/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz बीडीओ और सीओ ने किया मतदान बूथों का किया निरीक्षण Badsah Shubham
बीडीओ और सीओ ने किया मतदान बूथों का किया निरीक्षण
आगामी चुनाव को प्रशासनिक स्तर से तैयारियां को लेकर गुरुवार को गावां बीड़ीओ महेंद्र रविदास एवं सीओ अविनाश रंजन ने बूथों का जायजा लिया। बताया गया कि प्रखंड के बूथ नंबर1, 2 ,3, 5, 6, 7, 8, 16, 17, और 18 का निरीक्षण किया गया। मिली जानकारी के अनुसार लोकसभा और विधान सभा में वोटिंग परसेंटेज नेशनल वोटिंग परसेंटेज से कम क्यों हुआ उसी को लेकर बूथों का निरीक्षण किया गया। साथ ही पेयजल, विद्युत, शौचालय, आवागमन समेत कई सुविधाओं का जायजा लिया गया।
जामिया इस्लामिया दारुल फलाह लिलबनात पिहरा के होस्टल में छात्रा ने की आत्महत्या
गावां थाना क्षेत्र के पिहरा पंचायत अंतर्गत घघरा कोसमाटीला में संचालित होस्टल जामिया इस्लामिया दारुल फलाह लिलबनात में मंगलवार की रात एक छात्रा ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है। मिली जानकारी के अनुसार कोडरमा जिला के डोमचांच थाना क्षेत्र के जानपुर निवासी मो० हसनैन की पुत्री सलीना प्रवीण पिछले दो वर्षों से जामिया इस्लामिया दारुल फलाह लिलबनात के होस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही थी लेकिन मंगलवार की शाम लगभग साढ़े सात बजे होस्टल के एक कमरे में छात्रा ने फांसी लगा कर जान दे दी। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है किछात्रा ने आत्महत्या क्यों की है। बताया कि घटना के बाद होस्टल के संचालक मुफ़्ती गुलाम रसूल और उनके कुछ सहयोगी ने मिलकर छात्रा के शव को पहुचाने उसके गांव जानपुर ले गए। इधर सूचना पाकर गावां थाना के पुलिस घटना स्थल पर पहुँचे और मामले की छानबीन में जुट गई है। इस दौरान पुलिस ने मो० सज्जाद नाम के एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए अपने साथ ले गयी।
मनरेगा योजना में अधिकारियों के मिली भगत से जेसीबी मशीन से हो रही मनरेगा तालाब की खुदाई
गावां प्रखंड में इन दिनों मनरेगा योजना में दिन दहाड़े जेसीबी मशीन तालाब का निर्माण किया जा रहा है साथ योजना स्थल पर योजना बोर्ड भी नहीं लगाया जा रहा है। ऐसा ही मामला गावां पंचायत में मनरेगा योजना के तहत स्वीकृत तालाब का निर्माण जेसीबी मशीन किया जा रहा है। पांच लाख रुपये लागत से बन रही तलाब में जॉबकार्डधारी मजदूरों को काम नहीं दिया जा रहा।
गावां पंचायत स्थित पुरनकी अहरा के कुरहा में मनरेगा योजना में पांच लाख की राशि से तालाब निर्माण की स्वीकृति मिली थी, जहां पर अधिकारियों और पंचायत के मुखिया के मिली भगत से तीन से चार तालाब का निर्माण जेसीबी मशीन और ट्रैक्टर लगा कर किया जा रहा है। कार्य स्थल पर मजदूर की जगह प्रतिबंधित जेसीबी मशीन से खुदाई हो रही है और मिट्टी की ढुलाई दो ट्रैक्टर लगा कर किया जा रहा था। योजना का बोर्ड भी कार्य स्थल पर नहीं लगाया गया है।
सरकार के गाइड लाइन के अनुसार मनरेगा योजना कार्य को सौ फीसद जॉबकार्ड धारी मजदूरों से कराना है, लेकिन जेसीबी से तालाब की मिट्टी काटी जा रही है।
बताया गया कि इस कार्य में पंचायत सचिव और रोजगार सेवक की मिलीभगत है।
वहीं मनरेगा बीपीओ भिखदेव पासवान को जब मामले को लेकर कॉल किया गया तो उन्होंने मीटिंग में होने की बात कही, जब डेढ़ घंटे के बाद उन्हें जब कॉल किया गया तो वे कॉल नहीं उठाए।
इधर गावां बीडीओ महेंद्र रविदास से जब मनरेगा योजना के तहत निर्माण हो रहे तालाब में जेसीबी मशीन के उपयोग पर कहा कि योजना से संबंधित जानकारी उपलब्ध करा कर दीजिए उसके बाद जांच की जायेगी।
गावां के संजय को बनाया गया झारखंड युवा एकता संगठन के प्रदेश प्रवक्ता
