्व से अभियान चल रहे हैं।

वरिष्ठ अधिवक्ता हरदयाल सिंह लोधी अधिकारियों के उदासीन रवैया के कारण किसान और आदिवासियों का लगातार शोषण हो रहा है। मिनजुमला नंबरों की जानकारी राजस्व अधिकारियों को रहती है किसान इससे अनभिज्ञ रहता है, लगातार हदबंदी के मुकदमों का खारिज होना अधिकारियों की तानाशाही दिखाता है। वरिष्ठ अधिवक्ता प्रकाशचंद्र लोहिया कहते है कि मिनजुमला नम्बरान के सम्बन्ध मे धारा 116 उ.प्र. राजस्व संहिता एवं धारा 24 उ.प्र. राजस्व संहिता के सम्बन्ध मे राजस्व न्यायालयों मे सर्व सम्मति से दिये गये निर्देशो का पालन नही किया जा रहा है और मनमाने तरीके से सैकड़ों की संख्या में वाद निरस्त कर दिये गये है व किये जा रहे है और कुछ वाद विसंगत तरीके से पड़े हुये है तदानुसार अनुपालन नही कराया जा रहा है जो न्यायिक उदासीनता दिखलाता है।

*राईजिंग सुपर किंग को अथर्व सुपर किंग ने हराया*

ललितपुर। जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में स्व.राजेंद्र जायसवाल की स्मृति में निशी क्रिकेट अकादमी द्वारा अंडर 14 ललितपुर प्रीमियर लीग के तीसरे दिन दो मैच खेले गये। पहला मैच अथर्व सुपर किंग और राइजिंग सुपर स्टार के मध्य व दूसरा मैच हैमर जिम व वीर बुन्देली वॉरियर्स के बीच खेला गया।

पहले मैच में अथर्व सुपर किंग ने राईजिंग सुपर स्टार को 53 रन से हराकर करारी शिकस्त दी। वहीं दूसरे में वीर बुन्देली ने हैमर जिम को 9 विकेट एक तरफा हरा दिया। प्लेयर ऑफ द मैच धारांश जैन व संस्कार चौबे बने। पहले मैच में अथर्व सुपर किंग ने बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 20 ओवर 7 विकेट के नुकसान 175 रन बनाये, जिसमें धारांश जैन ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते 28 बाल में शानदार 52 रना बनाये। शिवम सिंह ने भी बेहतर बल्लेबाजी करते हुये 50 रन जड़े। कार्तिक जोशी 13 बनाकर नॉट आउट रहे।

अग्निवेशपुरी 11 रन रामजी साहू 9, आदित्य यादव 7 रन बनाकर आउट हो गये। अतिरिक्त 331 रन के साथ आंकड़ा 175 रन तक पहुँच गया। वहीं राइजिंग सुपर किंग की ओर से वोलिंग करते हुये अवी मेहता ने 4 ओवर में 40 रन देकर दो विकेट लिये।

अभिनन्दन दीक्षित ने 4 ओवर में 19 रन देकर दो विकेट लिये। पवित्र शर्मा और अविरल त्रिवेदी ने एक -एक विकेट लिये। वहीं एक बल्लेबाज रहा आउट होकर पवेलियन वापिस चला गया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी राइजिंग सुपर स्टार टीम के बल्लेबाज केवल 122 रन बना सके, जिसमें अभिनन्दन दीक्षित ने तेज गति से खेलते हुये 32 गेंदों में 52 रन बनाये। आदर्श राजपूत 17 रन धु्रव चौबे 12 रन दिव्यांश यादव व प्रत्युष सात -सात रन बनाये। अवी मेहता ने 4 रन पवित्र शर्मा एक ही रन बना सके और 23 रन अतिरिक्त मिलाकर 122 रन ही बना सके और  19.5 ओवर में टीम ऑल आउट हो गई। वहीं अथर्व सुपर किंग की ओर से वोलिंग करते हुये।

अक्षित उपाध्याय ने 3 विकेट लिये धारांश जैन 2 विकेट लिये। आदित्य, शिवम व अथर्व ने एक-एक विकेट लिया। शेष दो बल्लेबाज रन आउट करके पवेलियन वापिस भेज दिया। वहीं दूसरे मैच में टॉस जीतकर हैमर जिम ने पहले बल्लेबाजी करते हुये 19.3 ओवर 10 विकेट के नुकसान पर मात्र 81 रन  बना सके। जिसमें बल्लेबाज मोहित रजक ने अपनी टीम की ओर से सर्वाधिक 32 रन बनाये। देव तिवारी ने 12 रन समर व आभास ने 6-6 रन बनाये जीशान ने पांच रन, विनायक पाठक ने एक रन बनाया।

