*करोड़ों रुपए से चमकेगी परिषदीय विद्यालयों की सूरत*
अंबेडकर नगर- परिषदीय विद्यालयों को चमाचम करने के लिए कंपोजिट ग्रांट योजना के तहत शासन द्वारा तीन करोड़ चौदह लाख रुपए उपलब्ध कराए गए हैं। बीएसए कार्यालय को उपलब्ध कराई गई इस धनराशि से परिषदीय विद्यालयों के भावनाओं की रंगाई पुताई सफाई टॉयलेट बिजली समेत अन्य व्यवस्थाओं को बेहतर बनाया जायेगा।
योजना के तहत सौ से कम छात्र-छात्राओं वाले विद्यालयों को 25 हजार रुपए,सौ या अधिक संख्या वाले विद्यालय को 50 हजार रुपए की राशि दी जाती है।1571 परिषदीय विद्यालयों के लिए उपलब्ध कराई गई इस धन राशि को बीएसए कार्यालय द्वारा विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के पंजीकरण संख्या के आधार पर प्रबंध समिति के खाते में भेजा जा रहा है।
बेसिक शिक्षा अधिकारी भोलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि सभी प्रधानाध्यापकों को संबंधित राशि से विद्यालयों में जरूरी व्यवस्थाएं करने हेतु निर्देशित किया गया है, साथ ही गुणवत्ता को बेहतर रखने की सख्त ताकीद की गई है।
Feb 10 2024, 15:00