*एबीसी किड्स मोंटेसरी स्कूल में राष्ट्रीय पिज्जा दिवस मनाया गया*
सम्भल। एबीसी किड्स मोंटेसरी स्कूल में राष्ट्रीय पिज्जा दिवस मनाया गया। जिसमें तृतीय चतुर्थ पांचवी कक्षा के बच्चों की अध्यापिकाओं ने बच्चों को पिज्जा बनाना सिखाया उसके उपरात सभी बच्चों ने खुद से ब्रेड पिज्जा बनाना सीखा तथा खाया ।
स्कूल संचालिका संगीता भार्गव जी ने बताया कि हर साल 9 फरवरी को राष्ट्रीय पिज्जा दिवस मनाया जाता है, यह एक प्रिय भोजन है जो दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित और लोकप्रिय व्यंजनों में से एक है । तथा बच्चो को अत्याधिक पसंदीदा होता है। स्कूल में बच्चों द्वारा पिज्जा तैयार किया गया इसमें बच्चों ने पिज्जा बनाने में टमाटर प्याज आॅगेर्नो सॉस ब्रेड बटर आदि का उपयोग किया। बच्चों ने पिज्जा बहुत ही रुचि से बनाया जिसमें बच्चे बहुत ही उत्सुक और खुश दिखे।
उसके उपरांत अध्यापिकाओं को भी पिज्जा बनाकर खिलाया गया। जिससे सारी अध्यापिकाएं भी खुश दिखी।इसके बाद कार्यक्रम का समापन हुआ।पिज्जा कार्यक्रम में दिव्या शालू प्रिया नेहा काजल सिल्की अनुषा इशिता निशा हुमा तृप्ति आदि अध्यापिकाओं का सहयोग रहा।
Feb 10 2024, 16:05