अतिरिक्त 19 जोड़कर मात्र रन तक पहुँच सके। बॉलिंग करते हुये वीर बुन्देली टीम की ओर से संस्कार चौबे ने 3.3 ओवर में 16 रन देकर 5 विकेट झटके। रजनीश और संस्कार सहाय ने दो -दो विकेट लिये द्रोण भटनागर ने एक विकेट लिया। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी वीर बुन्देली वॉरियर्स की टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुये मात्र 7 ओवर 82 रनों लक्ष्य पूरा कर लिया, जिसमें मोनिस ने 39 रन बनाये। दर्शन जैन ने 21 रन संस्कार चौबे 12 रन बनाये और 10 रन अतिरिक्त मिलाकर 82 रन बनाकर मैच जीत लिया।

हैमर जिम की और से वोलिंग करते हुये एक मात्र विकेट विनायक पाठक को मिला। वहीं आयोजन कमेटी में मोहम्मद नसीम, पवन परमार, शत्रुघ्न यादव, रत्नेश दीक्षित, रामप्रताप सिंह, पुष्पेंद्र बुंदेला, पीएस परमार, विजय निरंजन, सोनू राजा, छपरट, अजय राजा, रामेश्वर सेन, धर्मेंद्र गोस्वामी, नेहाल राजपूत, राज कौशिक, दिशांत के अलावा बृजबिहारी मिश्रा, धु्रव बुंदेला, वीरेंद्र, लखन रैकवार आदि मौजूद रहे।

निर्णायक की भूमिका में सौरभ नायक, प्रियंक के अलावा धर्मेंद्र कुमार स्कोरर सिद्धार्थ जैन रहे। वही आंखों देखा हाल मोहन पेंटर ने सुनाया।

*भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर लौटे अमर विश्वकर्मा का हुआ अभूतपूर्व स्वागत*

ललितपुर। जिला पंचायत के जाखलौन वार्ड से सदस्य अमर विश्वकर्मा घुटारी ने प्रदेश कार्यालय लखनऊ पहुंच कर सबसे बड़ी राजनैतिक पार्टी भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है। अमर विश्वकर्मा घुटारी के भाजपा में शामिल होने से जिले में खुशी की लहर दौड़ गयी है। वहीं दूसरी ओर लखनऊ से लौटते हुये झांसी से लेकर ललितपुर तक विभिन्न कस्बों और ग्रामीण अंचलों में अमर विश्वकर्मा घुटारी का भव्यता से स्वागत किया गया।

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के समक्ष प्रदेशीय पदाधिकारियों से भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के बाद ललितपुर आते हुये जिला पंचायत सदस्य अमर विश्वकर्मा घुटारी का सर्वप्रथम झांसी में अभूतपूर्व स्वागत सम्मान किया गया। यहां कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूलमालाओं से लाद दिया।

भाजपाईयों ने मिष्ठान वितरण करते हुये उन्हें पार्टी में शामिल होने पर शुभकामनायें दीं। इसके बाद बबीना विधानसभा क्षेत्र में भी स्वागत करते हुये कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। इसके अलावा तालबेहट, तेरई फाटक, बांसी, लखनपुरा, रोंडा, टोल टैक्स पर सर्वसमाज के लोगों ने जिला पंचायत सदस्य अमर विश्वकर्मा घुटारी का फूलमालाओं से लाद कर स्वागत सम्मान किया।

अभूतपूर्व स्वागत सम्मान से अभिभूत होकर जिला पंचायत सदस्य अमर विश्वकर्मा घुटारी ने कहा कि वह दुनिया के सबसे बड़े राजनैतिक संगठन भारतीय जनता पार्टी में बतौर एक कार्यकर्ता के शामिल हुये हैं। अब पार्टी उन्हें जो भी जिम्मेवारी सौंपेगी, वह उसका पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी से निर्वाह्न करेंगे। उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं का लाभ समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए वह कृत संकल्पित रहेंगे।