गावां प्रखंड के नीमाडीह निवासी समाजसेवी संजय यादव को झारखंड युवा एकता संगठन के प्रदेश प्रवक्ता बनाया गया है। इसको लेकर संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुनील कुमार वर्मा, नरेश वर्मा, रणधीर मंडल   कमेटी टीम नया बाजार के अध्यक्ष विनोद यादव की अध्यक्षता में दिल्ली के नया बाजार में चुनाव कराया गया। जिसमें उपाध्यक्ष पप्पू यादव और कोषाध्यक्ष 17 वोट से जीत हासिल किया। वहीं समाजसेवी संजय यादव को निर्विरोध प्रदेश प्रवक्ता बनाया गया। इसपर सभी लोग सभी लोग एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई और शुभकामनाएं दिया। नवनिर्वाचित प्रवक्ता संजय यादव ने कहा कि वे मजदूर के हित में हमेशा काम करेंगे।
मौके पर पप्पू यादव, रामविलास यादव आदि उपस्थित थे।
वार्ड सदस्य ने स्कूली बच्चों के बीच स्कूली वस्त्र का किया वितरण
मंगलवार को गांवा थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय गांवा उर्दू में गांवा पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 13 के वार्ड सदस्य रेशमा प्रवीण ने स्कूली बच्चों के बीच गर्म कपड़े और स्कूल ड्रेस  का वितरण किया उक्त संबंध में बताते हुए वार्ड सदस्य रेशमा प्रवीण ने कहा कि सरकार के द्वारा बच्चों को  स्कूली ड्रेस और गर्म कपड़ा आया था जिसे आज हमारे नेतृत्व में वितरण किया जा रहा है मुझे काफी हर्ष हो रहा है कि बच्चों को सरकार के द्वारा विभिन्न तरह की योजनाओं से लाभ पहुंचाया जा रहा है साथ ही उन्होंने सभी अभिभावक को अपील करते हुए कहीं कि सभी अपने बच्चों को  विद्यालय ड्रेस पहनाकर ही भेजे ताकि सभी बच्चे एक सामान्य दिखे और सभी अपने-अपने बच्चों को विद्यालय अवश्य भेजें ताकि उपयुक्त शिक्षा बच्चों को मिल सके। मौके पर सहायक अध्यापक  जसीम उद्दीन विद्यालय प्रधानाचार्य रबीला खातून उपस्थित थे।
भाजपा नेताओं ने किया गांव चलो अभियान कार्यक्रम
गांव चलो अभियान कार्यक्रम गावां प्रखंड के पंचायत गदर के ग्राम मनीमहोडर में कार्यक्रम संयोजक अमरदीप निराला एवं सह संयोजक अशोक साव के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम का अध्यक्षता सुनील राय एवं संचालन ब्रह्मदेव शर्मा ने किया। ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए अमरदीप निराला ने कहा कि नरेन्द्र मोदी के 2047 तक विकसित भारत का संकल्प बिना जनसहभागिता से पूरा नहीं हो सकता है इसलिए सभी नागरिकों को मोदी सरकार के
हर एक नीतियों को मजबूती से साथ देना होगा।  केंद्र सरकार दस वर्षों में काफी जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारा है यही कारण है कि आज पूरे दुनिया में देश मजबूती के साथ उभरा है । साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को वोट देने का अपील किया ।मौके पर मण्डल महामंत्री सहदेव साव,  सुनील राय दामोदर राय, सुरेश राय, शिबू साव , कुहचु राय , कैलाश राय , बाबूलाल राय, कपिलदेव राय, देवंती देवी, शुशीला देवी, बबिता देवी, प्रमिला देवी, शुसमा देवी, तारा देवी, हुलास राय, प्रतिमा देवी, कौशल्या देवी, उषा देवी, दशरथ राय, देवकी राय , बिरेन्द्र राय सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।
विश्वकर्मा समाज की बैठक सम्पन्न ,अपने हक व अधिकार लिए एकजुट होने की अपील
पंचायत भवन गावां में सोमवार को विश्वकर्मा समाज के लोगों ने बैठक कर राँची में 18 फरवरी को आयोजित विश्वकर्मा समाज के सम्मेलन को सफल बनाने का निर्णय लिया ।मौके पर विश्वकर्मा समाज के प्रदेश अध्यक्ष विकास राणा ने अपने हक व अधिकार के लिए समाज के लोगों से एकजुट होने की अपील की ।श्री राणा बताया कि  विश्वकर्मा दिवस यानी 17 सितम्बर को सरकारी छुट्टी घोषित करने ,विश्वकर्मा समाज को अनुसूचित जाति में शामिल करने ,आरा मिल का लाइसेंस देने ,सस्ते दर पर लकड़ी उपलब्ध कराने ,सहित कई मांगों को लेकर राँची में समाज द्वारा 18 फरवरी को विशाल सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया गया है ।इसको सफल बनाने को लेकर पूरे प्रदेश में बैठकें की जा रही हैं ।उन्होंने सम्मेलन में लाखों की संख्या में समाज के लोगों से भाग लेने की अपील की ।कहा कि एकजुट हो कर ही अपने हक व अधिकार को पाया जा सकता है ।मौके पर उप मुखिया पिंकी कुमारी, पूजा विश्वकर्मा, सुधीर प्रशाद शर्मा, मुन्ना राणा, विशाल राणा, बिरजू राणा, सुखदेव राणा, अशोक मिस्त्री, मुकेश राणा, मदन मिस्त्री, शंकर विश्वकर्मा, एव समाज के दर्जनों लोग उपस्थित थे ।
फलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम को लेकर प्रभात फेरी का किया गया आयोजन
गावां प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर बच्चों ने प्रभात फैरी व रैली निकाली। शनिवार को गर्ल्स हाई स्कूल गावां समेत अन्य स्कूलों से प्रभातफेरी के माध्यम से स्कूली बच्चों को यह जागरुकता संदेश दिया कि फाइलेरिया से बचाव की दवा खाएंगे और झारखंड को फाइलेरिया मुक्त बनाएंगे। साथ ही बच्चों ने यह नारा लगाया कि फाइलेरिया का जोखिम क्यों उठाएं, साल में बस एक बार दवा खाएं। इस दौरान यह प्रभात फेरी विद्यालय की प्रधानाध्यापकों व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीयों के नेतृत्व में स्कूल से निकलकर गावां बाजार का भ्रमण करते हुए वापस स्कूल तक पहुंची। इस संबंध में डॉक्टर  कमर ने कहा कि फाइलेरिया उन्मूलन के तहत लोगों को जागरुक करने के लिए यह प्रभात फेरी निकाली गयी। ताकि कार्यक्रम के दौरान सभी इसका दवा खाएं और देवघर को फाइलेरिया मुक्त बनाएं। उन्होंने कहा कि 10 फरवरी को विद्यालय से बच्चों को दवा खिलाकर कार्यक्रम प्रारंभ किया जाएगा।
मौके पर बीपीएम प्रमोद कुमार बरबवाल, बीटीटी राजदा खातून समेत कई उपस्थित थे।
जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों की गई समीक्षा बैठक
शनिवार को गावां प्रखंड सभागार में प्रखंड के जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों की समीक्षा बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता पूर्व एमओ प्रदीप राम ने की।
जिसमें उन्होंने पंचायत वार खाद्यान्न वितरण की समीक्षा करते हुवे खाद्यान्न वितरण में अनियमितता नहीं बरतने को कहा कि शत-प्रतिशत खाद्यान्न का वितरण करने व राशन कार्डधारियों को कम खाद्यान्न नही देने का निर्देश दिया।
दाल वितरण में आ रही शिकायत पर उन्होंने कहा कि एक रुपए प्रति किलो सभी को दाल दें, कहीं से कोई शिकायत नहीं आनी चाहिए।
मौके पर जितेंद्र बरनवाल, डीलर संघ के अध्यक्ष धीरज सिंह, विनोद पांडेय, मदन सिंह, देवान मरांडी, हीरा साव, अरुण कुमार समेत कई उपस्थित थे।
राजस्व कर्मचारी सह अंचल निरक्षक के सेवानिवृत्ति पर विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित
गावां अंचल मुख्यालय में पदस्थापित राजस्व कर्मचारी सह अंचल निरक्षक सुखदेव वर्मा के सेवनिवृति उपरांत अंचल परिसर में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन गांवा बीडीओ महेंद्र रविदास एंव गांवा सीईओ अविनाश रंजन की अध्यक्षता में किया गया । वहीं कार्यक्रम का संचालन अंचल नजरात विकाश कुमार के द्वारा किया गया । आयोजित समारोह को कई वक्ताओं ने संबोधित करते हुए सेवानिवृत राजस्व कर्मचारी के प्रति ईमानदारी पूर्वक किये कार्य, मधुर स्वभाव और कर्तव्य निष्ठा का चर्चा किये । वही कहा कि सेवा में आने वाला का सेवानिवृत होना एक परंपरा है। जिसका हर किसी को पालन करना ही है। आज इनका सभागार से जाना हम सबों के लिए काफी दुखदायी है। सबने उनकी दीर्घायु और स्वस्थ्य जीवन की कामना किया। वहीं कईयों ने कहा कि इस मौके पर इतनी भीड़ उनके स्वभाव और कर्तव्य निष्ठा का एक उपहार है। तत्पश्चात बीडीओ महेंद्र रविदास वा सीईओ अविनाश रंजन ने और ब्लॉक के कर्मी द्वारा सेवानिवृत्त सीआई को माला पहना कर शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किए, वहीं सभी लोगो के द्वारा कई उपहार भेंट स्वरूप दिया गया । इस मौके पर राजस्व कर्मचारी गोपाल रजक, विजय चौधरी, राजेंद्र कुमार, मुकेश कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी प्रदीप राम, मुकेश कुमार, पंकज कुमार, अरविंद कुमार, विवेक कुमार, रविंद्र कुमार, प्रदीप कुमार, रौशन कुमार, समेत कई अन्य लोग उपस्थित थे।