*जालसाजों द्वारा फर्जी फोन काल के माध्यम से किए जा रहे ठगी के प्रयास*
अंबेडकर नगर।सोलर पंप हेतु आवेदन कर चुके किसानों के पास फोन के माध्यम से जालसाजी के प्रयास को लेकर कृषि विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए विभागीय अधिकारियों को ऐसे जालसाजों के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
कृषि विभाग द्वारा बताया गया कि सोलर पंप के लिए आवेदन करने वाले कुछ किसानों के पास विभिन्न नंबरों से फोन किया जा रहा है कि "सोलर पंप का पैसा किस्तों में जमा किया जा सकता है आप हमसे संपर्क करें"।
विभाग ने ऐसी किसी भी फोन कॉल का संज्ञान न लेने की सलाह देते हुए बताया है कि सोलर पंप हेतु कृषको का चयन और टोकन कंफर्म करने की ऑनलाइन व्यवस्था पूरी तरह से पारदर्शी है। इसके बाद मैसेज कृषि विभाग की तरफ से जाता है। निजी नंबर से आए किसी भी कॉल से सावधान रहें।यदि कोई काल आए तो विभाग को सूचना दें।
Feb 08 2024, 16:31