तालबेहट पहुंचने पर नगर पंचायत की पूर्व अध्यक्ष मुक्ता सोनी व व्यापार मण्डल के तालबेहट नगर अध्यक्ष विजय किशोर सोनी के अलावा वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने उन्हें फूलमालायें पहनाकर स्वागत किया। उन्होंने पार्टी के शीर्ष नेताओं और जिला स्तर पर पदाधिकारियों को आश्वास्त किया कि वह सदैव पार्टी के हितार्थ कार्य करते हुये संगठन को और मजबूत करने की दिशा में कार्य करेंगे।

इस दौरान विश्वकर्मा समाज बबीना अध्यक्ष सन्तोष विश्वकर्मा, रैकवार समाज अध्यक्ष महेन्द्र रैकवार, कुशवाहा समाज अध्यक्ष विनोद कुशवाहा, सुरेश विश्वकर्मा, प्रेम नारायण विश्वकर्मा अशोक विश्वकर्मा, अरविन्द विश्वकर्मा, शिव कुमार विश्वकर्मा, मनीष विश्वकर्मा, अमन, धु्रव, कन्नू विश्वकर्मा, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष मुक्ता सोनी तालबेहट, विजय किशोर सोनी, अवधेश पारिया पार्षद, समान बग्गन पार्षद, मनीष झा पार्षद, धम्मू खटीक,प्रतिनिधि, दिलीप श्रीवास, महेन्द्र सोनी, अमित नामदेव, विवेक सोनी, आनन्द विश्वकर्मा, विवेक विश्वकर्मा, अवधेश झा, नीरज पटेरिया, पी.एल.विश्वकर्मा, डा.हरिश्चन्द्र झा, देवेन्द्र झा, दिवाकर चौबे, आवेश झा, राम नरेश झा, एड मनोज कुमार झा, आकाश झा, कैलाश झा, हरिराम झा, प्रीतम झा, राजकुमार झा, सर्वोदय झा, रामकिशन विश्वकर्मा, बहादुर, जयराम, भोले, राजू, मुरारी, जिया लाल, बनमाली, गौरी शंकर, जय सिंह, आनन्द विश्वकर्मा, हरिओम झा, मनीराम , रविन्द्र, विकास , मोहित, गजेन्द्र, विवेक विश्वकर्मा, डा.राजकुमार विश्वकर्मा, तेरई खेमचन्द्र राजपूत, शिवराज कुशवाहा समिति अध्यक्ष, अशोक कुमार झा बी.डी.सी., जगभान कुशवाहा, रामकुमार कुशवाहा, तोरण सिंह यादव, पूरन कुशवाहा, गिरिबर राजपूत, कैलाश कुशवाहा, हरनाम कुशवाहा, शिवलाल कुशवाहा, अवधेश राजपूत, रामेश्वर शिवहरे, मुन्नालाल झा, दीपेश झा, अंकित झा, गजराज कुशवाहा, आमजन साहू, दीपक साहू, पुष्पेन्द्र राजा, स्वामी लखनलाल विश्वकर्मा, सतेन्द्र विश्वकर्मा, चन्दन विश्वकर्मा, राजू विश्वकर्मा के अलावा सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल रहे।

*सर्वाइकल कैंसर सम्बंधी लक्षण होने पर उपचार कराकर महिलाएं अपना भविष्य सुरक्षित करें : जिला जज*

ललितपुर। जनपद न्यायाधीश चन्द्रोदय कुमार की अध्यक्षता एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर से सुरक्षा एवं संरक्षा हेतु विधिक साक्षरता व जागरुकता शिविर का आयोजन मा. कल्याणसिंह सभागार में किया गया।

जनपद न्यायाधीश ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिला जज ने कहा कि आज का यह कार्यक्रम महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरुकता हेतु आयोजित किया गया है, आमतौर पर लोग सर्वाइकल के बारे में कम जानते हैं, जिसकी जानकारी प्रत्येक महिला को होना आवश्यक है, यह बीमारी महिलाओं में होती है, जिसका टीका हाल ही में विकसित किया गया है।

उन्होंने बताया कि इस मिशन का उद्देश्य बीमारी को खत्म करना है, जिसके तहत 9 से 14 वर्ष तक की बेटियों का टीकाकरण होना है, जिससे वह अपना भविष्य सुरक्षित कर सकें। कार्यक्रम में संचारी रोगों के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी जा रही है।

