*कड़ी सुरक्षा के बीच होगी एआरओ परीक्षा, तैयारियां मुकम्मल*
अंबेडकर नगर । आगामी 11 फरवरी को होने वाली आरओ और एआरओ की परीक्षा को लेकर जिले में बनाए गए 59 केंद्रों पर 26000 से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा देंगे, शांतिपूर्ण और शुचिता पूर्ण परीक्षा के लिए 59 स्टैटिक और 17 सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाए गए हैं।उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा कराई जाने वाली इस परीक्षा में दो पालियों में पेपर होंगे।
इस संबंध में प्रशासन ने केंद्र व्यवस्थापको को परीक्षा कक्ष में पर्याप्त लाइटिंग,स्वच्छ पेयजल और स्वच्छ वॉशरूम की व्यवस्था को लेकर निर्देश दिए हैं।
वही परीक्षार्थियों के सीटिंग प्लान का डिस्प्ले लगाने और परीक्षा प्रारंभ होने से 10 मिनट पूर्व गेट बंद होने के साथ-साथ सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया गया है की परीक्षा केंद्र के 200 मीटर के दायरे में सभी फोटो स्टेट दुकाने परीक्षा के दिन बंद रहेंगी।साथ ही 100 मीटर की परिधि में धारा 144 कड़ाई से लागू कराई जाएगी।
Feb 10 2024, 14:58