*पुलिस से निराश पीड़ित ने एसपी से की न्याय की अरदास*
![]()
नवाबगंज (गोण्डा)। स्थानीय पुलिस से निराश थाना क्षेत्र के नगवा गांव निवासी युवक ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की अरदास लगाई है। पीड़ित शिवा पुत्र राजेंद्र ने पुलिस अधीक्षक को दिए गए प्रार्थना-पत्र में बताया कि नगवा मोड़ पर उसकी बेकरी की दुकान है जहां से वह आर्डर मिलने पर केक की सप्लाई करता है । कस्बे के ही झिलिया चौराहा स्थित एक डेयरी पर वह लगातार केक की सप्लाई करता रहा जिसका 21500 रूपये डेयरी संचालक के पास बकाया था।
बीते 01 तारीख को जब वह बकाया पैसा मांगने डेयरी पर गया तो डेयरी संचालक विष्नु और लाली निषाद ने 1500 आनलाइन भुगतान किया शेष बकाया 20000 रूपये देने से इंकार कर दिया एवं विवाद करते हुए दुकान से भगा दिया। उसी दिन शाम को करीब 08 बजे विपक्षी अपने 15-20 अन्य सहयोगियों के साथ नगवा मोड़ स्थित मेरी बेकरी की दुकान पर आये और दुकान में तोड़फोड़ करते हुए गल्ले में रखा 9000 रूपये ले लिये विरोध करने पर अपशब्दों का प्रयोग करते हुए लाठी-डंडे से मारे ।जब मैंने 112 पर फोन किया तो विपक्षी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये। पीड़ित का आरोप है कि अगले दिन जब वह थाने पर गया और तहरीर दी तो विपक्षियों के रसूख और नाजायज दबाव के कारण पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।









Feb 08 2024, 16:33
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k