इस हेतु शासन द्वारा अभियान चलाकर जागरुकता फैलाने के निर्देश दिये गए है, अभियान के तहत डा.आशु बजाज को नोडल अधिकारी नामित किया गया है, जो स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार कार्य करेंगी और हम इस लड़ाई पर विजय पाकर कामयाब होंगे। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये कि जनपद में सर्वाइकल कैंसर से पीडि़त महिलाओं का डाटा एकत्रित कराकर उपचार सम्बंधी प्रभावी कार्यवाही हेतु प्लानिंग की जाए।

कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डा.आशु बजाज द्वारा सर्वाइकल कैंसर विषय पर प्रेजेन्टेशन दी गई। बताया गया कि सर्वाइकल कैंसर दुनिया भर में महिलाओं में होने वाला सबसे आम स्त्री रोग संबंधी कैंसर है, इनमें से अधिकांश कैंसर एचपीवी के संक्रमण से उत्पन्न होते हैं।

सर्वाइकल कैंसर अपेक्षाकृत युवा आबादी में विकसित होता है। यह कैंसर चिकित्सकीय रूप से चरणबद्ध होता है, और इसके बदले में उपचार की आवश्यकता होती है। इसी क्रम में डिस्ट्रिक्ट पब्लिक हैल्थ स्पेशलिस्ट डा.सौरभ सक्सेना द्वारा संचारी रोगों से बचाव एवं हृदय रोग विशेषज्ञ डा.राजीव गुप्ता द्वारा गैर संचारी रोगों के विषय पर प्रेजेन्टेशन दी गई।

संचारी रोगों के बारे में बताया गया कि संचारी रोगों, जो एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलतेे हैं। इसी कारण इन्हें संचारी रोग कहा जाता है। मुख्य रूप से मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, फाईलेरिया, कालाजार, जे.ई./ए.ई.एस. आदि संचारी रोग हैं। कार्यक्रम में अपर जिला जज/सचिव कुलदीप सिंह, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नरेश कुमार दिवाकर, सीएमओ डा.इम्तियाज अहमद, सी.एम.एस. महिला डा.मीनाक्षी सिंह, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा.आशीष अग्निहोत्री, पीडी डीआरडीए एके सिंह, सहायक निदेशक सूचना सुरजीत सिंह, डा.आशीष चतुर्वेदी, डा.द्रोपदी, डा.दीपाली सहित बड़ी संख्या में आशा, एएनएम, स्वयंसेवी सहायता समूहों की महिलाएं व समस्त विभागों में कार्यरत महिला अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का संचालन बृजमोहन संज्ञा द्वारा किया गया।

*गरीब व असहाय की जमीन पर दबंग ने किया कब्जा*

ललितपुर। तालबेहट तहसील एवं थाना बार अंतर्गत ग्राम गदयाना निवासी राजेंद्र पुत्र ब्रजनंदन यादव ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर कब्जा मुक्त कराने की अपील की। आगे प्रार्थी ने अवगत कराया कि उसकी आराजी संख्या 2876 मि. पर गांव के ही दबंग लोगों द्वारा जबरन ताकत के दम पर कब्जा किये हुये है एवं शेष जमीन पर भी कब्जा करता चला आ रहा है।

पीडि़त द्वारा मना करने पर भी नहीं मान रहा है एवं उसके साथ गाली गलौच करते हुये मारपीट करने पर आमदा हो जाता है। पीडि़त की थाना सहित उच्चाधिकारियों के पास आये दिन झूठी शिकायते करवाता आ रहा है। इस सम्बन्ध में पीडि़त ने पूर्व में भी कई प्रार्थना पत्र दिये गये, लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।

पीडि़त ने बताया की उक्त लोगों द्वारा जमीन पर कब्जा भी कर लिया है और झूठी शिकायतें करके उसे पुलिस द्वारा प्रताडि़त भी किया जा रहा है। जिलाधिकारी से मांग की है कि मौके पर लेखपाल व राजस्व टीम से जांच कराये जाकर उसकी जमीन मुक्त कराई जाए एवं झूठी शिकायतों से बचाया जाए।

*सुपर ओवर में अथर्व सुपर किंग को हराया शिवाय सुपर किंग ने*

ललितपुर। जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में स्व.राजेंद्र जायसवाल की स्मृति में निशी क्रिकेट अकादमी द्वारा अंडर 14 ललितपुर टीवीएस प्रीमियर लीग के दूसरे दिन दो मैच खेले गये। पहला मैच हैमर जिम राइडर्स और पठान वारियर्स के मध्य व दूसरा मैच शिवाय सुपर किंग व अथर्व सुपर किंग के बीच खेला गया।

