*मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत आयोजित कार्यक्रम में वैवाहिक बंधन में बंधे युगल*
सम्भल । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की बच्चियों की शादी के लिए शुरू की गई मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत जनपद संभल की चंदौसी तहसील क्षेत्र में स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में आज मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर जनपद की जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ अनामिका सिंह यादव व जनपद के जिलाधिकारी मनीष बंसल उपस्थित रहे।
इस अवसर पर मीडिया से वार्ता करते हुए जिलाधिकारी मनीष बंसल ने बताया कि चंदौसी तहसील क्षेत्र में स्थित सभी विकास खंडों,नगर पालिका परिषद व नगर पंचायतों के पात्रों के लिए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें लाभार्थियों के खाते में 35 हजार रुपये का लाभ दिया जाएगा वही जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ अनामिका सिंह यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री जी का सपना है कि पंक्ति के अंतिम व्यक्ति का उद्धार हो चाहे योजना कोई भी हो।
Feb 08 2024, 11:00