मौलाना तौकीर का भड़काऊ बयान, बोले-'हम पर हमला होगा तो हम जान से मार देंगे'
#bareilly_maulana_tauqeer_raza
उत्तराखंड के हल्द्वानी में अवैध जमीन पर बने मदरसे को ध्वस्त किए जाने के दौरान हिंसा भड़क गई। हल्द्वानी हिंसा को लेकर देश के कुछ इलाकों में एक समुदाय के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किए। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के बरेली में भी विरोध देखने को मिला। यहां इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (IMC) प्रमुख मौलाना तौकीर रजा ने खुलकर हल्द्वानी में पुलिसिया कार्रवाई की खिलाफत की और कहा कि हम बरेली को हल्द्वानी नहीं बनने देंगे।
शुक्रवार को जुमे की नमाज पर जाने से पहले उन्होंने तीखे बयान दिए। मौलाना ने कहा कि हमें मजबूर कर दिया गया है। मुल्क में नफरत का माहौल बनाया हुआ है। उन्होंने कहा कि अगर किसी ने कोई अपराध किया है तो उसे गिरफ्तार किया जाए। अगर कोई अपराधी है तो उसके मकान, मदरसे और मस्जिद पर बुलडोजर क्यों चलाया जा रहा है। मकान, मदरसे और मस्जिद ने कोई अपराध नहीं किया है। इसका हम विरोध करेंगे। उन्होंने कहा कि हम अपनी हिफाजत खुद करेंगे। हमें कानूनी अधिकार है कि अगर कोई हम पर हमलावर हुआ तो उसे जान से मार देंगे।
आइएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि कोर्ट के अधिकारों का हनन हो रहा है। सरकार के दबाव में आकर पुलिस उल्टे सीधे काम कर रही है। मुल्क का माहौल बिगाड़ने का काम कर रही है। तौकीर रजा ने कहा कि पुलिस, बजरंग दल, शिवसेना ये सब मिलकर देश को बर्बाद करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि अब हम इस बेईमानी के खिलाफ रुकने वाले नहीं है। ये आंदोलन बरेली से शुरू कर रहे हैं। इसे देशभर में चलाया जाएगा।
दरअसल, हल्द्वानी के बनभूलपुरा के इंदिरा नगर क्षेत्र में मलिक के बगीचे में बने अवैध मदरसे और नमाज स्थल को नगर निगम की टीम ने जेसीबी मशीन लगाकर ध्वस्त कर दिया।हल्द्वानी की घटना के बाद इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल यानी आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि हमें अपने देश से प्यार है इसलिए हमने अब तक चुप्पी साधे रखी थी। हमारी चुप्पी को कमजोरी नहीं समझा जाना चाहिए। अब पानी सिर से ऊपर हो गया है। लोकतंत्र में अगर हमारी बात नहीं सुनी जाएगी तो ऐसी आजादी हमें नहीं चाहिए। तौकीर रजा ने कहा कि आज देश में ऐसी सरकार शासन कर रही है, जो हमारी आवाज दबा रही है। हल्द्वानी हिंसा पर तौकीर रजा ने कहा कि हमारी आवाज को अब दबाया नहीं जा सकता है। मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि हम किसी बुलडोजर को अब बर्दाश्त नहीं करेंगे।
Feb 09 2024, 19:33