पहले मैच में पठान वॉरियर्स ने हैमर जिम 75 रन से हराकर करारी शिकस्त दी। वहीं दूसरे मैच काफी रोमांचक रहा अथर्व सुपर किंग ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया तो वहीं  शिवाय सुपर किंग ने पहले बल्लेबाजी करते हुये 16 ओवर में 112 रन पर ऑल आउट  हो गई तो वही लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरे बल्लेबाज भी 14.3ओवर में 112 रन ही बना सके।

जिससे नियमानुसार सुपर ओवर का फैसला हुआ सुपर ओवर में अथर्व सुपर किन के  पहले बल्लेबाजों ने 6 रन बनाये तो जबाब में शिवाय सुपर किंग के बल्लेबाज योगेश पाठक ने 3 बाल में 7 रन बनाकर मैच जीत लिया। प्लेयर ऑफ द मैच योगेश पाठक बने।

आज के मैच मुख्य अतिथि पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सुभाष जायसवाल ने टॉस कराकर मौजूद खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन किया विशिष्ट अतिथि ग्राम प्रधान चौसा जसरथ प्रसाद, धर्मपाल सिंह, शिवाजी राजा, शैलेन्द्र सिंह, हिमांचल पटेल मौजूद रहे। टॉस जीतकर पठान वॉरियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुये 16.5 ओवर 10 विकेट के नुकसान पर 126 रन  बना सकी। दो ओवर 14 रन देकर तीन विकेट लेकर प्रयांशु चौबे प्लेयर ऑफ द मैच बने।

लक्ष्य का पीछा करने उतरे मैदान में हैमर जिम के बल्लेबाज 6.2 ओवर में 49 रन ही बना सके जिससे पठान वॉरियर्स ने 75 रन से मैच जीतकर लीग मैच में बढ़त बना ली है। पठान वॉरियर्स की ओर से बल्लेबाजी करते हुये अंश धु्रव ने 30 रन बनाये। प्रशांत सेन 20 रन, आदित्य यादव 11 रन, योगिराज 7 रन, तनवीर खान 6 अंकुश 5 रन, अंश रजक 4 रन, प्रयांशु चौबे व नैतिक निरंजन एक-एक ही रन बना सके।

वहीं वोलिंग करते हुये हैमर जिम के वॉलर विनायक पाठक और देव तिवारी ने तीन-तीन विकेट लिये मोहित रजक व जीशान और लकी, समर ने एक -एक विकेट लिया। वहीं 126 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरे हैमर जिम के बल्लेबाज देव तिवारी व विनायक पाठक ने 12-12 रन बनाये भावयांश सोनी ने 8 रन बनाये।

जीशान ने 5 रन रोहित रजक ने तीन रन बना सके। लकी और आभास मात्र एक -एक रन ही बना सके। बाकी शेष बल्लेबाज बिना खाता खोले ही पवेलियन वापिस गये। पठान वॉरियर्स की ओर से वोलिंग करते हुये प्रियांशु चौबे ने 2 ओवर में 14 रन देकर तीन विकेट झटके। अंकुश कंजर ओर दीपांशु जांगड़ ने दो -दो विकेट लिये। एक विकेट तनवीर खान ने लिया। वहीं आयोजन कमेटी में मोहम्मद नसीम, पवन परमार, शत्रुघ्न यादव, रत्नेश दीक्षित, राम प्रताप सिंह, संदीप पाठक, पुष्पेंद्र बुंदेला, पीएस परमार, विजय निरंजन, सोनू राजा, छपरट, अजय राजा, रामेश्वर सेन, धर्मेंद्र गोस्वामी, नेहाल राजपूत, राज कौशिक, दिशांत के अलावा बृजबिहारी मिश्रा, धु्रव बुंदेला, वीरेंद्र, लखन रैकवार आदि मौजूद रहे।

निर्णायक की भूमिका में सौरभ नायक, प्रियंक के अलावा धर्मेंद्र कुमार व स्कोरर सिद्धार्थ जैन रहे। वही आंखों देखा हाल मोहन पेंटर ने सुनाया।

*जीजीआईसी में बीएसजी ज्ञान परीक्षा संपन्न*



ललितपुर। भारत स्काउट और गाइड उ.प्र. के प्रादेशिक निर्देशानुसार ललितपुर में बी.एस.जी. ज्ञान परीक्षा गुरूवार को राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज ललितपुर एवं जीजीआईसी तालबेहट केन्द्र पर जिला विद्यालय निरीक्षक ओम प्रकाश तथा जिला कमिशनर स्काउट डा.ओमप्रकाश शस्त्री, जिला कमिश्नर गाइड पूनम मलिक के संयोजकत्व में सम्पन्न हुई।

पर्यवेक्षक के रूप में जिला सचिव जयशंकर प्रसाद द्विवेदी एवं कोषाध्याक्ष रमेश कुमार तिवारी सक्रिय रहे। परीक्षा में स्काउट गाइड के छात्र-छात्रायें परीक्षार्थी के रूप में जीआईसी, पी.एन.इण्टर कॉलेज, वर्णी जैन इण्टर कॉलेज, जीजीआईसी ललितपुर के परीक्षार्थी केन्द्र पर तथा तालबेहट केन्द्र पर राजकीय हाईस्कूल तेरई फाटक, राजकीय इण्टर कॉलेज जखौरा, जीजीआईसी तालबेहट के परीक्षार्थी शामिल रहे।

केन्द्र व्यवस्थापक जीजीआईसी ललितपुर में प्रधानाचार्या पूनम मलिक, जीजीआईसी तालबेहट में अंजना वर्मा की देख-रेख में परीक्षा शान्ति पूर्वक सम्पन्न हुई। ज्ञातव्य हो कि उक्त परीक्षा के श्रेष्ठतम 03 स्काउट व 03 गाइड प्रदेश स्तर पर परीक्षा में प्रति भाग करेंगें, जिन्हें प्रदेश में श्रेष्ठता सूची में आने पर आर्थिक रूप से सम्मानित करते हुए प्रमाण-पत्र, सम्मान-पत्र प्राप्त होगा। इस परीक्षा के दौरान जीजीआईसी ललितपुर में कुल 61 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया, जबकि 12 अनुपस्थित रहे।

वहीं जीजीआईसी तालबेहट में कुल 151 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया, जबकि 27 अनुपस्थित रहे।

*रोजगार मेले में 133 अभ्यर्थियों का हुआ चयन*

ललितपुर। उ.प्र. कौशल विकास मिशन एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजनान्तर्गत आयोजित विकास खण्ड स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन विकास खण्ड तालबेहट के आईटीआई परिसर में किया गया।

जिसका शुभारम्भ मंचासीन अतिथियों द्वारा विश्वकर्माजी के चित्र पर दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण कर किया गया। रोजगार मेले में 12 नियोक्ता/कम्पनी ने नियोजक के रूप में प्रतिभाग किया गया। उक्त रोजगार मेला में 150 अभ्यार्थियों द्वारा प्रतिभाग कर साक्षात्कार में भाग लिया।

जिनमें से 133 अभ्यार्थियों का प्रतिभागी विभिन्न कम्पनियों के द्वारा चयन किया गया। जिसको जनप्रतिनिधियों द्वारा मंच से ही नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। रोजगार मेले में ब्लॉक प्रमुख विजय, नगर पंचायत तालबेहट अध्यक्ष पुनीत सिंह परिहार, भाजपा मण्डल उपाध्यक्ष दिवाकरनाथ चतुर्वेदी, जिला समन्वयक/नोडल प्रधानाचार्य आईटीआई विवेक तिवारी, प्रधानाचार्य आईटीआई तालबेहट रमेश चन्द्र, जिला कौशल प्रबंधक आरिफ खांन, जिला कार्यक्रम प्रबंधक राकेश कुमार गौतम एवं राजकीय आईटीआई तालबेहट के कार्यदेशक, अनुदेशक एवं समस्त स्टाफ व समस्त प्रशिक्षार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

साथ ही 08 फरवरी 2024 को विकास खण्ड परिसर, बार में रोजगार मेला का आयोजन किया जाना है। जिसमें देश व प्रदेश की लगभग 15 से 20 कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है।

जनपद के समस्त प्रशिक्षित प्रशिक्षार्थी (कौशल विकास मिशन के प्रशिक्षित प्रशिक्षार्थी, सेवायोजन कार्यालय में पंजीकृत युवा, आईटीआई उत्तीर्ण, अन्य) उक्त रोजगार मेले में प्रतिभाग कर सुनहरा भविष्य सुनिश्चित कर सकते है।

*व्यापार मण्डल में जिला व नगर कार्यकारिणी का हुआ विस्तार*

ललितपुर। जिला उद्योग व्यापार मंडल की एक मीटिंग संगठन के विस्तार एवं व्यापारियों की समस्याओं को लेकर प्रदेशाध्यक्ष पूर्व राज्यसभा सदस्य बनवारी लाल कंछल के मुख्य अतिथि के रूप में संपन्न हुई।

इस दौरान व्यापारियों ने संगठन में आस्था जताते हुए डा. संजीव कड़की, श्रीकांत कारोलिया ने सदस्यता ली, जिन्हें जिला उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया। इसी क्रम में विजय पहलवान जिला उपाध्यक्ष, जिला मंत्री अभिषेक मुच्छल अब्बू, अजय जैन रस्सी, निखिल जैन, राहुल सिंघई को जिला मंत्री पद पर मनोनीत किया गया।

मनीष जैन मंगू पहलवान को नया नगर संयोजक मनोनीत किया गया। अमित चौधरी, सचिन जैन, पंकज टड्या, आशीष सराफ को नगर मंत्री, संजीव नायक, अनुज जैन को नगर संगठन मंत्री, वीरेंद्र जैन, रविंद्र जैन को नगर सह मंत्री, मनीष जैन को नगर प्रचार मंत्री, युवा जिला उपाध्यक्ष महावीर जैन, प्रियंक सराफ, सौरभ सराफ को जिला युवा मंत्री, अमित लिंकन नगर युवा उपाध्यक्ष, सौरभ जैन, राहुल पटवा नगर युवा मंत्री, प्रियंक मोदी, मनोहर विश्वकर्मा पप्पू नगर युवा संगठन मंत्री, सौरभ जैन, प्रवीण सिंघई को नगर सह मंत्री मनोनीत किया गया।

सभी मनोनीत पदाधिकारी को प्रांतीय पदाधिकारियों ने शॉल व फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान अभिषेक जैन, अजय सोनी, सिद्धेश्वर जमोरया, संभव सिंघई, जितेंद्र जैन, दीपक सिंघई, अनिल जैन, फहीम बेग ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का सम्मान किया।

वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष बॉबी राजा नाराहट, रविंद्र दिवाकर, उदय सराफ, सुबोध गोस्वामी, अनिल चौधरी, विजय जैन, विपिन रोड़ा, विशाल, सुनील सैनी, संजय जैन, सुमित ने नव निर्वाचित जिला एवं नगर के युवा पदाधिकारी को माला एवं साल पहनकर सम्मान किया। इसी क्रम में जिला उद्योग व्यापार मंडल की प्रबल संस्तुति पर प्रदेश अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल ने मंडी व्यापार मंडल अध्यक्ष जयकुमार महोली को प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत किया।

वहीं पार्षद गिरीश पाठक सोनू का सम्मान किया। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि देश में 7 करोड़ व्यापारी प्रतिष्ठान है जिसमें हर प्रतिष्ठान पर एक कर्मचारी को जोड़ा जाए। 14 करोड़ व्यापारियों द्वारा 70 करोड़  व्यापारी परिवारों का भरण पोषण होता है एवं उन्होंने कहा साहूकारी लाइसेंस को मुख्यमंत्री के सामने रखकर पुन: साहूकारी लाइसेंस बहाल किए जाएंगे जिससे छोटे व्यापारी एवं किसानों को मदद मिलेगी।

बैठक में सुरेश बड़ेरा, प्रदीप सतरवांस, अरविंद नेता, अरविंद, संजय जैन, जितेंद्र सोनी, विजय नेता, गोविंद संज्ञा, अवधेश नायक, संजीव खरे, सौरभ जैन, विवेक, नवीन, कमल कुमार, विनय, विपिन जैन, राहुल पंसारी, संचित अग्रवाल, मनोज, रितेश राठौर, अनुज कुमार, सुनील, अभिनव, शैलेन्द्र, विनोद जैन, संजीव खरे, सुनील सिंघई, विभूति भूषण चौरसिया, रितेश कुमार, प्रिंस राजा अविनाश जैन, मक्खन जैन, अरविंद गुप्ता, प्रशांत श्रीवास्तव, संजय जैन, अरविंद जैन, आनंद राजा, धर्मेंद्र रावत आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।